बैतूल ( ख़बरम डॉट कॉम) दूसरों के किये प्रयासों पर श्रेय लेने का चलन बैतूल में बढ़ रहा है। यहां योजनाएं कोई लाता है और विज्ञप्तिवीर कोई दूसरा ही वाहवाही लूटने जारी कर देता है। अब इसे ही लीजिये भारत सरकार की एक योजना का आगामी 9 दिसम्बर को मुलताई में शुभारम्भ होना है। जिसके लिए प्रयास रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष हेमन्त विजयरॉव देशमुख कर रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपना ठप्पा ठोंक दिया है। हद तो तब हो गयी जब इसके अखबारों में छपे विज्ञापन की कटिंग पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भवानी गवांडे का फोटो लगाकर प्रचारित किया जा रहा है ।तो वही एक दूसरे विज्ञापन में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के तौर पर निवेदक बन गयी है।
दरअसल फुटवियर डिजायन एन्ड डेवलमेंट इंस्टिट्यूट वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुलताई में 9 दिसम्बर को शुभारम्भ होना है।6 सप्ताह के इस निशुल्क प्रशिक्षण में 18 से 35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। पंचायती राज संचालन केंद्र में यह प्रशिक्षण होगा। जिसके लिए रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष लंबे समय से प्रयासरत रहे है। पिछले दिनों ख़बरम डॉट कॉम से चर्चा में उन्होंने इस पर विस्तृत चर्चा की थी। उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की थी कि वे कोई योजना लाते है और विज्ञप्तिवीर यहां योजना खुद की बताकर प्रचारित कर देते है।
↧
हद हो गयी ?भारत सरकार की योजना पर युवा मोर्चा का ठप्पा
↧