Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

विधवा को छेड़ा, विरोध किया तो गला रेता, जहर खाकर खुद भी दे दी जान

$
0
0
मुलताई। विजय सावरकर ,चिंटू खन्ना   
 साईंखेड़ा थाना इलाके में एक विधवा महिला पर जानलेवा हमला करने के बाद अधेड़ ने जहर खाकर जान दे दी। घटना गांव पिसाटा की है। बताया जा रहा है कि अधेड़ ने महिला को दुष्कर्म की धमकी दी थी जिसके बाद हुए विवाद में अधेड़ हरि पठेकर ने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओ से हमला कर दिया। महिला की मौत की आशंका के चलते कुछ देर बाद उसने भी जहर खाकर जान दे दी। महिला को गंभीर हालत में भोपाल भेजा गया है।
पुलिस इसे रुपयो के लेनदेन का मामला बता रही है जबकि परिजन इसे छेड़छाड़ बता रहे है। जानकारी के मुताबिक
साईखेड़ा थाना के ग्राम पिसाटा में एक विधवा महिला ने बटाईदार को खेत की बटाई को लेकर रुपए देने से मना किया तो व्यक्ति हरि ने उस को धमकी दी की रुपए नहीं मिले तो दुष्कर्म करूंगा। विधवा के विरोाध करने पर उसने महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। इस घटना में महिला घायल हो गई। सूचना पर साईखेड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया। ग्राम पिसाटा निवासी बेबी बाई लोखंडे ने बताया कि उसकी पुाी बेटी कुसुम के पति पंढरी का निधन होने से दस साल से कुसुम उसके पास रह रही है। बेबी बाई ने अपना खेत ग्राम के हरी फाटे को बटाई पर दिया है। रविवार दोपहर में बटाईदार हरी उसके घर पहुंचा और  कुसुम से खेत में किसी काम के लिए लगे रुपए मांगे कुसुम ने कहा कि रुपयों का लेनदेन का हिसाब मां के पास है। मां से ही रुपए मांगना तो हरी ने कुसुम को अकेला देख दुष्कर्म करने की धमकी दी। कुसुम ने इस बात का विरोध किया तो हरी ने विवाद कर कुसुम बाई पर चाकू से वार कर दिए। कुसुम के चिखने की आवाज पर पड़ोसी पहुंचे तो हरी चाकू से वार कर भाग गया था। पड़ोसियों ने साईखेड़ा थाने में सूचना दी। सूचना पर पिसाटा पहुंची पुलिस ने हमले से घायल कुसुम को सरकारी अस्पताल लाया। जहां डॉ. अमित नागवंशी ने उपचार करने के बाद कुसुम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहा से उसे भोपाल भेज दिया गया है।हमले में कुसुम के सिर, हाथ, पैर और जांघ पर एक दर्जन घाव है।जबकि उसका गला रेत दिया गया था। एसपी साकेत पांडे मौके के लिए रवाना हुए है। उनहोने ख़बरम से चर्चा में इसे रूप यो का लेनदेन बताया है।

बारातियों से भरा आयशर ट्रक पलटा 50 घायल 10 गंभीर

$
0
0

मुलताई। विजय सावरकर,चिंटू खन्ना

प्रभात पटट्न विकासखण्ड में बारातियों से भरा आयशर ट्रक पलट गया। जिसमें सवार सभी 50 बाराती घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोमगढ़ से चारघाटी के लिए आयशर ट्रक में बारात भरी थी। ट्रक जैसे ही सोमगढ़ घाट चढ़ने लगा इस दौरान ट्रक पलट गया। जिससे उसमे सवार बाराती घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही 108 एम्बुलेंस के ईएमटी दुर्गेश पवार पायलेट देवेंद्र पठाडे को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। ईएमटी दुर्गेश ने बताया कि घयलों को प्रभात पटट्न सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जंहा घायलो को प्राथमिक उपचार किया गया। वंही गंभीर रूप से घयलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

एटीएम खाली,स्वेप मशीने बंद ,कैसे करे खरीददारी

$
0
0

एटीएम में कैश नही,कार्ड भी नही हो रहे स्वेप

दुकानदारों को रोज लाखो का नुकसान
ग्राहक लौट रहे खाली हाथ
शादी के सीजन में कैश की समस्या ने किया परेशान

बैतूल ( इरशाद हिंदुस्तानी) —पीएम मोदी के कैशलेश के सपने धरातल पर कितने बौने साबित हो रहे है। इसकी हकीकत बैतूल में देखी जा सकती है।  इन दिनों अधिकांश बैंक और उनके एटीएम कैश की समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में एक परेशानी और आकर खड़ी हो गयी है। बैतूल में दुकानदारों को दी गयी इलेक्ट्रॉनिक स्वेप मशीने ठप्प पड़ी हुई है और इससे ग्राहक तो ग्राहक दुकानदार तक परेशान है। हालात यह है कि मशीनों के न चलने से इस शादी वाले सीजन में दुकानदारों को रोज लाखो रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहाँ एसबीआई ने ढाई सौ से ज्यादा तो वही अन्य बैंको ने व्यपारियो को कैशलेश योजना को बढ़ावा देने स्वेप मशीने दी हुई है।ताकि उपभोक्ता अपने एटीएम कार्ड के जरिये सीधे दुकानों से खरीदे कर ले। लेकिन कई मशीनों से पैसा ही नही स्वेप हो पा रहा है। इससे ग्राहक को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है तो वही दुकानदार के दरवाजे पर आई लक्ष्मी लौट रही है।

दरअसल। यहाँ एसबीआई ने दुकानदारों को ग्राहकों से भुगतान लेने वर्ल्डलाइन कंपनी की स्वेप मशीने 451 रुपये प्रतिमाह के किराए पर दी हुई है। लेकिन यह मशीने तय सीमा का भी भुगतान स्वेप नही कर पा रही है। हालात यह है कि 59 हजार की तय सीमा की मशीनों से कभी 5 तो कभी मात्र दस हजार का स्वेप हो पा रहा है ऐसे में दुकानदारों का ग्राहक लौट रहा है। कंपनी इसकी जिम्मेदारी मशीन कंपनी पर डाल रही है। और बैंक कई बहाने बना रहे है। जबकि ग्राहक इसलिए परेशान है क्योंकि न तो एटीएम में पैसा है और न कार्ड स्वेप हो रहा है।कोठीबाजार में प्रमुख कपड़ा रेडीमेड व्यवसायी और वेश भूषा रेडीमेड के संचालक श्री नितेश मिश्रा गुन्ना के मुताबिक उनको दी हुई वर्ल्डलाइन कंपनी की इंजेनिको कंपनी की वायरलेस स्वेप मशीन बीते डेढ़ माह से काम नही कर रही है।बैंक ने उन्हें पचास हजार की सीमा दी है लेकिन 5 हजार का भी स्वेप ढंग से नही हो रहा है। यही हाल आहूजा बूट हाउस का भी है। दोनों दुकानदारों ने बताया कि कई शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या हल नही हो रही है। बैंक न तो लिमिट बढ़ा रहे है और न ही मशीनी समस्या दूर हो रही है।
इनका कहना है
हमारे पास कोई शिकायत नही है। मशीने बहुत सी समस्याओ की वजह से काम नही कर सकती है।यह मौके पर जाकर या दुकानदार के साथ बैठकर ही सुलझ सकती है।
 संजीव नेमा मुख्य चैनल
 प्रबंधक  एसबीआई
 
 

व्यंग–सियासत में प्रसवकाल, नए जिला अध्यक्ष के अवतरण का बेसब्री से इंतजार

$
0
0

बैतूल। लगभग पांच साल से ज्यादा का अरसा हो गया, जिले में देश के सब से पुराने दल के आंगन में किलकारी नही गूंजी पर अब कहा जा रहा है कि प्रसव काल चल रहा है और जो पीढ़ा दिखाई जा रही है उसमें कभी भी खुशी की बधाई सुनने को मिल सकती है। वैसे इस प्रसव में फिलहाल जो अड़चन बताई जा रही है वह यह है कि पिताजी के अवतरण में ही पेंच फंसा हुआ है,सीधी भाषा मे इसे समझे तो प्रदेश अध्यक्ष की उहापोह में भी जिला अध्यक्ष का मसला अटका हुआ है। खैर नए जिला अध्यक्ष की घोषणा के इंतजार में प्रसव काल की 9 माह की अवधि को भी पार कर चुके पुरातन दल के वीर इस मसले पर अब आपस मे किस तरह से मामले को प्रसव से जोड़कर चुहलबाजी करते है यह तो लेख की शुरुआत के पैरे से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। अब इसी चुहलबाजी की शैली में ही हम आगे बढ़ते है और इस कथा का वाचन जारी रखते है। इसमें अब अवतरण तो एक ही जगह होगा तो बाकी की उम्मीद का क्या होगा? इस सवाल का जबाब यह आया कि होना क्या है गर्भपात हो जाएगा। लो साहब करो लो बात,यह भी होता है, चुहलबाजी का मसला तो और भी आगे जाता है और चुहलबाज तो ये भी कहते है कि कुछ को तो टिविन्स के लक्षण नजर आ रहे है। वही लक्षण के आधार पर ये भी कहते है कि कुछ में जरा भी उम्मीद दिखाई नही फे रही पर वे अपनी इज्जत बचाने के लिए उम्मीद का ड्रामा कर रहे ,बाकी है कही कुछ नही। इस चुहलबाजी की कथा के कई पैरे है जो व्यंग की तमाम सम्भावनो को जन्म देते है औऱ इस पुरानी पार्टी की आंतरिक पीड़ा को भी चुहलबाजी के रूप में जाहिर करते है। अब देखना यह है कि पिताजी का अवतरण पहले होता है या बच्चे का,वैसे प्रसवकाल तो गांधारी के प्रसवकाल से ज्यादा हो चुका। वैसे बताया जा रहा कि प्रसूताएं राजधानी के योग्य डॉक्टरों से नियमित चेकअप तो करा रही है साथ ही लोकल दाई से भी परामर्श भी ले रही है। अब कहा जाता है कि हिम्मते मरदा, मदद ए खुदा। इसलिए सिमटते जा रहें इस दल में प्रसव पीड़ा जैसा दर्द झेल रहे बंदों की हिम्मत को भी दाद देनी पडेगी। अब इन शूरवीरों के नाम मत पूछना क्योकि नाम मे क्या रखा है। फिर जिसकी उम्मीद पूरी हो गई वो तो हमे भला कहेगा नही पर जिनका गर्भपात होगा वो जरूर ज़माने भर का बुरा कहंगे।

उत्कृष्ट सेवा के लिए आरपीएफ आरक्षक सम्मानित

$
0
0

दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।मध्य रेल मंडल कार्यालय नागपुर में आयोजित 63 वा बीते दिनों रेल सप्ताह 2018 के एक पुरुस्कार समारोह में आमला आर पी एफ के आरक्षक उमेश यादव और प्रभाष धुर्वे को नागपुर मंडल प्रबंधक ब्रजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र औऱ नगत राशि से सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से आरपीएफ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा भी उपस्थित थे।

राहुल से मिली सीमा,

$
0
0

दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला:-जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सीमा अतुलकर ने बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित संविधान बचाव रैली में श्रीमति अतुलकर ने बैतूल की महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया गया।इस दौरान श्रीमति अतुलकर ने प्रदेश में दलित और किसानों पर हो रहे अत्याचारों की बात कही है।

बेटी है कुदरत का उपहार ,जीने का दो इसको अधिकार

$
0
0

रैली के माध्यम से नारी सुरक्षा को लेकर दिया सन्देश
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला:-इन दिनों महिलाओं और नाबालिगो के साथ हो रहे दुराचार के घटनाओं के विरोध में संयुक्त छात्र संघ के तत्वावधान में जनसेवा कल्याण समिति और युवा मैत्रीय समिति ने नगर में नारी सुरक्षा एवं जागरूकता रैली निकाली
नगर के स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली के माध्यम से नारी सुरक्षा व जागरूकता से सन्देश दिया गया कि ,बेटी है कुदरत का उपहार ,जीने का दो इसको अधिकार ,नारी का करो सम्मान ,तभी बनेगा देश महान नारे लगाते हुए रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकली।वही रैली के बाद राष्ट्रीयगान गाकर और कैंडल जलाकर रैली का समापन किया गया।

जितेंद्र की कंपनी ने शुरू किया फोरलेन का काम,जल्दी राहत नही,

$
0
0

मनोज मिश्रा/सचिन शुक्ला

शाहपुर-भारत भारती से इटारसी के बीच बनने वाले फोरलेन मार्ग का वर्कआडर मिलते ही गुना की जितेन्द्र सिंग ग्रुप कंपनी ने फोरलेन निर्माण कार्य शुरू कर दिया हैं भारत भारती से इटारसी तक 73 किलोमीटर सड़क निर्माण मे निर्माण कंपनी द्वारा पाढ़र के साकादेही से उडदन ग्राम के बीच अर्थवर्क कार्य किया जा रहा हैं एन एच आई अधिकारी श्री शर्मा ने बताया की लगभग 700 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरलेन निमार्ण मे कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया जा रहा हैं कंपनी को तीन वर्षों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने के आदेश जारी किये गये हैं फोरलेन सड़क निमार्ण मे आने वाले पेड़ों को काटने के लिये कंपनी द्वारा चिन्हित किया जा रहा हैं श्री शर्मा ने बताया की कंपनी द्वारा सर्वे के कार्य के साथ निमार्ण कार्य शुरू करने से कार्य मे प्रगति आ रही हैं


हर हर मोदी,घर घर मोदी,शिवराज का जुमला, बनेगा हकीकत

$
0
0
अब घर के दरवाजे और रसोई में लगेगी मोदी, शिवराज की फोटो लगी टाइल्स
कांग्रेसी आग बबूला,आरोप भगवान बन गए दोनों
बैतूल(इरशाद हिंदुस्तानी) :– कभी भाजपा ने  हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा उछाला था। इसे चुनावी और राजनैतिक जुमला भी बनाया गया लेकिन अब इस जुमले को हकीकत में ढालते हुए पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह को घर घर पहुचाने की सरकारी तौर पर शुरुआत कर दी गयी है ।जी हां ।बहुत जल्द पीएम और सीएम लोगो के घरों में दरवाजे से लेकर चूल्हा चौका तक नजर आएंगे।
बैतूल शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 में चयनित 761 हितग्राहियो के मकानों में नगरीय प्रशासन के आदेश के बाद हर घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो युक्त टाइल्स लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है । योजना के तहत हर घर मे एक टाइल्स द्वार पर ओर दूसरी टाइल्स किचन में लगाई जाना है ।प्रधानमंत्री आवास में लगने वाली यह टाइल्स नगरीय निकाय के खर्च से लगाई जाने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग ने हाल ही में जारी किये है जिसके बाद नगरपालिका बेतूल इसके टेंडर काल कर रही है । पीएम और सीएम को घर घर पहुचाने की इस कवायद से कांग्रेसी आग बबूला है।उनका कहना है कि दरवाजे पर स्वास्तिक और रसोई में भगवान की प्रतिमाएं फ़ोटो हटाकर मोदी शिवराज भगवान बन बैठे है। ये मौलिक अधिकार है कि ब्यक्ति घर पर क्या लगाए और क्या नही। जबकि भाजपाई इसे अच्छी पहल करार दे रहे है।कांग्रेस जिला अध्यक्ष समीर खान का आरोप है कि प्रदेश सरकार सरकारी धन का अपने प्रचार पर दुरुपयोग कर रही है।उन्होंने कहा कि लोग दरवाजे पर स्वास्तिक और रसोई में भगवान के फोटो लगाते सरकार मोदी और शिवराज का फोटो लगवाकर उन्हें भगवान बनाने पर तुली है।यह लोगो के मौलिक अधिकारों का हनन है।

पानी मांगा तो सचिव बोला किसी के बाप का नौकर नही,

$
0
0

*रोड का काम जब तक चालू रहेगा तब तक रहना होगा प्यासा सचिव का बेतुका बयान*
—————————————————
भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी) जनपद पंचायत भैंसदेही की ग्राम पंचायत चिचोलीढाना के बिजली विभाग के बाजू वाले वार्ड में लगभग 10 दिनों से लोग पानी पानी को मोहताज हो गए हैं स्थिति यह हो गई है कि क्षेत्र वासियों को लगभग 2 किलोमीटर दूर से कुऐं से पानी लाना पड़ रहा है ना सरपंच ध्यान दे रहा है ना सचिव क्षेत्र वासियों का कहना है कि सचिव को जब भी पानी की समस्या के बारे में बताओ तो वह कहता है कि जब तक रोड का काम चलेगा तब तक रहना पड़ेगा प्यासा सचिव के बेतुके बयान से क्षेत्रवासियों में रोष व्यक्त है हमने सचिव गंगाराम नागले से बात की तो उसने कहा रोड का काम चालू है उसके कारण सभी पाइपलाइन उखड़ी है लोगो ने सचीव को उसकी जिम्मेदारी बताई तो उसने कहा मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम की पानी की समस्या का निराकरण करें

उद्योग बचाने सारनी में 1 मई से भूख हड़ताल करेगी नगर बचाओ समिति

$
0
0
सारनी-(ख़बरम डॉट कॉम)  उद्योग बचाओ नगर बचाओ समिति सारनी अपनी पिछली बैठक में निर्णय लिया कि शासन व प्रशासन की ओर से शहर के अंदर आश्वासन देने के बाद भी पावर हाउस में दो यूनिटों का निर्माण शुरू नहीं हुआ वैसे ही तीन कोयला खदान खोलने के  संबंध में एक खदान का करीब 3 वर्ष पहले अधिकारियों ने जाकर उस खदान का उद्घाटन भी किया । लेकिन कोई खदान नहीं  खुली उसी प्रकार से सुखाढाना और पांडरा में दुनियाभर का प्रचार होने के बाद भी कोई भी उद्योगपति कारखाना खोलने आज तक नहीं आया साथ ही सारनी तहसील का दजा इसी महीने मिल गया निर्णयानुसार  सप्ताह में 2 दिन सारनी नगर पालिका में नहीं बैठे रहे हैं। इस तमाम असमंजस को लेकर पिछले दिनों समिति द्वारा मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 1 मई 2018 से जय स्तंभ चौक सारनी के पास भूख हड़ताल शुरू की जाएगी । इसके संबंध में देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को दूसरे ही दिन पोस्ट ऑफिस के जरिए पत्र भेज दिया गया। आमला सारनी विधानसभा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने कोयला मंत्री एवम मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जिसके बाद क्षेत्र में उद्योग खुलवाने में असमर्थ  रही व  गुहार लगाने के बाद भी कामयाबी नही मिली इसलिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जगाने के लिए भूख हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है वही समिति द्वारा आज शाम 5 बजे शॉपिंग सेंटर सारनी में स्थित पांडेय जी के निवास स्थान पर बैठक रखी गई है जिसमें समिति ने अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का कहां है।

थाने में हुई तकरार ,कांग्रेस नेता और एएसआई के बीच जमकर चले शब्दबाण

$
0
0

विजय साव रकर/चिंटु खन्ना मुलताई। आप रुपए लेकर आरोपियों को बचा रहे हो, आप की लापरवाही की वजह से जेसीबी मशीन जलने की घटना हुई है और अब आरोपियों को गिरफतार भी नहीं किया जा रहा है। यह आरोप कांग्रेस नेता बबलू स ाहू ने एएसआई बीएस पटेल पर लगाया।
शुक्रवार को बीते दिनों ग्राम कामथ में दो पक्षों के विवाद में जेसीबी मशीन और उसके चालक पर पेट्रोल डालकर जलाने की घटना के मामले में शामिल आरोपियों को तकाल गिरतार करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता बबलू साहू पीडि़त पक्ष के साथ पुलिस थाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी एएसआई पटेल से जमकर बहस हुई। घटना मे घायल बबलू नागले निवासी पाबल अपनी मां नान्ही बाई और पत्नी यमुना बाई के साथ और जेसीबी मालिक उमेश साहू भी पुलिस थाना पहुंचा था। इन लोगों ने थाना प्रभारी को संबोधित ज्ञापन थाने मौजूद एएसआई श्री पटेल को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री पटेल और बबलू साहू की इस मामले को लेकर जमकर बहस हुई। ज्ञापन में बताया 5 मार्च को कामथ में तोताराम साहू, राजू साहू, गुड्डू साहू, बाल्या साहू ने जेसीबी मशीन और चालक बबलू नागले को जिंदा जला दिया था। बबलू नागले गंभीर रूप से झुलस गया था। पुलिस ने इस प्रकरण में चारों आरोपियों के खिलाफ जान लेवा हमला करने सहित एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। लेकिन उसके बावजूद आरोपियों की गिरतारी नहीं हुई है। इस प्रकरण में पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। घटना से पीडि़त मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं। बबलू नागले, उमेश साहू के साथ आए अय परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। एएसआई पटेल ने कहा कि आरोपियों को बचाने के आरोप निरााार है। पुलिस आरोपियों को गिरतार करने का पूरा प्रयास कर रही है।

दफ़्तर में चैन की नींद ले रहे थे ईई, नेताजी पहुचे तब नही जागे, घंटी भी नही उड़ा सकी नींद

$
0
0

विजय सावरकर /चिंटु खन्ना मुलताई। सरकार जहां सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपे गए दायिव का जिम्मेदारी से निर्वहन करने के लिए भारी भरकम वेतन दे रही है। वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय समय में अपने कक्ष में बैठकर  चैन की नींद ले रहे हैं।
ऐसा ही मामला शुक्रवार को आरईएस के संभागीय कार्यलय में सामने आया। शुक्रवार दोपहर में जिला पंचायत सदस्य हरीराम नागले आरईएस संभाग के कार्यालय में कार्यपालन यंत्री केएस मालवीय से निर्माण की कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे तो कार्यपालन यंत्री श्री मालवीय अपनी कुर्सी पर बैठकर सोते मिले। श्री नागले ने बताया कि वह निर्माण की कार्यों की जानकारी के साथ ग्रामों में मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के तहत सरोवर निर्माण का प्रस्ताव देने के लिए आरईएस संभाग कार्यालय पहुंचे तो कक्ष में श्रीमालवीय अपनी कुर्सी पर बैठकर गहरी नींद में मिले। श्री नागले ने बताया उहोंने दस मिनट तक कार्यपालन यंत्री को जगाने का प्रयास किया लेकिन मालवीय नहीं जागे तो उनके मोबाइल पर तीन बार कॉल किया। उसके बावजूद कार्यपालन यंाी की नींद नहीं खुली तो वापस लौट गए। एक घंटे बाद दोबारा कार्यालय पहुंचे और कार्यपालन यंत्री से निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की।

इनका कहना
देर रात भोपाल से लौटा हंू। कुर्सी पर बैठे बैठे झपकी लग गई। कार्यालय में सोया था मिटिंग में नही।

केएस मालवीय कार्यपालन यन्त्री आरईएस संभाग मुलताई

सीए नेहा का सुसाइड़ल बन गयी मर्डर मिस्ट्री–30 घंटे बाद तीन तांतेड़ गिरफ्तार

$
0
0

बैतूल में हाई प्रोफ़ाइल मर्डर मिस्ट्री

सर्राफा व्यापारी की सीए बहु की आत्महत्या केश में दर्ज हुआ हत्या का मामला,तीन गिरफ्तार
मंत्रियों से लेकर पार्लियामेंट तक से घनघनाते रहे फोन
बैतूल (इरशाद हिंदुस्तानी)- बैतूल में एक रसूखदार परिवार की बहू की संदिग्ध मौत आत्महत्या से मर्डर मिस्ट्री तक पहुच गयी हौ। यहां सीए नेहा तांतेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे की जद्दोजहद के बाद मृतिका के पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बैतूल के बड़े सर्राफा व्यापारी राजू तांतेड़ भी इस मामले में गिरफ्तार है। खास बात यह है कि दोनों परिवार राजनैतिक रूप से भी बड़ा रसूख रखते है। एक मंत्री सुरेंद्र पटवा के करीबी है तो दूसरे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के osd के रिश्तेदार है। इस पूरी कड़ी ने इसे हाई प्रोफाइल बना दिया है। क्या है नेहा की मौत का राज आइए जानते है । इस खास पेशकश में।
तस्वीर में मुस्कुरा रही 28 साल की नेहा तांतेड़ सीए थी। पिछले साल 21 जनवरी 17 को रायपुर के पारख परिवार की इस सीए बेटी को बैतूल के सर्राफा व्यापारी अनिरुद्ध तांतेड़ के साथ ब्याह दिया गया था। तब से अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक खबर आई पढ़ी लिखी नेहा ने आत्महत्या कर ली। ससुराल वाले उसे एक निजी अस्पताल ले गए वहां से जिला अस्पताल जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि नेहा ने डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा लिया। कल शनिवार करीब तीन बजे हुई इस घटना को जिसने सुना हतप्रभ रह गया। ससुराल वालों की माने तो अचानक गुस्से में आकर नेहा ने ये कदम उठा लिया। नवीन तांतेड़ ने ख़बरम को बताया कि उनको लगता है कि सीए होने के कारण नेहा को बैतूल छोटी जगह लगती थी और उसे लगता था कि वह यहां आगे नही बढ़ सकती। बस ये ही वजह उसकी जान देने का कारण बन गया।
 एक तरफ जहा पूरा तांतेड़ परिवार कल से आज तक इस मौत को आत्महत्या करार दे रहा था।वही नेहा के पिता,भाई और रिश्तेदार सुबह रायपुर से बैतूल आकर बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए दोषियों को सबक सिखाने की तजवीज में जुट गए। सुबह तीन डॉक्टरों के पैनल से नेहा का पोस्टमार्टम करवाया गया। रायसेन जिले से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलवाकर मौका मुआयना करवाया गया। नेहा की हत्या का आशंका जता रहे पारख परिवार ने इस बीच अपने राजनैतिक संबंधों का भी इस्तेमाल किया और आखिर पूरे दिन की जद्दोजहद के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी की हत्या की साजिश की गई जिसमें पूरा तांतेड परिवार शामिल है। जबकि नेहा के भाई ने कहा कि जिन परिस्थितियों में नेहा की मौत हुई है। उससे उन्हें हत्या की आशंका है।ये आत्महत्या या प्राकृतिक मौत नही है।
 इधर आज दिन भर पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस की गाड़ियां दौड़ते रही। आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी इस मिस्ट्री में कई चौकाने वाले तथ्यों की जानकारी जी ख़बरम को मिली है। वो ये है।

1 नेहा की दम घुटने से मौत हुई।

2 मौका ए
वारदात के साक्ष्य मानव वध की तरफ इशारा कर रहे है। डॉक्टरों के पैनल ने इसे होमिसाइडल यानी मानव वध करार दिया है।
3 जहाँ फांसी लगाई उस कमरे का दरवाजा बंद नही था
खुला था।

4 ससुराल वाले खाना खाने के बाद आत्महत्या करना बता रहे जबकि नेहा के पेट मे खाना नही निकला।

5 नेहा के गले में रस्सियों के निशान दो जगह मिले
6 आत्महत्या के लिए फांसी लगाने की जगह की ऊंचाई मृतिका से ज्यादा है।
बहरहाल इस मामले में पुलिस ने नेहा के पति अनिरुद्ध,ससुर राजेन्द्र तांतेड़,सास ऋतु के खिलाफ धारा 302,304 बी 201 और 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एएसपी श्री घनश्याम मालवीय के मुताबिक इन पर नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है। नेहा ने परिजनों को यह भी बताया था कि उसकी हत्या की जा सकती है।
–  पूरे दिन चली इस वारदात  की तपतिस के बाद दर्ज हुए मामले के बाद यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है जहां। लड़की वालों के परिवार की रिश्तेदारी मप्र शासन के केबीनेट मंत्री सुरेन्द्र पटवा से है तो लड़के वालों के रिश्तेदार सुनील तातेड़ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के ओएसडी हैं।इसने इस मामले को हाई प्रोफाइल बना दिया है।तभी पुलिस पूरा दिन मीडिया से बचती रही यहां तक कि आरोपियों को मीडिया से छुपा कर रखा गया।

दिव्यांग भतीजे को चाचा ने फेंक दिया कुँए में, भर्ती

$
0
0

मुलताई। (खबरम डाट काम)
तहसील क्षेत्र के ग्राम डहुआ में विवाद मे चाचा ने दिव्यांग भतीजे को कुंए में फेक दिया। पीडि़त सनत पिता प्रेमलाल बारंगे उम्र 40 वर्ष निवासी डहुआ ने बताया शाम मे घर के पास से आने जाने वाले रास्ते पर चाचा मगन बार्ंगे गड्ढ़ा खोद रहा था। चाचा को गड्ढ़ा खोदने से मना करने पर चाचा ने विवाद कर धक्का मार दिया, जिससे पास के स्थित सुखे कुंए में गिर गया। जिससे उसके सिर,हाथ,पीठ मे चोट आई। घायल सनत को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया।


गंभीर था मरीज, बुलाने गए तो डॉक्टर उतर गए हाथापाई पर

$
0
0
भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी ) चिकित्सको को अक्सर भगवान का दर्जा इसीलिए दिया जाता है कि वे मरने वालों में भी जान डाल देते है। लेकिन कई डॉक्टर ऐसे भी होते है जो न तो मौके की नजाकत को देखते है और न मरीज के मर्ज की गंभीरता को। उनके लिए डॉक्टरी पेशा सिर्फ रुपये कमाने वाली नौकरी होती है। इसका नजारा भैसदेही में देखने को मिला जहा दो डॉक्टरों ने एक मरीज के परिजन को सिर्फ इसलिए धुनने की कोशिश कर डाली क्योकि वह अस्पताल से उन्हें बुलाने उनके घर पहुच गया था।
 ऐसा ही एक मामला भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया है रविवार सुबह 8 बजे नगर के इमरान कुरैशी (राजा) की माताजी की तबियत ज्यादा खराब होने से वह उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां डॉक्टर नहीं होने से वहां सामुदायिक केंद्र के सामने क्वार्टर में डॉक्टर को बुलाने गया तो डॉक्टर सुर्बोत,डॉक्टर विवेक,ने इमरान के साथ गाली गलौच शुरू कर दी।राजा ने बताया कि डॉक्टरों ने उसके साथ न केवल अभद्रता की बल्कि  कहा कि तू अंदर कैसे आया। जब मैं ने कहा सर मेरी मम्मी की तबीयत बहुत सीरियस है आप चलकर थोड़ा देख लो लेकिन डॉक्टर नही मांने। गाली देकर कहा चल निकल मेरी ड्यूटी नहीं है और दोनो डाक्टर हाथापाई पर उतारू हो गए और उसे वहां से भगा दिया गया।
 इस मामले में पेशेंट के रिश्तेदारों ने हंगामा मचाया तो डॉक्टर ने तब कहीं आकर  इलाज किया। इसके पहले भी यह दोनों डॉक्टरों कि कई शिकायतें आ चुकी है नागरिकों ने मांग की है कि डॉक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी गई है।इधर इस मामले में डॉक्टर प्रबुद्ध का कहना है उन्होंने गाली गलौच नही की।परिजन जोर से दरवाजा पीट रहा था

चिचोली में Bsnl की सेवाएं ठप्प,उपभोक्ता परेशान

$
0
0

चिचोली :- नगर मे सुबह से बीएसएनएल की ब्राड बेंड सुविधा ठप्प पड़ी हुई ! जिसके चलते बीएसएनएल उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! साथ ही नगर मे संचालित आनलाईन सेन्टर पर पहुंचे विधाथींयो से लगाकर आनलाईन बुकिंग करने वाले ग्राहको को खाली हाथ लौटना पड़ा ! जब इस मसले पर बीएसएनएल कम्पनी के एस डीओ श्री जावलकर से चर्चा की गई ! तो उन्होने बताया कि ,राष्ट्रीय राज्य मार्ग के निर्माण के कार्य के चलते जोगली के पास केबल कट जाने के चलते बीएसएनएल का सम्पर्क चिचोली से नही हो पा २हा ! बी एस एन एल कर्मचारी द्वारा दोपहर तक लाईन को जोड़कर सेवा दुरुस्त कर ली जायेगी !

चिचोली के मलाजपुर मे 13 को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन”

$
0
0

———————————–
चिचोली:(आनंद राठौड़)मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब निर्धन परिवारों की बेटियों का सरकारी खर्चे से होने वाले सामूहिक विवाह-निकाह का आयोजन चिचोली जनपद अंतर्गत की ग्रामपंचायत मलाजपुर में आगामी 13 मई रविवार को धूमधाम से सम्पन्न होगा जिसमें तीन सैकड़ा से अधिक नवयुगल जोड़े अपनी-अपनी सामाजिक रीति रिवाजों से सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधकर अपने नये वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे, अवसर पर जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहकर विवाह करने वाले जोड़ो को शुभाशीष प्रदान करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिचोली जनपद सीईओ एससी अग्रवाल ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने जा रहा सामुहिक विवाह-निकाह का आयोजन जनपद पंचायत के मार्गदर्शन व ग्राम पंचायत मलाजपुर के तत्वावधान में ग्राम मलाजपुर के हाट बाजार परिसर में 04 मई को होना तय किया गया था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए विवाह आयोजन की तारीख में आंशिक संसोधन करते हुए इसे अब 13 मई 2018 रविवार को कर दिया गया है। सामुहिक विवाह में अपना विवाह करने के इच्छुक नवयुगल विवाह के लिए पंजीयन कराने हेतु अपना आवेदन फार्म निर्धारित दस्तावेजो के साथ 09 मई 2018 की शाम तक अपनी संबंधित ग्राम पंचायतो के अलावा चिचोली जनपद कार्यालय में भी समयसीमा में जमा करा सकते है जिससे उनको ऑनलाइन किया जा सके।
*मिलेगी सहायता राशि :-* चिचोली जनपद पंचायत के अंतगर्तग्राम पंचायत मालजपुर मे आयोजित होने वाले इस आयोजन के सम्बध मे जनपद उपाध्यक्ष शंकर चढ़ोकार ने बताया कि , कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु राशि रुपए 17 हजार एवं स्मार्ट फोन हेतु रुपए 3 हजार कन्या के बैंक खाते में डाले जावेंगे साथ ही विवाह संस्कार के लिए रुपए 5 हजार की आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायजेब चांदी की) तथा 7 बर्तन जिले से क्रय कर प्रत्येक जोड़े को विवाह स्थल पर प्रदान किये जावेंगे।

हुजूर….यह भी आतंक नही तो क्या है ?

$
0
0

लक्ष्मी नारायण साहू की कलम से

दिग्गविजय सिंह या किसी कांग्रेसी के मुंह से भगवा आतंकवाद जैसा कुछ सुनने पर बड़ा गुस्सा आता था, लगता था कि ये लोग जबरियन ही आतंक को रंग में बांटकर केवल सियासत कर रहे है । ये इस तरह के बयान दे कर तुष्टिकरण कर रहे है, लेकिन अब धीरे धीरे अपनी सोच को नए सिरे से मंथन करने पर विवश होना पड़ रहा है। वजह है आतंक का नया तरीका जो सोशल मीडिया पर भीड़ के रूप में किसी भी लिबरल ख्याल को शिकार बनाने को तैयार है। जैसे ही आप असहमती के लोकतांत्रिक तरीके का उपयोग करते है वैसे ही आतंक की भीड़ से जाने अनजाने चेहरे आपके सामने आकर कनपटी पर बंदूक रखने वाले अंदाज में कहते है कि मान जा नही तो तेरी खैर नही,यदि इसके बाद भी आप अपनी असहमती पर न केवल कायम रहते बल्कि उसे जाहिर भी करते है तो आपके ऊपर गालियों की धड़ाधड़ बौछार शुरू हो जाएगी, आपकी जानकारी और तथ्यों को एक तरफ खरिज कर दिया जाएगा साथ ही आपको दुनिया का सबसे जाहिल करार दे दिया जाएगा। इसके बाद भी आप अपनी असहमति पर ही कायम रहते है तो आपकी निष्ठा और देश के प्रति वफादारी की हत्या कर देश द्रोही या मक्कर बना कर छोड़ दिया जाएगा। बैतूल जैसे शहर में यह सोशल आतंक की घुसपैठ पिछले कुछ माह से ज्यादा दिखाई दे रही हैं। इन आतंक के नए रंगरूटों के लिये भरपूर असला उपलब्ध करवाने आईटी सेल बना रखे । इनकी शेयर की जाने वाली पोस्ट का यदि बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि धुर्वीकरण करने औऱ नव मतदाता का ब्रेनवॉश करने का खेल चल रहा। अधिकांश पोस्ट की विषय वस्तु जिन तथ्यों पर आधरित रहती है उस का स्रोत औऱ संदर्भ ही नही बताया जाता पर पूरी जिद रहती है कि यही दुनिया का उस।विषय पर अंतिम सत्य है। इन हालात में दो विकल्प रहते है,पहला चुप रह कर माहौल खराब करने दो, दूसरा विकल्प है कि तर्क करो, असहमति जता कर सोशल आतंक बर्दाश्त करो, देशद्रोही होने का प्रमाण पत्र ले लो। बैतूल कभी भी ऐसी जगह नही रही जहा जात धर्म या वर्ग को लेकर कभी कोई सार्वजनिक खाई रही हो पर सोशल मीडिया का यह घमासान अब इस और तेजी से समाज को धकेल रहा है। कई बार तो तब आश्चर्य होता है कि जिनके आपके सामने आने पर बोल नही फूटते वे भी पोस्ट पर ऐसे आक्रामक हो जाते है मानों आपने असहमती जता कर उनकी जर जमीन ही छुड़ा ली हो। अभी हाल ही में एक हिन्दू वादी की पोस्ट पर अन चाहे ही एक अज्ञात से सामना हुआ और उसकी सच्चाई जानने उसकी एफबी वाल पर कुछ देर में समझ आ गया कि ये आतंक का नया तरीका किस तरह से लोगो का।ब्रेनवाश कर उन्हें सोशल आतंक का रंगरूट बना रहा है। किस तरह का जहर घोला जा रहा है। इनकी नजर में लिबरल होना ,सेक्युलर होना सबसे बड़ी गाली है,एक तरह की गद्दारी है । पिछले दिनों जब एफबी पर एक पोस्ट देख कर समझ ही नही आया कि हमारा क्या अपराध क्यो हमे ललकारा जा रहा। इस पोस्ट में लिखा था कि माया बरी, बताओ कौन छाती कुटेगा। माया के जेल जाने, छूट जाने से बैतूल का कोई सरोकार नही पर बन्दा खुला ललकार रहा था बैतूल वालो को भी,जो ललकार रहता था वह भी जानता है कि माया का बैतूल वालो का कोई लेनादेना नही पर जनाब सोशल आतंक है झेलना तो पड़ेगा। यह महज एक उदाहरण है इस तरह के फायरिंग और धमाके आम बात है। बैतुल का जो कल्चर है उसमे वर्तमान में बढ़ती इस प्रवत्तियों सहित आईटी सेल से बढ़ रही खपत को लेकर पत्रकार आनंद सोनी का मानना है कि मध्यप्रदेश में 15 साल की एन्टीनकम्बेंसी से घबरा कर धुर्वीकरण को तेज करने का प्रयास है इसलिये आई टी सेल के मटेरियल को खपाने प्रदेश में बकायदा पैड़ रंगरूट रखे गए है यह सब 2 माह के दौरान हुआ है।

एनआरएमयू ने मजदूर दिवस पर फहराया ध्वज

$
0
0

दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।1 मई मजदूर दिवस पर नगर में रेलवे यूनियन सहित अन्य कई संगठनों ने मजदूर दिवस मनाया इस मौके पर संगठनों ने मजदूरो के हित में काम करने का संकल्प भी लिया ।इस दौरान रेलवे की यूनियन एनआरएमयू ने परंपरागत ढंग से अपना ध्वज फहराया गया।
मजदूर दिवस के मौके पर नगर में अलग अलग संगठनों ने मजदूर एकता पर जोर दिया,और साथ रहकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।वही इस दौरान एनआरएमयू द्वारा रेलवे परिसर स्थित अपने कार्यालय में ध्वज फहराकर मजदूरों की एकता और हितों की लड़ाई के लिए एक रहने की अपील की गई।इस मौके पर एनआरएमयू रनिग के अध्यक्ष वाय आर धोटे, पंकज धोटे, अनूप गौर, एस के पांडे,एस के गुप्ता ,एम के ठेपे ,पवन ठाकरे अन्य यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

Viewing all 3671 articles
Browse latest View live