Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3671

अवैध बिजली कनेक्शन ने ली किसान की जान

$
0
0

गाँव के सरपंच ने अवैध कनेक्शनधारीयो पर की कार्यवाही की मांग
चिचोली  ( आनंद राठौर) शुक्रवार को नगर के समीप खेत मे गेहुं की फसल मे पानी दे रहे किसान की करेन्ट की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई ! प्राप्त जानकारी अनुसार नगर से लगे मालीपुरा निवासी धमेन्द्र पिता छन्नू नवडे उम्र 40 वर्ष अपने मालिक के खेत मे लगे गेहूं की फसल मे पानी ओल रहा था ! खेत के पीछे बनी कालोनी मे कुछ लोगो द्वारा अपने घरो के लिए विधुत लाईन से चोरी छिपे अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन खेत के से लगा रखे थे ! खेत मे बिजली के अवैध कनेक्शन तार टूट कर गिर जाने से किसान करेन्ट की चपेट मे आ गया ! जिससे घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गई । मृतक के भाई जितेन्द्र ने घटना की सूचना थाना पुलिस को देकर गाँव के सरपंच मुकेश कुमरे के साथ थाने पहुचकर अवैध रुप से बिजली चोरी कर रहे लोगों पर कार्य वाही करने की मांग की है ! उक्त घटना के बाद थाना प्रभारी प्रविण कुमरे एएसआई शंकरसिहं मीणा जीएस बिललौरे ने मौका मुआयना कर जाँच प्रारम्भ कर दी है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3671

Latest Images

Trending Articles



Latest Images