चिचोली (ख़बरम डॉट कॉम): विकास का दम भरकर आगामी विधान सभा चुनाव मे जीत के लिए जी जान से जुटी भाजपा के ही 14 वर्ष के कार्यकाल मे चिचोली तहसील से लगा सबसे करीबी गाव ही प्रधानमंत्री सड़क विहीन है ! बारिस मे तो आज भी इस गाव के बाशिंदे पंचायत के पथरीले ग्रेवल मार्ग से गाव से हाईवे 59 ए तक आवागमन करते है !
गोन्डू मंडाई ग्राम के रहने वाले दिनेश चौरे , शोबू पंडोलो ने बताया कि , ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक मंगल सिंग धुर्वे से लगाकर कभी कबार अपने संसदीय क्षेत्र का भूले भटके दौरा करने वाली भाजपा सांसद से भी प्रधानमंत्री सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके है ! लेकिन आश्वासन के आलावा इस ग्राम के लोगो को विकास के नाम सिर्फ छलावा ही हाथ लगा है ! जिससे ग्रामीणो का भी भरोसा अब क्षेत्र के नेताओ और जनप्रतिनिधियो के ऊपर से उठ गया है ! प्रधानमंत्री सड़क उनके लिए सपना बनकर रह गयी हैं ! जो कब पूरा होगा , कहा नही जा सकता ! फिलहाल सारे गाव के लोग पंचायत के ही ग्रेवल मार्ग से आना जाना कर रहे है ! और कभी भूले भटके जनप्रतिनिधि अगर इस मार्ग से गुजर जाये तो वे भी इस मार्ग को अपनी पंचवर्षीय योजना वाली डायरी मे डालकर भूल जाते है !
विकास के दांवों की पोल खोल रहा ये गांव,नही बनी सड़क
हाइवे 69 पर लगा जाम खुला,भूख प्यास से बिलबिलाते रहे बच्चे,यात्री
सगाई में जा रहे मेहमानों की जीप पलटी, मासूम की मौत,15 घायल
मुलताई (विजय सावरकर,चिंटू खन्ना)
आठनेर ब्लाक के ग्राम भोजुडाना से ग्राम बघोली जा रहे मेहमानो से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना मुलताई से 8 किलो मीटर दूर आठनेर मार्ग पर ग्राम सांडीया जोड़ के पास हुई।
ग्राम भोजुडाना निवासी अशोक बेले की पुत्री का विवाह बघोली बुजुर्ग मे घोरपड़े परिवार मे तय हुआ था। रविवार को बेले परिवार के लोग बघोली बुजुर्ग मे लडके की सगाई करने जीप से जा रहे थे। मार्ग पर ग्राम सांडीया जोड़ के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना मे नरेरा निवासी रामपत नागले के 8 माह के पुत्र रविन्द्र की मौत हो गई। 15 लोग घायल हो गए। जिसमे से 3 की हालत गंभीर है।
इन्होंने की भविष्यवाणी–बारिश का यह पूर्वानुमान जानने के लिए देखे ये तस्वीर,अच्छी होगी बारिश?


ये पूर्वानुमान ऐसे वक्त आया है जब दक्षिण भारत के कुछ राज्य पानी के संकट से जूझ रहे हैं. केरल सरकार 27 मार्च को राज्य के 14 ज़िलों में से 9 ज़िलों को सूखा-ग्रस्त घोषित कर चुकी है. राज्य के प्रभावित ज़िलों में टैंकरों से पानी पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर पहल की गयी है. साफ है, केरल के सूखा प्रभावित किसानों को देश में मॉनसून का सबसे ज़्यादा इंतज़ार है. के जे रमेश कहते हैं, “दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आम तौर पर केरल 1 जून तक पहुंचता है, इस साल किस दिन पहुंचेगा ये 15 मई तक ही साफ हो पाएगा.”
प्रेमी को चूहा मार दवा पिलाने वाली विवाहित प्रेमिका को मिली ऐसी सजा
विजय सावरकर/चिंटु खन्ना
मुलताई।
अपर शेषन जज कृष्ण दास महार ने प्रेमी की जहर देकर हत्या करने वाली विवाहित प्रेमिका को उम्र कैद की सजा सुनाई है।सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार ग्राम गंगापुर निवासी मीरा पति राजेश नागले ने 19 मई 2017 की रात मे ग्राम गंगापुर के राजेश सातनकर को अपने घर बुलाया और चुहा मार दवा पानी मे मिलाकर पिला दी थी। राजेश सातनकर (28) का शव ग्राम के ही किसान मोतिराम के खेत में मिला था। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव की जांच की तो मृतक के हाथ की हथेली पर पेन से यह लिखा हुआ मिला कि मीरा ने जहर पिलाया है और उसने मोबाइल से कॉल करके घर बुलाया था। मृतक के हथेली पर लिखी हुई जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्रामीणो से पूछताछ की तो मीरा के राजेश सातनकर के साथ प्रेम सबंध का खुलासा हुआ। पुलिस ने मीरा बाई नागले के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया था। सुनवाई के बाद जज ने मीरा बाई नागले को राजेश सातनकर की हत्या के आरोप मे उम्र कैद की सजा सुनाई है।
मजदूरों ने सुना सीएम का भाषण,ग्रामसभाओं में सुनाया संदेश
चिचोली (आनंद राठौर) प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनों को श्रमिक सुरक्षा एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिये सोमवार को शाम 5 बजे चिचोली जनपद पंचायत अन्तर्गत 33 ग्राम पंचायतो मे ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया । ग्राम सभाओं की इन विशेष बैठकों में श्रमिक कल्याण योजनाओं और मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही टेलीविजन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शाम 5.30 बजे विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित करने का सीधा प्रसारण उपस्थित श्रमिको द्वारा देखा गया ! चिचोली जनपद पंचायत की 33 पंचायत सहित नगर परिषद चिचोली मे भी श्रमिको को टेली विजन के द्वारा मुख्यमंत्री का सम्बोधन दिखाया गया ! उल्लेखनीय है कि चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण की अनूठी योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर प्रसारित संदेश में कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपनी सुख-सुविधाओं और अधिकारों के लिये आवाज ही नहीं उठा पाते थे।
अब राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण और उनकी सेवा की अनूठी योजना बनाई है। इस योजना का लाभ देने के लिये श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। चौहान ने पंजीकृत श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे ग्राम सभा में पढ़ी जाने वाली सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि उनका नाम छूट गया है, तो उसे तत्काल जुड़वायें ताकि योजना का पूरा लाभ उन्हें मिल सके।
चौहान ने कहा कि इस योजना में श्रमिकों को जमीन के पट्टे देने, पक्का मकान देने, उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और इलाज का इंतजाम करने, श्रमिक बहनों को प्रसूति में सहायता देने और श्रम करने के दौरान अपंगता होने पर सहायता राशि देने, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने और यहाँ तक कि अंतिम संस्कार के लिये भी सहायता देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना में ढ़ाई एकड़ तक की जमीन वाले किसान भी शामिल किये गये हैं, क्योंकि वे खेतिहर श्रमिक की श्रेणी में आते हैं। विशेष ग्राम सभाओं में संबंधित गाँव के पंच-सरपंच अथवा ग्राम सभा के गणमान्य सदस्य मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन भी की किया !
बेटी के सामने माँ से हुआ जीप में रेप, बारात गयी थी विवाहिता
विजय सावरकर/चिंटु खन्ना
मुलताई।
नेशनल हाइवे पर ग्राम साईं खंडारा के पास जंगल मे जीप के ड्राईवर ने विवाहिता के साथ रेप किया।
ग्राम की निवासी आदिवासी विवाहिता ने साइखेडा पुलिस को बताया 5 मई को वह 8 साल की पुत्री के साथ रिशतेदार की बारात मे ग्राम साईं खंडारा गई थी। दोपहर मे हाईवे की पुलिया के पास लघु शंका के लिये पुत्री को लेकर गई थी। तभी दूल्हे की बारात लेकर आया जीप ड्राइवर योगेश पुरी निवासी तोरणवाड़ा आया। उसको और पुत्री को जीप मे बैठाकर जंगल मे ले गया। पुत्री को उतार कर जीप मे रेप कर जंगल मे दोनो को छोड कर भाग गया। दोनो मा बेटी पैदल दुल्हन के घर पहुचे।विवाहिता ने पति को घटना बताई।सोमवार को विवाहिता पति के साथ थाने गई। पुलिस ने योगेश पूरी के खिलाफ रेप करने और एस सी एस टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गरीब रथ एक्सप्रेस रोककर बैतूल के पास लाखो की लूट,लूटेरो ने महिला यात्री को पीटा
बैतूल (ख़बरम डॉट कॉम) निजामुद्दीन से चैनेई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में महिला यात्री से लूट का मामला सामने आया है। बैतूल के पास बर्बतपुर में हुई इस वारदात के बाद यहां जीआरपी में हड़कम्प मच गया है। खास बात यह है कि लूटेरो ने ट्रेन रोककर घटना को अंजाम दिया और भाग खड़े हुए।महिला यात्री से करीब दो लाख के नगद और जेवरात लूटे गए है। ख़बरम डॉट कॉम को नागपुर जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन से सेंट्रल चेन्नई जा रही गरीब रथ 12612 के एससी कोच जी 12 के बर्थ क्रमांक 12 पर यात्रा कर रही यात्री ममता के साथ यह लूट हुई है। जिसकी शिकायत नागपुर में दर्ज कराई गई है। जीआरपी ने ख़बरम को बताया कि बुटिबोरी निवासी 50 वर्षीय ममता वीरेंद्र दिल्ली से नागपुर के लिए यात्रा कर रही थी। रात करीब ढाई से सवा तीन बजे के बीच कोच में घुसे बदमाशो।ने उनका मनी पर्स छीन लिया। लूटेरो ने उन्हें पत्थरो से पीटा और चाकू दिखाते हुए मनी पर्स में रखा 5 तोले का मंगलसुत्र, झुमके सैमसंग मोबाइल और 15 हजार रुपये नगद ले भागे। इधर जीआरपी आमला ने ख़बरम डॉट कॉम को जानकारी में बताया कि घटना किलोमीटर 806/20 के पास हुई है। जिसमे बदमाशो ने ट्रेन रोककर घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। जीआरपी मामले की तहकीकात में।जुटी हुई है।
दूल्हे ने की थी नवेली दुल्हन की हत्या,देख लिया था इसके साथ? कुत्तो से खाई मिली थी लाश
बैतूल(ख़बरम डॉट कॉम( आठनेर थाना इलाके के पचमऊ में दुल्हन की हत्या के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पांच दिन की इस दुल्हन की हत्या उसके पति दूल्हे सुखराम ने ही कि थी। दरअसल दुल्हन अनिता 29 अप्रैल को अचानक गायब हो गयी थी जिसकी लाश 2 मई को स्कूल।के पास पड़ी मिली थी जिसे जानवरो ने कई जगह से खा लिया था। पुलिस ने लाश बरामद कर उसे मेडिको लीगल जांच के लिए भोपाल भेजा था। जहां से आई जांच रिपोर्ट में साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई है।मृतिका के सिर में चोट के कई निशान मिले थे जबकि चेहरे और सिर की हड्डी टूटी हुई थी।पुलिस ने पहले ही इस मामले।में।शक के आधार पर पति सुखराम को हिरासत में।ले।लिया था।जिसने भी अपना जुर्म।कुबूल कर लिया है। आरोपी के मुताबिक 29 मई की रात दुल्हन किसी से।मिलने घर से निकली थी। जिसे उसने देख लिया था।इसी गुस्से में उसने अनिता के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी।आरोपी पति के मुताबिक अनिता के किसी से संबंध थे। यही वजह है कि वह शारीरिक संबंध बनाने में।भी आनाकानी कर।रही थी यही गुस्सा उसमे।भरा हुआ था।इस मामले को सुलझाने में एसपी साकेत प्रकाश पांडे के निर्देशन में एसडीओपी प्रेम सिंह ठाकुर और आठनेर के पुलिस बल ने खासी मेहनत की।
हाइवे पर शराब दुकान,विभाग बना मूकदर्शक
मनोज मिश्रा/रोहित राठौर
शाहपुर-नगर मे शराब दुकान ठेकेदार के होसले कितने बुंलद हैं इसका अंदाज़ इसी बात से लगाया जा सकता हैं की शराब ठेकेदार ने सुप्रीम कोर्ट के हाइवे से 220 मीटर दूर के आदेशों को दरकिनार कर शाहपुर के मोतढा़ना स्थित नेशनल हाइवे 69 से लगभग 150 मीटर के दायरे मे ही देसी शराब दुकान खोलकर शराब दुकान पहुंच मार्ग का रास्ता हाइवे से घुमावदार बनाकर नियमों को ताक पर रख दिया हैं वंही नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुये हैं जबकि हाइवे से 220 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोली जानी चाहिए थी हाइवे से नजर आ रही शराब दुकान पर शराब लेने के लिये अब वाहन चालक हाइवे पर ही वाहनों को रोककर आसानी से शराब ले सकते हैं सुप्रीम कोर्ट ने शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के उद्देश्य से उक्त आदेश जारी किया हैं लेकिन नगर मे शराब ठेकेदार को किसी भी आदेश की कोई परवाह नहीं हैं वंही शराब ठेकेदार ने उक्त आदेश का माखौल उडाते हुये घुमावदार सड़क बनाकर इतिश्री कर ली हैं वंही आशचर्य की बात यह की उक्त हाइवे से प्रतिदिन कई प्रसासनिक अधिकारी गुजरते हैं लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया हैं हाइवे से महज लगभग 150 मीटर की दूरी पर नजर आ रही देसी शराब दुकान मे शराब लेने के लिये हाइवे पर चलने वाले वाहन चालक हाइवे पर ही वाहन खड़े कर घुमावदार रास्ते ना जाकर सीधे ही आसानी से शराब ले सकते हैं
शराब दुकान का मुख्य काउंटर हाइवे की और
शराब ठेकेदार ने देसी शराब दुकान का मुंह हाइवे की और ही दे दिया हैं जिससे शराब दुकान आसानी से दिख सके
नगर के जागरूक नागरिकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं जिससे शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लग सके
इनका कहना
शराब दुकान हाइवे से 220 मीटर के पहुंच मार्ग मे होना हैं हमनें शराब ठेकेदार को कहा था की दुकान हाइवे से नजर ना आये यह व्यवस्था करे मै अवकाश पर चला गया था यदि शराब दुकान हाइवे से नजर आ रही हैं तो उसे कवर्ड कराया जायेगा
सुरेन्द्र देवांगन
आबकारी उपनिरीक्षक बैतूल
शादीशुदा से कर रहा था बुरा काम,आया पति तो?
मुलताई। (खबरम डाट कॉम)
थाना क्षेत्र के एक ग्राम की निवासी विवाहिता के घर में घुसकर आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
28 वर्षीय विवाहिता मंगलवार दोपहर में घर पर अकेली थी। उसी दौरान शिवशंकर निवारे ने घर में प्रवेश किया और उसने विवाहिता को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसी दौरान विवाहिता का पति घर पहुंचा तो उसने शिवशंकर को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन शिवशंकर हाथ छुड़ाकर भाग गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिवशंकर निवारे के खिलाफ दुष्कर्म करने सहित एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
मंडी में व्यापारियों का दखल बर्दाश्त नही,हेमन्त के निर्देश पर कलेक्टर की सख्ती
मनोज मिश्रा/सचिन शुक्ला
शाहपुर-शाहपुर उपमंडी मे छेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने मे हो रही परेशानियों की शिकायत बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को मिलने पर उनहोंने तत्काल कलेक्टर शशांक मिश्रा एवं बैतूल मंडी सचिव से चर्चा कर शाहपुर मंडी मे हो रही अव्यवस्था को दूर करने की मांग की जिस पर बुधवार कलेक्टर शशांक मिश्रा एवं मंडी सचिव शाहपुर पहुंचे एवं मंडी परिसर मे मौजूद किसानों से चर्चा की जंहा मंडी परिसर मे चिलचिलाती धूप से बचने के लिये छाया की व्यवस्था नहीं थी एवं मंडी मे छेत्र के व्यपारीयो का बोलबाला था जिस पर कलेक्टर शशांक मिश्रा ने मंडी प्रबन्धन से नाराजगी व्यक्त करते हुये मंडी परिसर मे छाया की व्यवस्था करने एवं व्यपारियों की दखलंदाजी पर रोक लगाने की हिदायत दी गोरतलब हो शाहपुर उपमंडी परिसर मे इन दिनों चना मसूर सरसों की खरीदी शासन स्तर की जा रही हैं जंहा व्यपारियो द्वारा किसानों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा कर अनाज की ग्रामों से खरीदी कर मंडी लाकर रजिस्ट्रेशन धारी किसानों की आड़ मे अनाज भारी तादाद मे बेचा जा रहा हैं व्यपारियो द्वारा किसानों से टोकन लेकर उसे मंडी मे बेचा जा रहा हैं वंही वास्तविक किसान जब अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचता हैं तो उसे व्यपारियो के द्वारा की जा रही मनमानी का सामना करना पड़ता हैं और अपनी उपज बेचने के लिये परेशान होना पड़ता हैं मंडी परिसर मे व्यपारियो की दखलंदाजी एवं मनमानी की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थी जिस पर किसानों ने इसकी शिकायत बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से मंगलवार की थी किसानों की समस्याओं को देखते हुये विधायक मंगल सिंह ने सप्ताह मे दो दिन खरीदी की जगह सप्ताह मे पांच दिन खरीदी कराने की पहल की हैं जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये परेशान ना होना पडे
3 जुलाई से सिकंदराबाद – रक्सोल के दरम्यान नागपुर होकर साप्ताहिक 10 विशेष ट्रेन सेवाएँ शुरू होगी
नागपुर (ख़बरम डॉट कॉम)यात्रियों की सुविधा एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान मे रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07091-07092 सिकंदराबाद – रक्सोल के दरम्यान नागपुर होकर साप्ताहिक 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ।
07091 सिकंदराबाद – रक्सोल : यह विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से दिनांक 03/07/2018 से 31/07/2018 तक प्रत्येक मंगलवार को 21.40 बजे प्रस्थान होकर रक्सोल तीसरे दिन (प्रत्येक गुरूवार ) आगमन 18.15 बजे होगा।
इस विशेष ट्रेन का दूसरे दिन दिनांक 04/07/2018 से 01/08/2018 (प्रत्येक बुधवार) को बल्लारशाह आगमन 04.30 प्रस्थान 04.40 बजे होगा, सेवाग्राम आगमन 06.35 प्रस्थान 06.37, नागपुर आगमन 07.35 प्रस्थान 07.45 बजे, बैतुल आगमन 10.39 प्रस्थान 10.40 बजे होगा।
07092 रक्सोल – सिकंदराबाद : यह विशेष ट्रेन रक्सोल से दिनांक 06/07/2018 से 03/08/2018 तक प्रत्येक शुक्रवार को 12.45 बजे प्रस्थान होकर सिकंदराबाद तिसरे दिन (प्रत्येक रविवार) आगमन 06.55 बजे होगा।
इस विशेष ट्रेन का दूसरे दिन दिनांक 07/07/2018 से 04/08/2018 (प्रत्येक शनिवार) को बैतुल आगमन 16.28 प्रस्थान 16.30, नागपुर आगमन 19.30 प्रस्थान 19.40, सेवाग्राम आगमन 20.38 प्रस्थान 20.40, बल्लारशाह आगमन 23.15 प्रस्थान 23.25 बजे होगा ।
ठहराव % काजीपेट, रामागुण्डम, मंचेरियाल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बैतुल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, अलाहाबाद, ज्ञानपुर, मंदुआधिह, वाराणसी, मुगलसराई, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तीयारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सितामढी एवं बैरगनिया ।
सरंचना : कुल 23 कोच 1 द्वितीय वातानुकूलित, 4 तृतीय वातानुकूलित, 10 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय एवं 2 एस.एल.आर
भ्रष्टाचार के खिलाफ कल मुंडन करायेंगे आप कार्यकर्ता, मुखाग्नि देंगे
चाकू लेकर ग्रामीणों को धमकाते पकड़ाया
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला ।ग्राम सोमलापुर में मंगलवार को एक युवक चाकू लेकर लोगों को धमकाते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया ।पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर 24 वर्षीय अजय पिता सन्तोष नागले को गिरफ़्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की ।
मिल्ट्री के वाहन ले जा रही ट्रेन में अचानक लगी आग, 10 गाड़िया जलकर हुई खाक
बैतूल । मप्र के बैतूल के पास मिल्ट्री के वाहन ले जा रही ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब दस वाहन जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में लग गई। बैंगलोर से फैज़ाबाद जा रही मालगाड़ी में बैतूल स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर पर स्थित मरामझिरी रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ। ये मालगाड़ी मिल्ट्री के वाहन ले जा रही थी। मालगाड़ी आग लगने से 10 गाड़िया जलकर हुई खाक होने की खबर है। हालांकि गाड़ियों में आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नही मिल सकी। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
सेना की रेलगाड़ी में आग,भारी तबाही से बच गयी सुरंग,कई ट्रक जले,बच गए 90 जवान
बेंगलुरू से फैज़ाबाद जा रही थी मालगाड़ी
फिर विवाह बंधन में बंधेगा ये जोड़ा,स्वर्णकार समाज की पहल लाई रंग
स्वर्णकार समाज के प्रयासों से कल लेंगे सात फेरे
बैतूल (पंकज सोनी )अखिल भारतीय मालवीय स्वर्णकार समाज, जिला संगठन बैतूल ने अनूठी पहल करते हुए एक विधुर और दूसरी परित्यक्ता का विवाह कराने का बीड़ा उठाया है। कल 11 मई को सादगी से विवाह समारोह संपन्न होगा। इसमें समाज के लोगों के अलावा दोनों के परिजन भी उपस्थित रहेेंगे। स्वर्णकार समाज में विधुर-परित्यक्ता का पहला अवसर है।
25 फरवरी को केशर बाग मैरिज लॉन सिविल लाईन में स्वर्णकार समाज द्वारा युवक-युवती और परित्यक्ता, विधुर का सम्मेलन कराया था। इस सम्मेलन में 300 से अधिक युवक-युवती ने मंच से अपना परिचय दिया तो आधा दर्जन परित्यक्ता और विधुर ने भी बेहिचक परिचय दिया था। इस परिचय सम्मेलन के सार्थक परिणाम 11 मई को देखने को मिल रहे है। जिला संगठन के पदाधिकारियों के प्रयासों से भोपाल निवासी स्व. रामेश्वर सोनी के पुत्र अखिलेश्वर सोनी और आठनेर निवासी सुधाकर सोनी की सुपुत्री आरती दोबारा वैवाहिक जीवन की शुरूआत करेंगे। समाज के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि अखिलेश्वर की पत्नि का 10 अप्रैल 2014 को बीमारी के बाद निधन हो गया था। इनका 9 वर्ष का एक पुत्र भी है। इसी तरह आरती सोनी का पिछले वर्ष 2017 में अपने पति से तलाक को गया। समाज के सचिव आतिश सोनी और उपाध्यक्ष तरूण सोनी ने बताया कि फरवरी माह में हुए परिचय सम्मेलन के पश्चात दोनों परिवार के लोगों में विवाह के लिए सहमति बन गई थी। इसके बाद 11 मई की तिथि विवाह के लिए तय की गई है। मीडिया प्रभारी पंकज सोनी के मुताबिक प्रात: 9 बजे सिविल लाईन स्थित गायत्री मंदिर में विधुर-परित्यक्ता का मंत्रोच्चार और रीति-रिवाजों से विवाह होगा। इसके बाद प्रात: 11 बजे सदर स्थित होटल रामकृष्ण में आशीर्वाद समारोह समाज की ओर से रखा गया है। समाज के संरक्षक विनोद सोनी ने बताया कि एक नई पहल करते हुए एक परित्यक्ता और विधुर को दांपत्य जीवन में प्रवेश कराने के बाद समाज के सभी सदस्य अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे है। स्वर्णकार समाज में पहली मर्तबा इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
रेल यातायात शुरू, नौ गाड़िया अब भी इन स्टेशनों पर खड़ी
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम
सेना की मालगाड़ी में लगी आग के बाद चैन्नई नई दिल्ली का बाधित रेल यातायात शुरू कर दिया गया है। फिलहाल 9 गाड़िया सेक्शन में है जबकि आठ बजकर 25 मिनट पर
सबसे पहले दिल्लीे की ओर दक्षिण एक्सप्रेस रवाना की गई है । जबकि
पातालकोट मरामझिरी
गोरखपुर बैतूल
जीटी मलकापुर
जयपुर बरसाली
राजधानी आमला
नागपुर अजमेर आमला
गोंडवाना जौलखेड़ा
तमिलनाडु मुलताई तेलंगाना हथनापुर स्टेशन पर खड़ी है।
इन गाड़ियों को 15 15 मिनट के अंतर से निकाला जाएगा।
समृद्ध किसानों को जनपद सिखाएगी जल संरक्षण के उपाय
चिचोली आनंद राठौर:- विकासखंड ही नही समूचे जिले मे दिन प्रतिदिन गिरता जल स्तर मानव जीवन के खातरनाक संकेत दे रहा है !
जो चिन्ता का कारण बना हुआ ! आये दिन पानी की समस्या विकराल रूप धारण करते जा रही है । ऐसे मे आम जनता के साथ साथ खेती करने के लिए भी पर्याप्त पानी की व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासनीक स्तर से पानी को सहेजने और गिरते भू जलस्तर मे सुधार लाने के लिए लोगो को जागरुक करने के लिए चिचोली जनपद पंचायत के माध्यम से ” झाबुआ जिले में किये जल स्तर बढ़ाने के प्रयासो की तर्ज पर क्षेत्र के समृद्ध किसानो को पानी सहेजने की पहल समझाईस देकर अपने खेत मे बड़ी जल सरचनाओ के निर्माण के प्रेरित किया जायेगा !
जनपद पंचायत के सीईओ सतीष चन्द्र अग्रवाल ने खबरम डांट काम से चर्चा करते हुए बताया कि ,लगातार पानी कमी और जमीन ने गायब होता जल स्तर चिन्ता का विषय बना हुआ है ! ऐसे प्रशासनीक स्तर से प्राप्त निर्देशो के अनुसार पानी को सहजने के लिए चिचोली ब्लाक के समृद्ध किसानो की जल्द बैठक आहुत कर किसानो झाबुआ जिले में लोगों द्वारा अपने प्रयासो से किये गये कार्यो के बारे किसानो को बताकर उन्हे भी अपने अपने खेतो बड़ी जल सरचंना तैयार करवाने प्रेरित किया जायेगा ! जिससे खेती सहित आमजनता को भी पानी समस्या से निजात मिल सकेगी !