Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

जल संरक्षण के लिए निशाना नदी पर जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान

$
0
0

जल संसद के तहत पूरे ब्लाक में चलेगा अभियान
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।इलाके में जल संरक्षण के लिए शासन की मंशानुसार जल संसद के तहत इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है,इसके तहत सोमवार को ग्राम पंचायत बोरी खुर्द में निशान घाट नदी पर जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने जल संरक्षण के लिए यहा श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष लाजवंती नागले ,शिवपाल उबनारे, हरि यादव,अरविंद माथनकर, ओमप्रकाश मालवीय ,कमलेश यादव,किस्मत धोटे, राजू मालवीय, प्रकाश झरबड़े,सुखदेव यादव सहित जनपद पंचायत अधिकारी प्रवीन इवने भी उपस्थित थे।इस मौके पर यहा निशान घाट नदी पर एक बड़े हिस्से में खुदाई कर वर्षा जल रोकने के लिए श्रमदान किया गया।कार्यक्रम में जनपद पंचायत अधिकारी श्री इवने कहा कि अगर हमें अपने भविष्य को बचाना है ,तो जल बचाना ही होगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पर्यावरण समिति के लखन यादव ने बताया कि इलाके में लगातार जल स्तर नीचे जा रहा है,सरकार के अलावा सभी लोगों के सहयोग से ही हम प्रकृति को बचा सकते है।


एक माह से गायब पति की तलाश में भटक रही पूजा, रसूखदार नही दे रहे जवाब

$
0
0

सीहोर।(नितिन ठाकुर)   सीहोर के महेंद्र सिंह खनूजा सरदार जी की गाड़ी क्रमांक mp 37 जीए 2531 करीब 6 माह से ड्राइवरी करते थे दिनांक 5 ,3 2018 को भोपाल में सीमेंट खाली कर रात के समय पीलू खेड़ी माल भरने के लिए जाना था उसी दिन से मेरे पति और गाड़ी लापता है, ट्रक मालिक महेंद्र सिंह खनूजा से जब मैंने मेरे पति के बारे में पूछताछ की तो वह कुछभी जानकारी नहीं देते हैं और मुझ को बार बार धमकी दी जा रही है कि आप शिकायत ना करें नही तो अंजाम बुरा होगा एक माह से अधिक हो गया है मेरे पति का अभी तक पता नहीं चला मै पुलिस से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुकी हूं मगर मेरे पति और ना ही उस गाड़ी का पता बताया जा रहा है जो मेरे पति चलाते थे ।ये गुहार सीहोर जिले की इछावर में रहने वाली वार्ड क्रमांक 5 में पूजा सेन पति राजू सेन ने आज जनसुनवाई इछावर में एसडीएम को आवेदन देकर लगाई है । महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी पत्र भेजकर मदद की गुहार की है।

दीवार में लगाई सेंध और कर दिए लाखो के मोबाइल पार

$
0
0
खेड़ी सावली गढ़। मनोहर अग्रवाल
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। बीती रात बस स्टैंड परिसर में धनंजय मोबाईल शाॅप को चोरों ने अपना निशाना बनाया और दीवार में सुरंग बनाकर दुकान में प्रवेश किया। लगभग एक लाख रूपए के मोबाईल, सिम, रिचार्ज व्हाउचर पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालक धनंजय ने बताया कि चोरों ने नोकिया, इंटेक्स, पैनासोनिक, जीवी कंपनी के एन्ड्रायड और की-पेड मोबाईल सेट चुराकर ले गये। घटना की खबर लगते ही खेड़ी चैकी के नवागत प्रभारी ए.एस.आई. राजपूत ने घटना की जाॅचकर कार्यवाही शुरू कर दी है। ज्ञात रहे इसके पूर्व भी इस मोबाईल शाॅप में चोरी हुई थी जिसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

न असला, न बारूद–संघो की उपेक्षा के बीच खेल शिविर में फिर खानापूर्ति की तैयारी

$
0
0

बैतूल(ख़बरम डॉट कॉम) सरकार और देश चाहता है खिलाड़ी खेलो में देश के लिए मैडल लाये।लेकिन ये न तो भूखे पेट हो सकता है और न बगैर प्रशिक्षण । लेकिन बैतूल में यही होने वाला है। खेल और कल्याण विभाग एक बार फिर 5 तारीख से खेलो की खानापूर्ति करने वाला है। जी हां ।ये हम नही खेलो ,और खेल संघों से जुड़े खिलाड़ी और पदाधिकारी कह रहे है। 50 दिन के प्रशिक्षण के लिए विभाग के पास न तो कोच है,न सामग्री और न खिलाड़ियों की डाइट के लिए पैसा। यही वजह है कि खुद कलेक्टर की मौजूदगी में हुई बैठक में बाकायदा निर्णय लिया गया है कि शहर के दानवीरों के आगे हाथ फैलाया जाए ताकि आने वाले बच्चों को नाश्ता कराया जा सके।

ये है मामला
हर साल की तरह इस बार भी खेल एवं कल्याण विभाग 5 मई से 20 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने वाला है। जिसके लिए आज कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे पानी के लिए नगरपालिका और स्वल्पाहार के लिए जनसहयोग जुटाने और कोच के लिए स्कूल शिक्षा विभाग,आजाक विभाग से पीटीआई जुटाने का फैसला किया गया है।
ये है हकीकत
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविर के लिए यहां कोच ही नही है। बास्केटबॉल,फुटबाल,व्हालीवाल, हॉकी के लिए यहां कोई कोच नही है।सिर्फ एकमात्र कराटे के लिए प्रशिक्षक मौजूद है।जबकि शिविर में आत्मरक्षा और बैडमिंटन कम्पलसरी गेम है जबकि इसके साथ अन्य 6 खेल होना है। जिसके लिए न तो खेल सामग्री है न बजट है और न कोच है। जबकि नियमानुसार इस हेतु राष्ट्रीय खेल संस्थान एनआईएस से मान्यता प्राप्त कोच की व्यवस्था की जानी चाहिए लेकिन यहां सिर्फ खानापूर्ति के बतौर ग्राउंड पर कब्जे जमाने वाले लोगो से ही काम चलाने की तैयारी की जा रही है।
खेलेंगे सैकड़ो,व्यवस्था कुछ नही
एक अनुमान के मुताबिक यहां हॉकी में सौ,फुटबॉल, कराते में सौ सौ, व्हालीवाल,बास्केट और बेडमिंटन में पचास पचास खिलाड़ी यानी कुल जमा साढ़े चार से 5 सौ खिलाड़ी पंजीयन कराते है।यह आंकड़ा हजार पर भी पहुच सकता है। लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए फिलहाल कोई सुविधा नही जुट सकी है
जबकि विभाग कल से इसका पंजीयन शुरू कर रहा है।पहले यहां बच्चों को दूध अंडे से लेकर चना और अन्य पौष्टिक खाद्य उपलब्ध कराए जाते रहे है। लेकिन अब विभाग ने हाथ खींच लिये है। डायरेक्टोरेट ने इसे जनसहयोग से जुटाने का फरमान जारी कर दिया है।मेडिकल सुविधा क्या होगी यह विषय भी उपेक्षित है जबकि यहां शिविर के दौरान एक बच्चा दम तोड़ चुका है।
दानदाताओ,खेल संघों की उपेक्षा
एक हजार खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर के इस आयोजन।में न तो किसी संघ को बुलाया गया और न कोई सूचना दी गयी। यहां तक कि दान लेने की तैयारी कर रहे विभाग ने समाजसेवियों,पूर्व खिलाड़ियों की भी उपेक्षा की जबकि इन लोगो से न केवल सहयोग मिलता बल्कि व्यवस्था बनाने में मदद होती।
इनका आरोप
शिविर सिर्फ कागजों पर आयोजित होते है।जनता को बेवकूफ बनाया जाता है।पहले सभी को बुलाया जाता था।अब कोई नही पूछता
प्रमोद अग्रवाल अध्यक्ष फुटबाल संघ
पहले हम व्यवस्था करवा देते थे।अब ये बुलाते भी नही
प्रदीप खंडेलवाल
अध्यक्ष हाकी संघ
मुझे न बुलाया न सूचना दी। खेल के नाम पर मजाक।करते है अफसर
हेमन्त वागद्रे
अध्यक्ष व्हालीवाल संघ
शिविर सिर्फ खानापूर्ति है। ग्राउंड पर कब्जा किये हुए लोग कोच बन जाते है।बच्चों को कुछ नही मिलता
लल्ली वर्मा
पूर्व खिलाड़ी
हम व्यवस्था बना रहे है।खुद जनसहयोग मांगने जाऊंगी।
मनु धुर्वे
खेल अधिकारी

टवेरा में इंसान की जगह बैठे मिले जानवर,बेरहम तस्करी पकड़ाई

$
0
0
बैतूल(ख़बरम डॉट कॉम)    जिस वाहन में ढंग से इंसान न बैठ पाए उन वाहनों में मवेशियों को भरकर तस्करी किये जाने के मामले लगातार बढ़ रहे है ऐसा ही एक मामला बीती रात देखने को मिला जब एक आठ की पासिंग वाली टवेरा गाड़ी में इतने ही जानवरो को भरकर ले जाते पकड़ा गया।
 रात्रि में सूचना मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं  ने चिचोली से पीछा कर एक टवेरा गाड़ी जिसमें पांच नंग गाय, एक नग बैल  वाहन क्रमांक MH,12,C Y,4779 को पकड़ा इस टवेरा में  मवेशियों के पैरों को बांध कर लें बेरहमी से ले जाया जा रहा था। यह गौवंश से भरी गाड़ी को राष्ट्रीय हिन्दु सेना के कार्यकर्ताओं ने 60 किलोमीटर पिछा कर भैंसदेही तहसील के ग्राम पिपला के पास पकड़ी गाड़ी गौवंश से भरकर माहाराष्ट्र लें जाया  रहें थे । छिपाने के लिये गाड़ी के चारों ओर पर्दे लगाकर ले जाया जा रहा था। संगठन अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि आए दिन गोवंश से भरी हुई गाड़ियां सवारी गाड़ी बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों से भरकर जा रही है जो अलग-अलग क्षेत्रों से जंगल को रास्तों  से एवं मुख्य-मुख्य नेशनल हाईवे से होकर गुजरती है जो महाराष्ट्र की ओर जाती है जो कोधलकुड ट्रोल टैक्स से गुजरती है लेकिन वहां पर अभी तक कोई गाड़ी गौवंश से भरी नहीं पकड़ाई  ।
कल रात्री में भी बैतूल कोतवाली की 100 नंबर से ही गाड़ी का पीछा कर गाड़ी को पकड़ने में राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता पुलिस बल सफल हुआ।इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं
 जिला सहसंयोजक नितेश जी मस्हकी, चिचोली तहसील अध्यक्ष सन्तोष जी यादव, बैतूल तहसील संगठन मंत्री शुभम जी इंगले, सुमित जी माकोडे, सुजित जी गित, बलराम जी मस्की , राहुल जी कवडे, आदि राष्ट्रीय हिन्दु सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पिता की प्रेमिका को मौत के घाट उतार,गांव में हो रही बदनामी से था परेशान

$
0
0

मृतिका के पति की भी बीते वर्ष हुई थी हत्या
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।अपने पिता के गांव में ही एक विधवा महिला से अवैध संबंधों को लेकर बदनामी से परेशान बेटे ने पिता की प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया ,घटना के बाद आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बटनू पिता श्याम लाल निवासी कोठिया अपने पिता श्याम लाल का गांव की विधवा महिला से अवैध संबंध होने से परेशान था,इसको लेकर पिता पुत्र में कई बार विवाद भी होता रहता था,गांव में हो रही बदनामी के चलते आरोपी बटनू ने मृतिका चन्द्रकला कोरकू 40 वर्ष की किसी धारधार हथियार से हत्या कर दी।
*मृतिका का बटाई पर खेत जोत रहा था आरोपी का पिता*:-मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए इलाके के एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि आरोपी बटनू के पिता का गांव की विधवा महिला चन्द्रकला से अवैध संबंध था,आरोपी का पिता श्याम लाल मृतिका चन्द्रकला का बटाई पर खेत जोतने का काम करता था,मृतिका के पति की भी बीते वर्ष हत्या हो गई थी,जिसके चलते मृतिका श्याम लाल को बटाई पर अपना खेत दे थी,इस दौरान श्याम लाल औऱ मृतिका के अवैध संबंध बन गए थे,बताया गया है कि आरोपी का पिता श्याम लाल ज्यादातर समय मृतिका के घर ही गुजारता था, ये बात आरोपी को बेहद नागवार गुजरती थी,जिसके चलते अक्सर पिता पुत्र में विवाद भी होता था,घटना के दिन 1 मई को जब आरोपी का पिता श्याम लाल मृतिका के घर पर बैठा था,तब आरोपी ने अपने पिता श्याम लाल को पहले अपने घर भेजा और बाद में चन्द्रकला की हत्या कर फरार हो गया।मामले में मृतिका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया में ले लिया है,मामले की जांच की जा रही है।

रश्मि, हेमलता बनी उपाध्यक्ष, राजेश आहूजा ने की भाजपा नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

$
0
0
भाजपा बैतूल नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित
बैतूल। ख़बरम डॉट कॉम भारतीय जनता पार्टी बैतूल नगर मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा ने संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर,क्षेत्रीय विधायक हेमंत खंडेलवाल की सहमति से मंडल कार्यकारिणी का गठन किया है। श्री आहूजा ने बताया कि मंडल कार्यकारिणी में शेष बचे पदाधिकारियो की नियुक्ति भी शीघ्र की जाएगी। भाजपा जिला कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवगठित कार्यकारिणी में दीपक माथनकर ,सतीश जौधलेंकर को महामंत्री बनाया गया है। रश्मि साहू,हेमलता कुंभारे,पवन यादव को उपाध्यक्ष ,मनीष मिसर को कोषाध्यक्ष ,नरेश जावलकर,राजीव (गुडडू) मिश्रा, विक्रम वैद्य , प्रवीण वराठे,सुरेश सावनेर को मंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी में फहीम कुरैशी,शबीना बी,राजू गायकवाड़, तारेन्द्र साकरे,मंगलमूर्ति वराठे, नवीन साहू, धर्मेन्द्र मालवीय, राजा उदयपुरे,शिव भोले,चिरोंजी पंवार, महेश राठौर, सावन्या शेषकर,राजा पाण्डे,देवेन्द्र बर्थे, अशफाक खान,अकरम खान,श्याम एनिया, विकास पंवार, मनोहर पंडाग्रे,सुनील अहाके, विद्या जैसवाल, आशा निगम, उषा बारंगे,दीपक कोसे, रत्ना नारेकर,मनोज कोकाश, बिरजू पारखे,रमेश बारस्कर,कविता मंडल और आरिफ मोटलानी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

नई नवेली दुल्हन की कुत्तो ने खा ली लाश- शादी के दूसरे दिन ससुराल से आई थी मायके

$
0
0
बैतूल(ख़बरम डॉट कॉम)– बैतूल में एक नई नवेली दुल्हन की कुत्तो से नोची हुई लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिर्फ चार दिन की इस  दुल्हन की मौत पहेली बन गयी है। लाश इतनी क्षत विक्षत हो गयी है कि उसका बैतूल में पोस्टमार्टम नही हो पाया है लाश को मेडिकोलिग़ल जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।
जिले के आठनेर थाना इलाके में शादी के 5 दिन बाद घर से लापता हुई नव विवाहिता अनिता का शव गांव के ही स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर प$डा मिला था।दो दिन पुराना शव होने के कारण पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई लेकिन शव की हालत बेहद खराब हो जाने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेडीकोलीगल संस्थान भोपाल भेज दिया है।इस मामले में। परिजनों ने भी पुलिस को हत्या की आशंका जताई है जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
दरअसल। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पचमऊ निवासी शोभाराम की 22 वर्षीय पुत्री अनीता की शादी 24 अप्रैल को  ही पास के गांव खैरी में हुई थी। शादी के बाद मृतिका 25 अप्रैल को अपने पति के साथ मायके वापस आई थी। इसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी और अचानक 29 अप्रैल की रात  वह घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी ससुराल समेत अपने रिश्तेदारों के घर तलाश की लेकिन अनीता का कहीं भी पता नहीं चल पाया। कल 2 मई की शाम मवेशी चराने वाले लोगों को स्कूल के पीछे सुनसान इलाके में एक लाश प$डी दिखाई दी जिसे जानवरो ने नोंच लिया था। लाश का एक हाथ,पैर और चेहरा खराब हो चुका था। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव की शिनाख्त घर से लापता अनीता के रूप में  की गई। आज शव को बैतूल लाया गया जहां उसके खराब हो जाने के चलते उसका परीक्षण नही हो सका ।शव को मेडिकोलीगल जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। इस वारदात से परिजन सदमे में है।और वे समझ नही पा रहे है।कि आखिर नई नवेली दुल्हन अनिता के साथ हुआ क्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुल्हन के पिता सुखराम ने बताया कि लाश को कुत्ते नोंच चुके थे।वह घर से कैसे निकली कुछ नही पता।वह शौच के लिए भी रात में नही गयी थी।क्योकि वह शौच जाती तो उसके पास डिब्बा होता लेकिन वह भी नही था। आठनेर टीआई सिद्घार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि मायके से लापता अनीता  का शव स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर मिला है। शव बुरी तरह खराब हो चुका है और उसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों के निर्देश पर मेडीकोलीगल संस्थान भोपाल जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही मृतिका की मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है। नवविवाहिता से जुडा मामला होने के कारण तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई और बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका भी जताई है और इसी आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
विधायक और कलेक्टर ने की मदद
जिला अस्पताल में जब शव की स्थिति बेहद खराब होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडीकोलीगल संस्थान भोपाल भेजने का परामर्श दिया तो परिजन हैरान परेशान हो गए। इस बात की खबर मिलने पर विधायक हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया और 8 हजार रुपए की नकद राशि भी अन्य खर्चों के लिए प्रदान की

जिओ का गड़बड़ हुआ आठ जिलो में नेटवर्क,घंटो बाद भी ये समस्या?

$
0
0

बैतूल(ख़बरम डॉट कॉम) सस्ती और तेज सेवाओ का वादा करने वाले जिओ नेटवर्क में कई जिलों में खराबी आ गयी है। जिसके चलते जिओ यूजर्स  को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मध्यप्रदेश के करीब आठ जिलो में जिओ यूजर नेटवर्क समस्या से तंग है। एक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के भोपाल, इंदौर,ग्वालियर जबलपुर, छतरपुर समेत आठ जिलो में जिओ के नेटवर्क में बड़ी प्राब्लम आ गयी है। जिससे  उपभोक्ताओ को नेट उपयोग में दिक्कतें उठानी पड़ रही है।बताया जा रहा है कि इस समस्या की वजह से न तो वीडियो अपलोडिंग हो पा रही है और न डाउनलोडिंग । जिओ के प्रोडक्ट जिओ टीवी में भी यूज़र को बफरिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। करीब 8 बजकर 15 मिनट से शुरू हुई इस समस्या को कंपनी के इंजीनियर तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद भी सुधार नही पाए है। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक करने जिओ टीम काम कर रही है लेकिन यह कब तक दुरूस्त हो सकेगा ।कुछ नही कहा जा सकता।

पड़ोसी की पिटाई पर विष्णु को मिली न्यायालय उठने तक की सजा

$
0
0

दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।बीते लगभग चार वर्ष पहले मारपीट करने के मामले में आमला न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायालय उठने तक पाच सौ रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
अभियोजन अधिकारी जगदीश परते द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014में आरोपी विष्णु पिता गोडु निवासी डोडावानी द्वारा खेत जोतते समय फरियादी रामकिशोर की डंडों से पिटाई कर दी थी,पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 323 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था।आमला न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मीना शाह द्वारा आरोपी को फैसले के दिन गुरुवार को न्यायालय उठने तक की सजा और पांच सौ रुपए अर्थदंड से दण्डित किया गया ।

आरपीएफ महिला स्कॉड़ से खुश हो गयी रानी, स्क्वाड ने किया ये बड़ा काम?

$
0
0

दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।बुधवार को होशंगाबाद से आमला की यात्रा कर रही एक महिला यात्री का बैग ट्रेन में छूटने और ट्रेन के आगे निकल जाने पर आरपीएफ महिला स्कॉड़ की सहायता से उक्त महिला यात्री का बैंग वापस दिलाया गया।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक महिला यात्री रानी होशंगाबाद से दक्षिण एक्सप्रेस द्वारा आमला आ रही थी ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण महिला यात्री का बैंग ट्रेन में ही छूट गया और आगे के स्टेशन के लिए निकल गई महिला यात्री की शिकायत पर आरपीएफ महिला स्कॉड़ की उपनिरीक्षक गोपीका मानकर टीम के द्वारा आरक्षक विजय प्रताप सिंह और महिला आरक्षक पूणिमा पटवारी मुलताई के संपर्क कर मुलताई स्टेशन पर महिला यात्री का बैग वापस आमला बुलाया गया जिसे जांच के बाद एक महिला यात्री को गया।

आग बुझाते ही नही जान भी बचाते है चिचोली के ये जाबांज,

$
0
0

चिचोली(आनंद राठौर )- मध्य प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद में शामिल चिचोली नगर परिषद के कर्मचारियों की मेहनत और सेवा चिचोली ब्लॉक ही नहीं बल्कि बैतूल जिले के दूसरे ब्लॉक के रहवासियों के लिए एक मिसाल साबित हो रही है भीषण गर्मी के दौर में चिचोली ब्लॉक सहित इससे लगे अन्य इलाकों में भी आगजनी की घटनाओं का सिलसिला बरकरार है ! जिसके चलते दिन और रात में आग लगने की घटनाएं लगभग प्रतिदिन घटित हो रही है ! ऐसे में भीषण आग पर काबू पाने के लिए चिचोली तहसील के नगर चिचोली की नगर परिषद की दमकल के कर्मचारी के लिए सूचना पाकर बिना देर किये पर हर संभव प्रयास कर आग पर काबू पाना और लोगों के जीवन को बचाने और उनकी संपत्ति की सुरक्षा करने की प्राथमिकता बनी रहती है! जिसका जीवंत उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला ! चिचोली से 32 किलोमीटर दूर शाहपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल निमिया में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारियों ने दमकल की मदद से पहले निमिया निवासी गजपत पिता गोंदू के मकान में लगी आग पर काबू पाया और अपने कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देकर चिचोली की ओर रुख किया ! तो रास्ते में चंडी जोड़ के निकट वाहन दुर्घटना में घायल पड़े टेमा गांव निवासी रितेश पिता जगदीश मालवीय एवं सूरत पिता रमेश मालवी को नगर परिषद के दमकल वाहन के अंदर डालकर चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराकर उनके जीवन को बचाकर एक और मानव सेवा की अलग मिसाल पेश की है ! जिसकी सराहना क्षेत्र में हर तरफ की जा रही हैं !

किरायेदार करता था मालकिन से जबरदस्ती,वीडियो वायरल कर किया बदनाम

$
0
0

बैतूल. (ख़बरम डॉट कॉम) एक विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाकर अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक राजिस्थानी युवक ने दो बच्चों की माँ एक महिला के साथ संबंध बनाए और फिर उन पलों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत रानीपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार राजस्थान से रानीपुर क्षेत्र ट्रैक्टर चलाने और प्लाऊ कार्य करने आए युवक ने महिला के घर किराए पर मकान लिया था। पिछले साल ईद के दिन युवक महिला के घर मिठाई लेकर आया महिला को अकेली पाकर महिला को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार उसे डरा धमका कर महिला को डरा-धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। अब युवक महिला पर उसके साथ राजस्थान चलने का दबाव बना रहा था, नहीं चलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था महिला के इंकार करने पर युवक ने महिला के साथ अंतरंग का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने रानीपुर थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया।
6 माह से कर रहा था शारीरिक शोषण- पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी।उसके दो बच्चे हैं। डेढ़ साल पहले राजस्थान के नागौर जिले का बबलू खान ट्रैक्टर चलाने एवं खेतों में प्लाऊ काम से गांव आया था। जान पहचान होने से कभी-कभी हमारे घर आता जाता रहता था। मेरे पति रोज सुबह मजदूरी के लिए निकल जाते थे। मेरे दोनों बच्चे स्कूल जाते थे यह बात बबलू की जानकारी मैं थी 2 दिसंबर ईद के दिन दोपहर में मैं अकेली घर पर थी सभी बबलू मिठाई लेकर आया और बोला भाभी मिठाई खा लो मुझे अकेला पाकर बबलू ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा जब मैंने रोका तो मुझे धमकी दी तू मेरी बात नहीं मानेगी तो आज तेरे पति और बच्चों को जान से मार दूंगा। इसके बाद बबलू ने मेरे साथ जबरदस्ती की। एक दिन महिला हिम्मत कर को अपने साथ हुई आपबीती पति को बताई।

मेरे साथ राजस्थान चल नहीं तो कर दूंगा वीडियो वायरल-

पीड़िता ने पुलिस ने बताया बबलू उसे उसके साथ राजस्थान चलने के लिए कह रहा था नहीं चलने पर उसने धमकी दी मैंने तेरे साथ अपना वीडियो बनाया है तुम ऐसा राजस्थान चल और यदि तूने यह बात किसी को बताई तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा तुझे बदनाम कर दूंगा।

मामला दर्ज किया है-

महिला की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है वीडियो की जांच करने के बाद आरोपी पर धाराएं बढ़ाई जाएगी। –

पंकज दीक्षित एसडीओपी सारनी

सामूहिक विवाह में 45 किलोमीटर दूर जाएंगे जोड़े,विरोध के स्वर हुए मुखर

$
0
0

मनोज मिश्रा/सचिन शुक्ला

शाहपुर-जनपद पंचायत शाहपुर द्वारा 9 मई को होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर फोफलया ग्राम मे कराये जाने को लेकर विरोध के स्वर अब मुखर हो गये हैं शुक्रवार भौरा शाहपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं ने शाहपुर भौंरा से 45 किलोमीटर दूर कष्टदायक पहुंच मार्ग ग्राम फोफलया मे जनपद पंचायत द्वारा कराये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के निर्णय को तानाशाह पूर्ण निर्णय बताते हुये इसका विरोध किया जनपद सीईओ एच एन शर्मा से मोखिक तौर पर की शिकायत मे भौंरा ग्राम के वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नायक ने कहा की फोफलया ग्राम ब्लाक के अंतिम छोर पर ऐसे मे मुख्यालय से पहुंचने के लिये वाहनों की समस्या एवं अन्य समस्या आयेगी इसलिए इसे शाहपुर या भौंरा ग्राम मे विवाह कार्यक्रम कराया जाना चाहिए ग्राम के सुबोध बाकोडिया ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर विवाह समारोह मे आने वाली समस्याओं से अवगत कराया भौरा ग्राम के गब्बर नायक का कहना हैं की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे गरीब ग्रामीण विवाह करते हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर निर्णय लिया जाना चाहिए था आज भौरा फोफलया मार्ग निर्माणाधीन हैं ऐसे मे फोफलया ग्राम पंहुचना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं हैं शाहपुर के उपसरपंच अमित महतो का कहना हैं की जनपद सीईओ द्वारा अपनी मन मर्जी से उक्त निर्णय लिया गया हैं इससे गरीब जनता को विवाह के लिये परेशान होना पडेगा वंही फोफलया ग्राम मे कार्यक्रम को लेकर काग्रेंस पार्टी के नेतागण भी खासे नाराज हैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका मिश्रा का कहना हैं की भौंरा शाहपुर को छोड़कर ब्लाक के अंतिम छोर मे कार्यक्रम कराये जाना अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की हठधर्मिता को दर्शाता हैं ऐसे मे दूरस्थ अंचल मे जंहा सुविधाओं का अभाव रहेगा और मानिटरिंग के अभाव के चलते कार्यक्रम भष्ट्राचार की भेट चढ़ सकता हैं गोरतलब हो की फोफलया ग्राम मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराये जाने से कई पात्र हितग्राहियों के उतनी दूर नहीं पंहुच पाने से योजना के लाभ से वंचित होना पडेगा

बैठक मे बिना कोरम पूर्ण के ले लिया निर्णय

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर जनपद पंचायत शाहपुर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सीईओ के अलावा महज चार से पांच जनपद सदस्य ही बैठक मे मौजूद थे ऐसे मे कोरम पूरा हुये ही फोफलया ग्राम मे कार्यक्रम कराने का निर्णय ले लिया गया जबकि सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि की सहमती से उक्त निर्णय लिया जाना चाहिए था

इनका कहना

सामूहिक विवाह के लिये बैठक बुलाई थी कोरम पूरा नहीं हुआ था लेकिन जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं मौजूद सदस्यों की सहमती पर निर्णय लिया गया था कुछ लोगों ने फोफलया मे कार्यक्रम को लेकर विरोध दर्ज कराया हैं विवाह कंही भी हो जाये हमे कोई आपत्ति नहीं हैं

एच एन शर्मा
जनपद सीईओ शाहपुर

मोदी”की योजना का ”मोदी ”को ही नही मिला लाभ …

$
0
0

स्वच्छ भारत मिशन मे उत्कृष्ट कार्य के इनाम के चक्कर सम्पूर्ण गाव को शौचालय युक्त बताकर कर दिया फर्जीवाड़ा
आज भी सुबह और शाम , लोटा लेकर सैर पर निकल जाते है ! ग्रामीण
*चिचोली* :- पीएम नरेंद्र मोोदी की एक योजना का हश्र मैदानी इलाके में क्या हुआ और कैसे गांव में रहने वाला एक मोदी इससे वंचित हुआ। सच्चाई बयान करती आनंद राठौर की इस रिपोर्ट को देखे। देश के प्रधान जन सेवक ,प्रधानमंत्री के हर घर मे शौचालय वाली योजना ” स्वच्छ भारत मिशन ब्लाक चिचोली मे प्रशासनिक अधिकारीयो ,और पंचायती राज के कर्ताधर्ताओ की कथित मिली भगत से भृष्ट्राचार की भेट चढते नजर आ रही है ! अपनो को पुरुकृत करने की चाहत मे फर्जी विकास की ” गंगा ” बहाने मे इस योजना के जिम्मेदार अधिकारी ने किस कदर बंदर बाट मचाई है ! जिसका त्वरित और सीधा उदाहरण चिचोली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोंडू मंड़ाई को 2 अक्टूबर 2017 मे जिला कलेक्टर से मिले ” स्वच्छ भारत अभियान ” के पुरुस्कार से लगाया जा सकता है ! इस पंचायत के ग्राम गोंडू मंडाई मे हर घर मे शौचालय बताकर सर्वे टीम ओर स्वच्छ भारत अभियान के ब्लाक समन्व्यक सहित सरपंच ,सचिव ने जिला स्तर से पुरुस्कार प्राप्त किया ! लेकिन इससे उलट ग्राम गोंडू मंडाई मे आज भी ग्रामीण सुबह ,और शाम के वक्त लौटा लेकर सैर ,ओर शौच के लिए निकल जाते है ! ग्राम गोंडू मंडाई के मोदी उइके ने बताया कि , देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ” स्वच्छ भारत अभियान के तहत उनके नाम से वर्ष 2015-16 मे 12 ह्जार राशि स्वीकृत हुई थी ! लेकिन पंचायत ने दो गड्डे खोदकर आज तक काम पूरा नही किया ! घर साईड मे रहने वाले पड़ोसीयो के भी यही हाल है ! हर चार घर मे से एक घर मे आज भी शौचालय निरंक है ! शौचालय बनाने की राशि आज तक नही मिली ! लेकिन इसके बावजूद निगरानी समिति से लगाकर इस अभियान से जुड़े सदस्यो को पचास हजार से लगाकर 30 हजार का इनाम मिल चुका है !
गाव के ही मुन्नीलाल रवोबरे , दिनेश चौरे , ने भी बताया कि ,उनके घरो मे भी आज तक शौचालय नही बन पाया है ! इसलिए मजबूरन उन्हे और परिवार के सदस्यो को खुले मे शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है !
*विकास की ” गंगा ” तो बही नही , भष्ट्राचार की से “गंगा” बहाकर ब्लाक समन्वयक ने अपने करीबीयो को किया उपकृत*
सूत्र बताते है ! कि ,ब्लाक समन्वयक की मेहरबानी से निगरानी सदस्यो से लगाकर भजन मंडली के सदस्यो को भी बंदर बाट योजना मे शामिल कर विशेष लाभ दिया गया ! इसके बाद भी ब्लाक के जनप्रतिनिधि यो और सत्ताधारी दल के चुनींदा जनप्रतिनिधियो ने भी अपनी सरकार के प्रयासो को कभी उलट नही देखा ! जिससे आज भी स्थिति जस की तस बनी है !


खुलासा–जादू के शक में बल्लम मारकर की थी हत्या,पहाड़ी से कूदा, पुलिस के हत्थे चढ़ा

$
0
0

मनोज मिश्रा/रोहित राठौर

शाहपुर-जादू टोना के शक मे 70 वर्षीय वृद्ध की बेहरमी से हत्या के आरोपी को शाहपुर पुलिस ने बरसाली ग्राम से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हैं उक्त संबंध मे शाहपुर थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया की 29 अप्रैल की रात मे खोखरा रैयत निवासी भैयालाल धुवें उम्र 70 वर्ष अपनी पत्नी के साथ खेत मे बने मकान मे सोया हुआ था इस दौरान रात्रि मे खेत मे कुत्तों के चिल्लाने की आवज सुनकर भैयालाल खेत मे देखने गया जंहा से बहुत समय तक वापस ना लोटने पर भैयालाल की पत्नी ने जाकर देखा तो उसका पति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक भैयालाल की बेहरमी पूवर्क हत्या की गई थी थानाप्रभारी संतोष पंद्रे ने तत्काल उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये टीम गठित कर जांच शुरू की जंहा जांच टीम को जानकारी लगी की मृतक पूजापाठ करता था जिसे लेकर ग्राम के ही युवक दुर्गेश पिता ज्ञानसिंह उइके को जादूटोना करने का शक था पुलिस ने जब दुग्रेश की पतासाजी की तो वह घर से लापता था दुग्रेश ग्राम मे आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम मे भी शामिल नहीं हुआ जबकि पूरा ग्राम इकट्ठा रहा पुलिस को दुग्रेश पर शक गहराने पर जब उसकी पतासाजी की तो वह बरसाली मे होने की सूचना पर 3 मई को रात्रि मे जब पुलिस टीम बरसाली ग्राम पहुंची थी दुग्रेश पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर पहाड़ियों से कूदकर फरार हो गया 4 मई को फिर पुलिस को सूचना मिली की दुग्रेश बरसाली मे इमरू कुमरे के घर रूका हुआ हैं जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की दुग्रेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी युवक दुग्रेश ने खबरम को बताया की मृतक भैयालाल उसके परिवार पर जादूटोना करता था जिससे उसने बल्लम एवं लकड़ियों से उसकी हत्या कर दी आरोपी युवक को हत्या करने का कोई अफसोस नहीं हैं उक्त पूरे मामले का पर्दाफास करने मे एसडीओपी निहित उपाध्याय के निर्देशन मे थाना प्रभारी संतोष पंद्रे के मार्गदर्शन मे एएसआई अरूण यादव प्रधान आरक्षक बलीराम आरक्षक आनंद सुखराम धुवे बुदेश जोठे की भूमिका महत्वपूर्ण रही

धू धू कर जल गया खड़ा ट्रक,बड़ा हादसा टला

$
0
0

भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी) नगर के नगर परिषद ग्राउंड में खड़े एक ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी की आग कि लपटें दूर-दूर तक जा रही थी आग में कोई जनहानि नहीं हुई आग पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काबू पाया।बताया जा रहा है कि राहुल ठाकुर का यह ट्रक जब जला उस समय वह खाली था। नगर परिषद ग्राउंड में खड़ा होने के चलते इसको जल्द ही बुझाने के प्रयास हो गया अन्यथा वह पूरा जलकर खाक हो जाता।

बेहोशी की हालत में हो गयी मौत,शिनाख्त नही

$
0
0

मनोज मिश्रा/रोहित राठौर

शाहपुर-थानाक्षेत्र के निशाना ग्राम के समीप अर्द्धबेहोशी की हालत मे मिले अज्ञात युवक की शनिवार उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई उक्त सबंध मे शाहपुर थाने मे पदस्थ आरक्षक देवेन्द्र प्रजापति ने बताया की शुक्रवार सुबह 9 बजे एक अज्ञात युवक निशाना ग्राम के समीप अर्द्धबेहोशी की हालत मे पड़ा हुआ था जिसकी सूचना पर शाहपुर थाने से डायल 100 वाहन ने मौके पर पहुंचकर युवक को शाहपुर असपताल लाये जंहा युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था जंहा युवक की मौत हो गई बीएमओ डा.संजय खातरकर ने ख़बरम डॉट कॉम को बताया की उक्त युवक अत्यधिक शराब के नशे मे था जिसे प्राथमिक उपचार देकर बैतूल रेफर किया गया था निशाना ग्राम के ग्रामीणों ने बताया की उक्त युवक एक दिन पूर्व से ग्राम मे देखा जा रहा था युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी

स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत,हत्या का आशंका जताई

$
0
0

विजय सावरकर/चिंटु खन्ना
मुलताई।
सरकारी अस्पताल में पदस्थ स्टाप नर्स की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के माता-पिता ने दामाद पर दहेज के लिए मारपीट कर जान लेने का आरोप लगाया है।
बैतूल निवासी भागवंत सिंह सिसोदिया ने बताया पुत्री अरुंधती की शादी 24 अप्रैल 2012 को ग्राम मोही निवासी डॉ. रंजीतसिंह चौहान के साथ हुई थी। दामाद रंजीतसिंह शादी के बाद से दहेज में कार लाने की बात को लेकर उनसे विवाद कर पुत्री को भी प्रताडि़त करता था। भागवतसिंह ने बताया अरुंधती मुलताई के सरकारी अस्पताल में स्टाप नर्स के पद पर पदस्थ थी। शुक्रवार दोपहर दो बजे से अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद अरुंधती घर गई। घर पर दामाद का अरुंधती के साथ विवाद किया और अरुंधती की तबीयत बिगड़ी तो दामाद इलाज के लिए बैतूल के निजी अस्पताल में ले गया। जहां हालत बिगडऩे पर दामाद अरुंधती को लेकर नागपुर अस्पताल ले गए। जहां शनिवार सुबह मौत हो गई। मृतिका के पति डॉ. रंजीत का नगर में क्लीनक है। मृतिका की चार साल की एक पुत्री भी है।

19 को सम्मेलन में बदलाव की बयार पर मंथन करेगा कलार समाज,परिचय देंगे युवा,आएंगे कमलनाथ,

$
0
0
महेश्वर को कलचुरीधाम घोषित करने का बैतूल से होगा आगाज
कलार समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 19 को
कमलनाथ, नारायण सामी, दिलीप सूर्यवंशी सहित आएंगे देश भर के दिग्गज
बैतूल ( ख़बरम डॉट कॉम) हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के आराध्य वंशज भगवान सहस्त्रबाहू की कर्मभूमि महेश्वर को कलचुरीधाम घोषित करने का आगाज आगामी 19 मई को बैतूल से होगा। हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज संगठन बैतूल के तत्वावधान में 19 मई को लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित विशाल सम्मेलन में देश भर से आने वाले प्रमुख स्वजातीय बंधु इस पर चर्चा कर प्रदेश सरकार से उक्त मांग करेंगे। समारोह में समाज के डिजीटल एप का शुभारंभ भी किया जाएगा साथ ही सामाजिक पत्रिका नाउ इज चैंज का विमोचन भी किया जाएगा। वहीं प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी कलार समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय और युवा संगठन अध्यक्ष मनोज आर्य द्वारा शनिवार को होटल जायका में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।
श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज बैतूल द्वारा 19 मई को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने होटल जायका मेें पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, युवा संगठन जिला अध्यक्ष मनोज आर्य के साथ ही मनमोहन मालवीय, नवनीत मालवीय, संजू आंवलेकर, जित्तू पटेल, अमित चौधरी, निर्देश मदरेले, विजय मालवीय, मिलिंद आर्य ने इस भव्य आयोजन को विस्तृत जानकारी दी।
देश भर से आएंगे सामाजिक बंधु
समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय ने बताया कि समारोह में विशेष मुख्य अतिथि म.प्र. कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल होंगे। मुख्य अतिथि सहस्त्रबाहू कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी भोपाल, भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा मधुरैई तमिलनाडू डॉ. एन सुब्रमण्यम, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंबह महाराष्ट्र लालचंद्र गुप्ता, संयोजक राष्ट्रीय कलचुरी एकता अर्चना जायसवाल, भारतीय महिला कलचुरी सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन राय, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके राय, बसंत साव नागपुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईका नई दिल्ली कमलेश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव आइका किशोर भगत, प्रदीप जायसवाल बडोदरा, गोविंदराय छिंदवाड़ा, लखनादौन विधायक, मुनमुन राय, सिहोर विधायक सुरेश राय, मुड़वारा कटनी विधायक संदीप जायसवाल, दीपक जायसवाल नागपुर, नपा अध्यक्ष बैतूल अलकेश आर्य, महिला आयोग पूर्व सदस्य राजो मालवीय, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजा शिवहरे, रवि किशोर जायसवाल इटारसी, कलचुरी सेना अध्यक्ष कौशल राय और आरसी सरकार भोपाल सुश्री किरण चौकसे मौजूद रहेंगे।
कलचुरीधाम घोषित करने होगा आगाज
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 18 मई को शाम 5 से 8 तक राष्ट्रीय परिचर्चा आयोजित की गई है जिसमें एकीकरण और सशक्तिकरण के साथ ही भगवान सहस्त्रबाहू की कर्मस्थली महेश्वर को कलचुरीधाम घोषित करने सहित अन्य मुद्दों पर परिचर्चा होगी। परिचर्चा में समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ ही प्रदेश और जिले के सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा चर्चा की जाएगी।
डिजीटल एप का होगा शुभारंभ 
युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज आर्य ने बताया कि समारोह में हैहय कलचुरी कलार समाज के डिजीटल एप का शुभारंभ किया जाएगा। इस एप में एक क्लिक पर जिले के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक बंधु कीविस्तृत जानकारी मिल जाएगी। एप बनाने के प्रभारी विजय मालवीय ने बताया कि इस एप में समाज के सभी लोगों की विस्तृत जानकारी होने के साथ ही विवाह योग्य, युवक-युवतियों की जानकारी, समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों की जानकारी, समाज के व्यवसायियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जानकारी समाज के सभी लोगों की विस्तृत जानकारी होने के साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी, समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों की जानकारी, समाज के व्यावसायियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही सामाजिक पत्रिका नाउ इज चैंज का भी विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही सामाकि एकता की राष्ट्रीय पहल राष्ट्रीय युवा नीति, प्रत्येक जिले में समाज का सहकारी बैंक, स्वजातीय योग्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वजातीय संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध करवाने, स्वजातीय कृषकों के लिए अनाज बैंक शुरू किए जाने, राजनैतिक क्षेत्र में अधिक हिस्सेदारी मिलने, समाज के प्रशासनिक, खेल, राजनैतिक क्षेत्र सहित अन्य पारंगत प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने पर चर्चा की जाएगी।
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live