Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

ट्रेन में लूट के बाद फिर चोरी की वारदात,जीआरपी की मुश्किल बढ़ी

$
0
0
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम — ट्रेनों में लूट और चोरियों की वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है ।बीते दिनों गरीब रथ एक्सप्रेस में हुई लूट की वारदात का मामला अभी सुलझा नही है कि  फिर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में  चोरी की वारदात हुई है। इससे एक बार फिर जीआरपी में हड़कम्प मच गया है। जीआरपी एसआरपी खुद मौके का मुआयना कर रही है। ख़बरम को सूत्रों के मुताबिक बरसाली स्टेशन पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कल रात अज्ञात चोरों ने यात्रियों को निशाना बनाते हुए कुछ यात्रियों के पर्स चोरी किये है। A 2 बोगी में हुई इस घटना की शिकायत इटारसी में की गई है।जिसे फिलहाल रोजनामचे में दर्ज किया गया है। ईस मामले में बैतूल और इटारसी जीआरपी जांच में जुटा। खुद एसआरपी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा इस मामले में संज्ञान लेकर जांच कर रही है। वे आज लूट की घटना की जांच के।लिए मौके पर पहुंची है। खबर है कि एडीजीपी रेल और आई जी रेल भी इस मामले में शाहपुर पहुचेंगे।लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नही हुई ।ख़बरम को मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर पुलिस को इस आशय की सूचना भी मिली थी।   गौरतलब है कि
तीन दिन पहले गरीब रथ में नागपुर की महिला यात्री से हुई थी लूट। बैतूल के  बरबटपुर के पास ट्रेन रोककर की गई थी वारदात। किमी 806/20 के पास हुई थी वारदात। पत्थर से मारकर,चाकू दिखाकर ममता वीरेंद्र व एक अन्य से लूटे थे जेवरात नगदी और मोबाइल।करीब दो लाख की लूट हुई थी। इस मामले में जीआरपी को अब तक कुछ हाथ नही लगा है।लेकिन ताजा घटना ने जीआरपी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

19 को बैतूल आएंगे कमलनाथ,अधिकृत कार्यक्रम जारी

$
0
0

बैतूल( ख़बरम डॉट कॉम)प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री ,सांसद कमलनाथ आगामी 19 मई को बैतूल आएंगे ।वे यहाँ जिला कांग्रेस सम्मेलन सहित कलार समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आज उनका अधिकृत यात्रा कार्यक्रम जारी किया गया है। कमलनाथ के निज सचिव केके मिगलानी के मुताबिक 19 मई को श्री कमलनाथ 10केबजकर 15 मिनट पर छिंदवाड़ा से रवाना होकर 10 45 बजे बैतूल पहुचेंगे। वे यहां 11 30 बजे शहीद भवन में आयोजित जिला कांग्रेस के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12 30 बजे स्टेडियम में आयोजित कलार समाज के सामाजिक कार्यक्रम आगाज में हिस्सा लेकर 2 बजे तक ठहरेंगे।2 15 पर वे छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये न होता तो अकेले कटती जिंदगी,आरती और अखिलेश्वर हुए एक दूजे के,समाज ने दिखाई राह

$
0
0

दो नन्हें बच्चों को मिला माता-पिता का स्नेह

 

स्वर्णकार समाज की अनूठी पहल ने बटोरी प्रशंसा

 

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम। अखिल भारतीय मालवीय स्वर्णकार समाज, जिला संगठन बैतूल द्वारा अनूठी परंपरा की शुरूआत करते हुए शुक्रवार एक तलाकशुदा महिला का विधुर युवक से रीति रिवाज से विवाह करवाया। गायत्री मंदिर सिविल लाईन में इस अनूठे विवाह के साक्षी युवक का 9 वर्षीय पुत्र और तलाकशुदा महिला की 7 वर्षीय पुत्री भी बने। इसके बाद सदर स्थित एक निजी होटल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में विधायक हेमंत खण्डेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य समेत सामाजिक बंधुओं ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर सफलतम वैवाहिक जीवन की कामना की।

गत 25 फरवरी को स्वर्णकार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भोपाल निवासी स्व. रमेश सोनी के पुत्र अखिलेश्वर सोनी और आठनेर निवासी सुधाकर सोनी की पुत्री आरती ने भी परिचय दिया था। दरअसल अखिलेश्वर की पत्नी का वर्ष 2014 में निधन हो गया था तो दूसरी ओर आरती का अपने पति से तलाक हो गया। समाज के युवाओं ने दोनों विवाह में मध्यस्तता की भूमिका निभाई और 11 मई को वह क्षण आ गया जब हर कोई इसका इंतजार कर रहे थे। पहली मर्तबा स्वर्णकार समाज में इस तरह का विवाह हुआ है। इस विवाह को सफल बनाने में समाज के  जिलाध्यक्ष संजय सोनी, संरक्षक जेपी सोनी, विनोद सोनी,  उपाध्यक्ष तरूण सोनी, सचिव आतिश सोनी, प्रदीप सोनी, सुरेश सोनी, दीपक सोनी, एल्डरमेन अनिल सोनी, भूषण सोनी, श्याम सोनी, पंकज सोनी आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोनी ने और आभार जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने माना।

गायत्री मंदिर में लिए सात फेरे

गायत्री मंदिर सिविल लाईन में मंत्रोच्चार के बीच अखिलेश्वर और आरती ने विधि विधान से एक साथ जीवन बीताने का संकल्प लिया। गायत्री मंत्रों के बीच विवाह संपन्न होने के बाद दोनों को वेदाचार ने साथ रहने की शपथ दिलाई। खुशी के इस मौके पर अखिलेश्वर के 9 वर्षीय पुत्र-अभिषेक और आरती की 9 वर्षीय पुत्री गुुंजन भी साक्षी बने। दोनों बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। अभिषेक को चार वर्ष बाद फिर माता की ममता मिलेगी, जबकि गुंजन को भी लम्बे समय बाद पिता का साया मिलेगा। खुशी के इस मौके पर बच्चों के साथ दोनों परिवार के कई परिजनों के भी इस विवाह से खुशी के आसु निकल आए। सभी ने दंपत्ति को लम्बे वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।

विधायक, नपा अध्यक्ष ने की तारीफ 

गायत्री मंदिर में विवाह संपन्न होने के बाद सदर स्थित एक निजी होटल में दोनों परिवार और स्वर्णकार समाज की ओर से आयोजित आशीर्वाद समारोह भी अविस्वरणीय बन गया। समारोह  में दंपत्ति को आशीर्वाद देने पहुंचे विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज ने इस परंपरा को शुरू कर एक नई इबारत लिखी है। सभी समाज को ऐसे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य ने कहा कि 25 फरवरी को स्वर्णकार समाज ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सफलता हासिल की थी, आज नई परंपरा कायम करते हुए विधुर-परित्याक्या का विवाह कराकर मिसाल कायम की है। श्री आर्य ने कहा कि स्वर्णकार समाज समाज की कुरीतियों को दूर करने में मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए इस तरह के आयोजन करते रहने का आव्हान किया।

हाईस्कूल परीक्षा एव हायर सेकंडरी परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम 14 मई 2018 को प्रातः 10:30 बजे घोषित होगा

$
0
0

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सटि र्फिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी अंध, मकू बधिर श्रेणी, डी.पी.एस.ई. परीक्षा 2018, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम दिनांक 14 मई, 2018 को प्रातः 10:30 बजे मान श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, म.प्र.शासन, द्वारा परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा के पश्चात घोषित किए जाएॅंगे, इस अवसर पर मेघावी छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित भी किया जाएगा। कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर प्रातः १०:30 बजे आयोजित होगा। दिनॉंक 14 मई, 2018 को प्रातः १०:30 के पश्चात छात्र/छात्राएॅं एवं उनके पालक/अभिभावक इंटरनेट के माध्यम से निम्न वेबसाईड में किसी भी वेबसाईड को खोलकर अपना परीक्षा परिणाम एवं अपने अंकों को व्यौरा प्रात कर सकेंगे।

1. www.mpresults.nic.in 2. https://mpbse.mponline.gov.in
3. www.mpbse.nic.in 4. www.examresults.net
5. www.examresult.net/mp 6. https://school.gradeup.co
7. www.indiaresults.com 8. www. results.bhaskar.com
9. www.jagranjosh.com 10. www.livehindustan.com
11. www.results.patrika.com
IVRS No. द्वारा परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए – Airtel,Idea,Vodafone,user can dial *588#

SMS कार्ड द्वारा परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए- 56263, 5676750 ¼All operators½
Airtel : MP10 rollno to 5207031, MP12 rollno to 5207031
Idea/Jio/bsnl : MP10 rollno to 58888, MP12 rollno to 58888
Vodafone : MP10 rollno to 58888511, MP12 rollno to 58888511

MOBILE APP पर परिणाम प्राप्त करने के लिए :-

1- Google Play Store ij MPBSE MOBILE APP अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know
Your Result का चयन करने के बाद अपना Roll No. Submit करें।
2.window App Store पर MP Mobile App Download कर रिजल्ट देखें।

MOBILE PHONE BROWSER के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए- mpmobile.gov.in

सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल,
मध्यप्रदेश, भोपाल

आरपीएफ की पड़ताल ने कम की जीआरपी की धड़कन,ट्रेन से चोरी सामान मिला

$
0
0

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी हुआ बैग और मोबाईल मिला

आरपीएफ की मदद से रेल यात्रियों का चोरी हुआ सामान मिला ,

लाखों रुपए चोर ले उड़े जीआरपी बेख़बर
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए यात्रियों की सुरक्षा को फिर चुनौती दे डाली है बरसाली स्टेशन पर खड़ी हुई छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में चोरों ने धावा बोल दिया और कोच नम्बर A में यात्री महिला आरती का 2 मोबाईल 1500रुपये थे ,दुर्ग (छत्तीसगढ़)निवासी कविता यादव का लेडीज बेग में 2 तोले सोने का कड़ा ,2 अंगूठी ,नगत 6 हजार रुपए थे,रायपुर निवासी यात्री निधि चतुर्वेदी लेडीज बैंग 1 सोने का रिंग और 1 डायमंड रिंग ,1 मंगलसूत्र 1 एटीएम कार्ड नगद 4 हजार रुपए थे,बोगी A कोच में यात्री निवासी( छत्तीसगढ़) लोकेश्वर राव का लेडीज बैंग 1मोबाइल 1 एटीएम कार्ड सहित कागजात चोरी हो गए है। A 2 कोच के यात्री निवासी (विशाखापनम) बी मंगलम वेंकटराव का लेडिज बैग से 50 हजार, एक1 ओपो कम्पनी का मोबाइल एक एटीएम घुमा है जहाँ आरपीएफ की मदद से आज सुबह 6 के करीब मालगाड़ी के डब्बे में कुल 5 लेडीज पर्स मिले जिसमे यात्रियों के 2 मोबाईल और अन्य सामग्री कागजात मिले है।आरपीएफ ने जीआरपी को सुपुर्द कर दिए है वही थाना प्रभारी कुंमरे ने बताया है पीड़िता यात्री ने इटारसी जीआरपी थाने में दर्ज कराई है ,ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े करते जीआरपी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

एमपी में हाथ और हाथी मिलकर लडेंगे चुनाव, हो सकता है जल्द एलान?

$
0
0

कार्तिक अग्निहोत्री के साथ लक्ष्मी नारायण साहू की रिपोर्ट

प्रदेश की सियासत अब चुनावी मोड में आ गई है । चूंकि चुनाव अब मेनेजमेंट का ही खेल रह गया। इसलिए अभी से जोड़ तोड़ का गुणा भाग भी तेजी से हो रहा।  इस मामले में कांग्रेस, भाजपा के धुर्वीकरण को कमजोर करने के लिए  गैर भाजपा वोटो के बंटवारे को रोकने पर फोकस कर रही है। अपनी इस रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस ने बसपा की तरफ दोस्ती का मजबूत हाथ बढ़ा दिया।कांग्रेसी खेमे से खबर आ रही है कि प्रदेश में कांग्रेस-बसपा का गठबंधन लगभग तय हो गया है।
मप्र में कमलनाथ का ‘मायाजाल’, मप्र में कांग्रेस-बसपा का गठबंधन तय करने में जुटा हुआ है। खबर है कि इसी के तहत मप्र में “हाथी” देगा अब”हाथ” का साथ । , दिल्ली में हुई एक हाई लेवल मुलाकात में यह तय किया गया है कि  मप्र में कांग्रेस और बीएसपी मिलकर  चुनाव लड़ेंगे। इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। जिसमे, मप्र में 50 से ज्यादा सीटों पर बसपा  जीत हार का गणित तय करेगी। – अगर यह तय हो गया तो विंध्य.. बुंदेलखंड.. ग्वालियर चंबल में यह गठबंधन  उलटफेर कर सकता है। इससे, भाजपा के कई दिग्गजों की सीट खतरे में।पड़ सकती है।
  राजनैतिक प्रेक्षकों की माने तो हाथी और हाथ का यह गठजोड़ प्रदेश के विन्ध, चंबल, महाकौशल इलाक़े में चुनावी समीकरणों में बड़ा उलटफेर कर सकता है। बैसे अभी हाथ और हाथी की जुगलबन्दी का मसला शुरुआती दौर में है पर इसको लेकर नफे नुकसान पर भाजपा कांग्रेस दोनो में मंथन शुरू हो चुका है। वैसे इन दोनों दलों के थिंक टेंक हिसाब लगा रहे है कि बसपा कितना वोट शेयर करती है और वो कितना ट्रान्सफर करवा सकती है। एमपी में बसपा का कैडर और वोटर उतना पुख्ता नही जितना यूपी में है। वही दूसरा तर्क यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित तबका बीजेपी को झटका देना चाहता है ओर उसका वोट असरदार तभी होगा जब उसका बंटबारा न हो। इधर बसपा की एमपी की लीडरशिप का मानना है कि उनका वोटर तो शिफ्ट हो जाएगा पर कांग्रेस के साथ यह सम्भव नही है इसका वोटर कमिटेड नही है, फिर भी इस जोड़ीदारी के प्रयास ने भाजपा का टेन्सन तो बढ़ा दिया। इसलिये वह इनके हर कदम पर बारीक नजर रख रही है। भाजपा के एक थिंक टैंक का मानना है कि बहनजी का एमपी की बसपा में उतना प्रभाव नही की वो अपने वोटर को यूपी की तरह टर्न करवा पाए इसलिए इस गठबंधन का असर व्यापक नही होगा।ओर

प्रसंग वश….धन्य हो नेपाली तुमने लोगो को इज्जत कमाने का मौका दिया!

$
0
0

बैतूल (लक्ष्मी नारायण साहू)  पिछ्ले दिनों देहदान से जड़ी एक खबर नजरो से गुजरी थी, उस समय दिमाग मे कुछ खटका हुआ था। ऐसा लग रहा था कि मैं कुछ भूल सा रहा हूं, खैर बात आई गई हो गई, लेकिन दो तीन दिन पहले ही रेडक्रास के सम्मान समारोह कार्यक्रम की फोटो औऱ जानकारी फेसबुक पर देखी तो दिमाग फिर कुछ याद करने के लिए जोर देने लगा। दिमाग मे काफी माथा पच्ची के बाद एक चेहरा नजरो के सामने घूमने लगा। ये चेहरा सामने आने के बाद बस एक ही नाम गूंज रहा था और वो नाम था…… नेपाली..पूरा नाम मनोज नेपाली…नही शायद मनोज सिंह विष्ट..अब ठीक है, यही पूरा नाम है। अब सवाल यह है कि फेसबुक पर वायरल हो रही देहदान और उसके बाद रेडक्रास की फोटो से इस मनोज सिंह विष्ट उर्फ मनोज नेपाली का क्या कनेक्शन है,? तो इसका जबाब मेरी याददाश्त ने ये दिया कि जो आज देहदान का प्रकल्प दिखाई दे रहा और इसके लिए रेडक्रास लोगो का सम्मान कर रही है उसकी जिले में आधार शिला इसी नेपाली नामक बन्दे ने रखी थी। मुझे याद है कि मैं जिस दौर में अपनी पत्ररकरिता की शुरुआत कर रहा था उस समय एक शख्स आये दिन भारत माता का मंदिर औऱ देहदान की अनुमति के लिए प्रेस नोट लेकर दैनिक मत मतांतर के दफ्तर आता था, और वह बन्दा कोई औऱ नही बल्कि यही मनोज नेपाली था। उस समय लड़कपन में उसकी देहदान की यह कवायद दिमाग मे घुसती नही थी, इसलिए उसकी बातें औऱ कोशिस बकवास लगती थी, उसको अखबार के दफ्तर में घुसता देख कोफ्त होने लगता था । खैर इस बन्दे ने अपनी जिद जारी रखी और देहदान को साकार भी कर दिखाया। अपने मातो श्री आश्रम से तीन बॉडी ओम मेडिकल कालेज को दान भी की। जब यह सब नेपाली नाम का कम्पनी गार्डन निवासी बन्दा यह सब कर रहा था तब सबको इसकी यह कवायद मेरी तरह ही एक बकबास लग रही होगी पर अब जब लोग देहदान पर आगे आकर फार्म भर रहे है औऱ देहदान हो रहा है लगता है कि ऐसे ही जुनूनी लोगो के कारण कायापलट बाली बाते हकीकत में बदलती है। ये बात औऱ है कि जिन्होंने ये कायापलट का मिशन शरू किया आगे बढाया वे सुर्खियों से दूर है औऱ समय के साथ नए श्रेय कुमार अवतरित हो कर सम्मान औऱ इज्जत कमा रहे हैं। इस तरह के हालात में मनोज नेपाली जैसे पीछे छूट जाने वाले लोग फिर भी बरबस याद आ ही जाते है। इसलिए रेडक्रास क सम्मान समारोह के बाद ये नाचीज बस यही कह सकता है कि धन्य हो नेपाली जो तुमने लोगो को इज्जत कमाने का मौका दिया।

मोदी खोद रहा अब खुद के लिए गड्ढा,जानिए क्या है माजरा ?

$
0
0

चिचोली ख़बरम डॉट कॉम :- शीर्षक में उल्लेखित ये मोदी कोई औऱ नही चिचोली ब्लाक के ग्रामीण मोदी उइके है जो सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने से ठगे गए है। मोदी को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ न मिलने से वह हमाली करने को मजबूर है। आपको बता दे स्वच्छ भारत अभियान के तहत चिचोली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोंडू मंडाई को फर्जी तरीके से पुरष्कृत करने की खबर , खबरम डॉट काम पर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद इस मामले मे पंचायत द्वारा अब आनन फानन तरीके से ग्राम के मोदी उईके को शौचालय का लाभ देंने मेंं जुट गई है । ग्राम के मोदी उइके ने बताया कि , दो चार दिन पहले ग्राम पंचायत के सहायक सचिव ने उसके घर पर कहा कि , आपको स्वच्छ भारत अभियान के तहत योजना का लाभ दिया जाना है ! इसलिए शौचालय के लिए गड्डा खोदना प्रारम्भ कर दो !  इसके बाद वह गड्ढा खोद रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद सहायक सचिव का हितग्राही मोदी उईके के घर के चक्कर लगाना ” स्वच्छ भारत अभियान मे किये गये कथित फर्जीवाड़े को स्वतः ही उजागर कर २हा है ! विदित हो कि ” ब्लाक की इस पंचायत मे स्वच्छ भारत अभियान के ब्लाक समन्वक राजेन्द्र सिह परिहार और ग्राम पंचायत की मिलीभगत से देश के प्रधानमंत्री की अति सवेदनशील महत्वाकांक्षी योजना मे व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा कर समूचे ग्राम को स्वच्छ घोषित करइनाम दिलवा दिया गया ! जबकि आज भी इससे विपरीत ग्राम की स्थिति है ! ग्राम के दर्जन भर से अधिक घरो मे आज भी शौचालय नही बने है ! कुछ ग्रामीणो ने तो कच्चे शौचालय भी अपने घरो मे बना रखे है ! और कुछ आज भी सुबह और शाम लोटा लेकर सैर के लिए निकल जाते है ! गौरतलब है ! कि , इस खबर के बाद से वर्तमान जिला प्रभारी ” स्वच्छ भारत अभियान ” राजेन्द्र सिह परिहार अपना मोबाईल भी नये नम्बरो देखकर
रिसीव नही कर पा रहे है ! जिसके बाद हालत को खुद ही समझा जा सकता है ! वही सूत्रो
की माने तो इस तथा कथित फर्जीवाडे की खबर जबसे प्रकाशित हुई है ! तब से इस योजना से जुड़े अधिकारी और पंचायत के कर्मचारी की नीद हराम हो गई है !और वो हर सम्भव प्रयास कर इस प्रकरण को ऐन केन माध्यम से सुधारने मे लगे हुए है ! फिलहाल अब देखना है ! कि जिले मे योजनाओ के क्रियाव्यवन मे पाररर्शिता के लिए बैठे जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन भष्ट्राचारीयो पर मेहरबान रहते है ! या फिर उचित कार्यवाही
ये है मामला
फर्जीवाड़े की हद यह है कि गांव को स्वच्छ घोषित करते हुए सरपंच को 30 हजार,भजन मंडलियों को 10 हजार,बाल टोलियों को 5 हजार और पांच किशोरी बालिकाओं को एक एक हजार का इनाम दिलवा दिया गया। जबकि 1109 की आबादी के इस ग्राम में अब भी लगभग 275 घरों में से दो दर्जन से ज्यादा में शौचालय नही बने है।लोग अभी भी दिशा मैदान में जाते है।मोदी भी इनमें एक है। ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह परिहार अब पूरे मामले को
दबाने में जुट गए है।उनका कहना है कि गांव को ईनाम ओडीएफ का नही स्वच्छता का मिला था। जिला समन्वयक का प्रभार संभाल रहे परिहार का कहना है कि जिन घरों को 2011 में शौचालय बने बताए गए थे।वहां नही बनाये गए है।
…………


अरुण यादव के बिगड़े बोल–बोले,मोदी के पिताजी भी आ जाये तो लड़ने को तैयार

$
0
0
खंडवा शेख रेहान 
पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के बिगड़े बोल सामने आए है। प्रदेश में चुनावी शंखनाद और पीएम मोदी और शाह से चुनौती के सवाल पर उन्होंने यहां कह डाला कि  मोदी के पिताजी भी आ जाए तो भी लड़ने के लिए तैयार है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाये गए अरुण यादव की पीसीसी से रवानगी  के बाद वे पहली बार खंडवा आए थे। अरुण यादव ने इस दौरान खुलकर नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  का समर्थन किया है ।उन्होंने कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया । अरुण यादव ने कहा कि कमलनाथ देश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं और 10 बार सांसद रह चुके हैं । कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है और हम सब कांग्रेसी मिलकर उनके नेतृत्व में इस साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
 अरुण यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुक्त होने के बाद खंडवा आए थे। कार्यकर्ताओं ने  रेलवे स्टेशन से गांधी भवन तक उनका जोरदार स्वागत किया । गांधी भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को आयोजन भी रखा गया जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता शामिल हुए। यहा अरुण यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संकल्प दोहराया । उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें सौंपा था उन्होंने पूरा किया और अब आगे के काम नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में पूरा होगा । कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता  में चुनाव लड़ने के सवाल पर अरुण यादव ने कहा कि उनके भविष्य का फैसला हाईकमान के हाथों में है । उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी उन्हें चुनाव लड़वाएंगे तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे।  उन्होंने ये भी कहा कि राहुलजी के नेतृत्व में ही म प्र का चुनाव लड़ा जाएगा ,। पत्रकारों ने  सवाल पूछा कि चुनाव में इस बार मुकाबला मोदी और शाह से है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मोदी के पिताजी भी आ जाए तो भी लड़ने के लिए तैयार है।

विवाह सूत्र में बंधेंगे पांच सैकड़ा जोड़े, जनपद ने घर घर पीले चावल बांटकर दिया आमंत्रण

$
0
0

संत श्री गुरुसाहब की धर्मस्थली पर कल बनेगा रिकार्ड

चिचोली आनंद राठौर  :- क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान श्री गुरुसाहब बाबा की धर्मस्थली ग्राम पंचायत मलाजपुर मे कल रविवार का दिन बैतुल जिले के इतिहास मे एक नया अध्याय जोड़ने वाला है ! जिसके लिए समूची जनपद पंचायत का अमला घर घर जाकर पीले चावल रखकर इस ऐतेहासिक कार्यक्रम शामिल होने के लिए 33 पंचायत के लोगो को आमंत्रित करने मे लगा है !
जनपद पंचायत के सीईओ सतीशचन्द्र अग्रवाल से मिली जानकारी अनुसार कल 13 मई को चिचोली जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मलाजपुर के ग्राम मलाजपुर मे एक साथ पाँच सौ से अधिक नवयुगल ” मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ” कें सामूहिक विवाह सम्मेलन मे परिणय सूत्र मे बंधगे ! जिसके लिए व्यापक तरीके से व्यवस्थाएं की गई ! प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे सचिव , सहायक सचिव एवं पंचायत के कर्मचारी घर घर जाकर पीले चावल का निमत्रण भी रख रहे है !
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क़े तहत प्रत्येक जोड़े को योजना सम्बधित लाभ देकर पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए एक एक पौधा उपहार स्वरुप दिया जायेगा ।
जनपद पंचायत चिचोली उपाध्यक्ष शंकर चढ़ोकर एवं ब्लाक अन्तयोदय समिति के अध्यक्ष कान्तिलाल यादव ने बताया कि ,क्षेत्र प्रसिद्ध संन्त श्रीगुरु साहब बाबा की धर्मस्थली में होने जा रहे इस पवित्र आयोजन जिले मे एक नया इतिहास बनायेगा ! जिले अभी तक मुख्यमंत्री कन्यादान मे पाँच से अधिक जोड़ों का यह पहला आयोजन समपन्न होगा !

दुल्हे ने दिखाई जाबांजी,धमकी और हमले के बावजूद रचाया ब्याह

$
0
0
खेड़ीसावलीगढ़। मनोहर अग्रवाल
समीपस्थ ताप्ती नदी के तट स्थित बैतूल विकासखंड की सांवगा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बारालिंग के समीप बसे ग्राम सिहार में एक अजीबो गरीब दास्तान सुनने में आयी है। जहां आदिवासी समाज के धनराज पिता घासीराम तांडिलकर का विवाह लायवानी गांव के बलीराम की सुपुत्री सरिता चढ़ोकार के साथ 10 मई को संपन्न होना था। वर-वधु दोनों पक्ष शादी की पूरी तैयारी कर चुके थे। लेकिन शादी के पूर्व दुल्हे के साथ जो हुआ, वह चैकाने वाली बातें थी। लायवानी के झांगरू चढ़ोकार ने बताया कि 27 अप्रेल को दुल्हे धनराज को दो अनजान युवक मिले। उन्होंने कहा सरिता से शादी मत करना वरना परिणाम बुरे होंगे। लेकिन दूसरे दिन तिलक समारोह के बाद नकाबपोश ने दुल्हे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लहूलुहान धनराज को उपचार के लिए बैतूल लाया गया। लेकिन हमलावर ने फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और अस्पताल में भी वह अज्ञात फोन किया। वह अज्ञात उसे फोन पर फिर धमकी दे रहा था कि आगामी 10 मई की शादी है। तुझे अभी छोड़ दिया अब नहीं छोडूंगा। परिवार के लोग डर और दहशत के बीच धनराज के उपचार के पश्चात् जैसे-तैसे घर पहुंचे और शादी की तैयारियों में जुट गए। पिता डरे सहमे बेटे धनराज को मना कर रहे थे ऐसी शादी नहीं करना। लेकिन जाबांज दुल्हे ने फिल्मी अंदाज में कहा “जो डरते है वो प्यार करते नहीं। जो होंगा देखा जाएंगा।” शरीर पर चोट के बावजूद धनराज तांडिलकर की बारात लायवानी गांव पहुंची और धूम-धाम से सरिता से ब्याह रचाया। तो ऐसे हुुए धनराज, सरिता एक दूजे के।

551 जोड़ो ने एक साथ फेरे लेकर रचा इतिहास,भगत भुमकाओं ने कराया विवाह संपन्न,

$
0
0

चिचोली आनंद राठौर :- जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत मलाजपुर मे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 551जोड़ों ने एक साथ परिणय सूत्र में बंध कर जिले में एक नया इतिहास रचा ! अभी तक जिले में संपन्न हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जोड़ों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है ! जो चिचोली तहसील कि जनपद पंचायत में सफल संपन्न हुआ है ! वैदिक मंत्रोच्चारण और आदिवासी रीति-रिवाजों के बीच 551 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए ! शादी के पंडाल मंडप के नीचे आदिवासी रीति रिवाज से भगत भूमिका एवं गायत्री परिवार द्वारा विवाह संपन्न कराया गया ! कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा ,सीईओ जिला पंचायत ,क्षेत्रीय विधायक मंगल सिंह धुर्वे , मुख्य वन सरक्षक पी एस चम्पावत , राज्य महिला आयोग सदस्या ,श्रीमति गंगा उईके ,जनपद अध्यक्ष चिरौंजी लाल कवड़े ,उपाध्यक्ष शंकर राव चढ़ोकार , शाहपुर जनपद उपाध्यक्ष विशाल सिंह ठाकुर , चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मालवीय , नगरपरिषद उपाध्यक्ष ,मुकेश मालवीय , जिला पंचायत सदस्य शक्ति गणपत ब्लॉक अंतोदय समिति के कांतिलाल यादव जनपद सीईओ सचिव् सतीश चंद्र अग्रवाल सीएमओ चिचोली वैभव देशमुख , एवं अन्य जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सा कुशल इस आयोजन में नवयुगल जोड़ों ने अपने अपने अपने रीति रिवाजों के साथ यज्ञ वेदी पर बैठकर जीवन भर एक रहने की शपथ ली ! कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर भेंट स्वरूप पौधा भी दिया , एवं सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी ! इस अवसर पर वर वधु को कपड़े एवं योजना अंतर्गत गृहस्थी का सामान भी दिया गया !
*एक साथ हजारो लोगो ने समरसता पूर्वक नीचे बैठकर भोजन किया !*
कार्यक्रम दुल्हा दुल्हन के साथ मे पहुचे हजारो लोगों ने विवाह उपरान्त एक साथ नीचे बैठकर समरसता पूर्वक भोजन किया ! कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल यादव ने किया !

बैतूल की बेटी भूमिका और ऋषिका टॉप टेन में,पाया प्रदेश में पांचवा स्थान

$
0
0
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम हायर सेकंडरी परीक्षा के आज घोषित किए गए परिणामो में बैतूल की दो बेटियों ने भी प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। बैतूल के एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा भूमिका पाटनकर ने गणित विषय के साथ मैरिट में   5 वा स्थान और  व रिषिका खोबरे ने बायोलॉजी विषय मे इस साल 2018 की 12वीं बोर्ड की प्रदेश टॉप 10 मेरिट सूचि में   पांचवा स्थान बनाया है.. कु. भूमिका पाटनकर के पिता श्री तुकाराम पाटनकर पेशे से शिक्षक है।इससे पहले भूमिका ने 2016 में 10वीं बोर्ड की प्रदेश टॉप 10 सूची में भी स्थान बनाया था।
जबकि मैरिट में स्थान बनाने वाली कु. रिषिका खोबरे के पिता श्री रिणदेव खोबरे सामान्य किसान है। खास बात यह है कि बेेटी केेओ  शिक्ष दिलाने मा इंंदीरा घर गांव छोड़कर बैतूल में रहना पड़ा। इनमे भूमिका जहा आईएएस बनना चाहती है तो ऋषिका डॉक्टर ।

पानी भरने गई दो महिलाओं की ट्रक से कुचलकर मौत   

$
0
0

सारणी (रहमान खान( यहां एक हादसे में आज दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रक से कुचल गयी महिलाओ के साथ हुए हादसे से इलाके में मातम छा गया है। यहां कालीमाई इलाके में पानी भरने गई दो महिलाओं की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। आज 14 मई को करीबन दो बजे ठट्टा कालोनी में नल से पानी भरने गई आंगनवाडी सहायिका प्रेमलता पांसे एवं सुप्रिया रॉय पास में खड़े ट्रक के पास धूप से बचने के लिए बैठी थी । इसी दौरान करीब 15 दिन से खड़े ट्रक को चालू करने ड्राइवर क्लीनर मौके पर पहुचे थे।उन्होंने ट्रक चालू ही किया था कि वह अचानक  पीछे लुढ़क गया। जिससे ट्रक की छांव में बैठी दोनो महिलाये मौके पर ही कुचल गयी।जिनकी मौत हो गयी है। यह हादसा ट्रक क्रमांक m p 48 h 0406 के नीचे दबने से हुआ है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद ड्राइवर क्लीनर  फरार हो गए।

अंगूठे नही पहचान रही पीओएस मशीने ,खाली हाथ लौट रहे गरीब

$
0
0

चिचोली : आनन्द राठौर  राशन दुकानों मे कुछ दिनो पूर्व पहुंची पीओएस मशीन सर्वर की तकनीकी समस्या से जूझ रही है ! जिसके चलते दस मे चार गरीब हितग्राही यो को बिना राशन लिये ही राशन की दुकानो खाली हाथ लौटना पड़ रहा है !
बार बार अगूठा , फिंगर मशीन के स्क्रीन पर रखने के बावजूद मशीन मे फिंगर की पहचान नही हो पाने के चलते हितग्राहीयो को समय पर राशन नही मिल पा २हा है !राशन लेने के लिए अपना कामकाज,मजदूरी छोड़कर राशन लेने जाने वाले ग्रामीण दोतरफा मुसीबत उठा रहै है। एक तो राशन नही मिल पा रहा है दूसरे उनकी दिन भर की मजदूरी जा रही हैं।
जब इस समूचे प्रकरण पर जिला संहायक खाद्धय अधिकारी आशीष दुबे से चर्चा की गई तो उन्होने मशीन मे खराबी होने की बात से इन्कार करते हुए फिंगर नही लेने की समस्या मे सर्वर की तकनीकी खराबी के चलते समस्या आने की बात का हवाला दिया है ! फिलहाल नई मशीन जिले के हितग्राहीयो के लिए चिन्ता का कारण बनते दिखाई दे रही है !


सब्जी में घोला बेसन, परोसा कच्चा चावल,मिट्टी में बैठाकर दूल्हों से परसवाया भोजन, जनपद भैंसदेही के आयोजन में एमएलए के सामने होता रहा तमाशा

$
0
0

जोडो ने अव्यवस्थाओ के बीच लिए सात फेरे

भैंसदेही। (शोहेब विंध्याणी/कमलेश कावड़कर) जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत समस्त 50 पंचायतो के लिए
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ग्राम पंचायत खामला के मुख्यालय पर 13 मई को सामूहिक विवाह आयोजित हुआ। जिसमें 501 जोडो ने अव्यवस्थाओ के आलम
के बीच नव दाम्पत्य जीवन की शुरूआत करते हुए जनपद के जिम्मेदार अधिकारी
कर्मचारीयो को जमकर कोसा। आरोप है कि जनपद पंचायत भैंसदेही के जिम्मेदार
अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा अंधा बाटे रेवडी, अपने अपने को दे की तर्ज पर अपने स्वार्थ मंसा को लेकर भोजन से लेकर तमाम अन्य चीजो का ठेका अपने
वालो को देने में कोई कोर कसर नही छोडी। जिसका परिणाम यह हुआ कि लगभग वहां पहुचे 3500 घराती बरातीयों को तमाम अव्यवस्थाएं झेलनी पडी। जबकि
संवेदनषील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
की सरकार गरीब परिवार की बिटियाओ का कन्यादान अच्छी व्यवस्थाओ के
बीच करने के लिए प्रतिबध्य है। आरोप लगाए जा रहै है कि जनपद पंचायत भैंसदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरेन्द्र सिंह रघुवंषी एवं पंचायत इंसपेक्टर दिलिप बारस्कर ने अपने वालो को ठेका तो दिलवा दिया परंतु व्यवस्था के लिए कोई
सार्थक योजना नही बनाई। जिसके कारण पूरा सामूहिक विवाह अव्यवस्थाओ के बीच
लबरेज हो गया।

सब्जि में घोला बेसन परोसा कच्चा चावल –
जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा आयोजित 13 मई ग्राम खामला में संपन्न हुए सामूहिक विवाह में भोजन बनाने वाले ठेकेदार द्वारा आलू छोले की सब्जि में खतम होने बाद बेसन घोलकर मिलाया और भोले भाले गरिब आदिवासीयो को आलू छोले
की सब्जि बताकर खिलाया गया। जब इस बात की चर्चा पत्रकारो ने पंचायत इंसपेक्टर दिलिप बारस्कर से की तो उन्होने गैर जिम्मेदाराना स्वभाव का
परिचय देते हुए कहा कि – वह ठेकेदार इतनी अच्छी व्यवस्था कर रहा है यदि थोडा बहुत कम पड गया तो बेसन घोलना कोई अपराध नही है। उक्त बयान से साफ जाहीर होता है कि पंचायत इंसपेक्टर दिलिप बारस्कर के साथ बैतूल से पधारे
भोजन ठेकेदार प्रियांसु कैटर्स के मालिक दिपू शर्मा के बीच सीधी साठ गाठ दिखाई पडती है। जबकि भोजन में आलू छोले की सब्जि का मेनू दिया गया था और
यदि भोली भाली जनता को उसी सब्जि में बेसन घोलकर खिलाया जाये तो इसे क्या
कहा जायेगा। ग्रामीणो में उक्त घटना की कलेक्टर से शीघ्र जांच की
मांग की है। और निवेदन किया है कि जिस ठेकेदार ने ऐसा काम किया है उसका
भुुुुगतान  रोका जाये। इतना ही नही जो चावल बनाये गये थे उसे भी कच्चे के
कच्चे चावल गरीब की थारी में परोसे गये और पूरा जनपद  का महेकमा मूक बधीर
बनकर तमाषा देखते रहा। जबकि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र
सिंह चैहान जिला ंपचातय अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर, जिला पंचायत सदस्य
पुष्पा खाडे, नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजना जिला उपाध्यक्ष
प्रदीप सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष संजय मावसकर, उपाध्यक्ष दिनेष वागद्रे
सहित तमाम जिम्मेदार जनपद प्रतिनिधि मौजूद थे।
दुल्हे ने खुद परोसा अपने परिजनो को भोजन –
खामला में हुए सामूहिक विवाह में अव्यवस्था के आलम के बीच संपूर्ण
व्यवस्थाएं अत्यंत ही खराब रही। भोजन ठेकेदार द्वारा अपने वर्करो से
बाकायदा भोजन पट्टी बिछाकर सम्मान सहित भोजन करवाना था। परंतु ऐसा कुछ न
होते हुए जो जो दुल्हे सामूहिक विवाह में अपने परिजनो को लेकर शादी रचाने
गये थे। उनको खुद दौड दौडकर अपने परिजनो को भोजन करवाना पडा। इससे साफ
स्पष्ट होता है कि जनपद की सीईओ पंचायत इंसपेक्टर दोनो ने इतने बडे
कार्यक्रम को महज औपचारिक लेकर अपने प्रषासनिक दायित्व की इतिश्री कर ली।
परंतु क्षेत्र की जनता जागरूक है और वे कलेक्टर महोदय से इन बातो का
न्याय मांग रही है। जिन गायत्री परिवार के साधको को मंत्रोपचारण विवाह
संस्कार संपन्न कराने के लिए बुलाया गया था उन्हे भी इन महोदयो ने सब्जि
चावल पूडी के कटोरे सौपकर पूरी ताकत भोजन परोसने में लगवा दी और बेचारा
दुल्हा और दुल्हन विवाह संस्कार के कार्यक्रम को संपादित करने के लिए
हवनकुण्ड के सामने लंबे समय तक राह ताकते रहे।
बिछायत व्यवस्था का रहा अभाव
जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा खामला में हुए सामूहिक विवाह के दौरान आम
जनता को उचित बिछायत की व्यवस्था न होने के कारण नीचे बैठकर विवाह
संस्कार में अपनी भागीदारी जतानी पडी। गौरतलब हो कि जनपद द्वारा किए गये
टेंट ठेकेदार द्वारा पर्याप्त मात्रा में चटाई का इंतजाम नही किया गया
था। जिसके कारण दुल्हा दुल्हन और अनेक परिजनो को नीचे बैठकर विवाह में
शामिल होना पडा।

चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

$
0
0

मुलताई
प्रभात पट्टन वरूड़ मार्ग पर अचानक चलती कार में आग लग गई। आग लगने से कार धु धु कर जल गई।
महाराष्ट्र के वरूड़ निवासी शमी उद्दीन काजी अपने रिश्तेदार शाहीद कुरैशी के साथ फोर्ड सकोडा कार से सोमवार दोपहर में मुलताई से वरूड़ जा रहे थे। कार का एसी चालू था। मार्ग पर सदाप्रसन्न घाट में कार के एसी से अचानक धुआं आने लगा तो चालक शमीम उद्दीन और शाहीद कुरैशी कार से बाहर निकले। दोनों बाहर निकले ही थे कि अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग से कार पूरी जल गई। सूचना पर प्रभात पट्टन पुलिस चौकी से पुलिस, नपा की फायर ब्रिगेड मौक पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। कार में आग लगने के दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कार की आग बुझने के बाद मार्ग से वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हुई।

पंचायत चलो अभियान ने युवाओं में भरी ऊर्जा,कई टीमो का गठन

$
0
0

चिचोली आनंद राठौर  :- प्रदेश मे युवाओ को भाजपा की ओर आकर्षिक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा ” जारी पंचायत चलो अभियान ” का आगाज 14 मई से चिचोली ब्लाक मे हो चुका है ! साथ ही समूचे प्रदेश मे भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता संपूर्ण मप्र में 2306 ग्राम पंचायतों में एक साथ पंचायत चलो अभियान के तहत युवाओं को जोड़ने बैठक आयोजित कर रहे हैं। हजारों युवाओं को एकसाथ जोड़ने के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष उमेश पेठे ने बताया कि , भाजयुमो ने पंचायत चलो अभियान के तहत चिचोली ब्लाक के नगर मंडल ,एवं ग्रामीण मंडल के तहत आने वाली 33 ग्राम पंचायतों में एक साथ बैठक आयोजित कर नगरीय एवं ग्रामीण युवाओं को एक साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन भी जारी है। जिसके लिए 11 टीमों का गठन किया गया है। यह अभियान पूरे मप्र में चलाया जा रहा है । चिचोली नगर के मंडल उपाध्याक्ष अमनसिह कुशवाह ने बताया क इस आयोजन मे युवा भी बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे है ! समूचे ब्लाक युवामोर्चा के कार्यकर्ता पंचायत के प्रत्येक गाँव में जाकर लोगो एवं खासकर युवाओ को भाजपा द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी देकर उन्हे भाजपा की रीति नीति से अवगत कराने मे लगे है !

ओवर लोड वाहनों से बढ़ा हादसों का खतरा,पुलिस, यातायात,आरटीओ उदासीन

$
0
0

यातायात व्यवस्था का मजाक बनाते
ओवरलोड सवारी वाहन परिवहन नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।अधिक पैसे की चाह में चार पहिया मालिकों द्वारा क्षमता से अधिक माल भरकर ढोया जा रहा है।संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई न करने के कारण वाहन मालिकों के हौसले बुलंद को छू रहे है।यह बात अगल है कि ऐसे वाहन दुर्घटना के भी शिकार ही रहे है ।नगर के पुलिस के सामने से रोज के बेरोकटोक ओवर लोड वाहन निकल रहे है।ओवर लोड वाहनो को रोकने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है।पुलिस के सामने ही ऐसे वाहन पूरी सड़क घेरकर दौड़ रहे है।
ऐसे वाहन की वजह से यातायात व्यवस्था तो बिगड़ रही है।प्रयः हादसे भी होते रहते है।नगर के बीच से होकर गुजरने वाले ओवरलोड वाहनो के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।कई बार व्यापारी वर्ग सहित स्थानीय नागरिक पुलिस से बड़े और ओवरलोड वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते आ रहे है।इसके बाद भी जस की तस है।
*परिवहन विभाग गहरी नींद में* अगर परिवहन विभाग की कार्यशैली पर गौर किया जाए तो महज खानापूर्ति की जा रही है।समाचार पत्रों में आये दिन रोड टेक्स ,सेल्स टैक्स के भय से भारी वाहनों की आमला से होकर नागपुर की ओर जाने की खबर प्रकाशित हुई थीं, लेकिन लगता है कि विभाग गहरी नींद में सोता दिखाई दे रहा है।सड़कों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही ब।नतीजन स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरो व स्कूली बच्चों को जाम में फस कर दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।शहर के अंदरूनी क्षेत्र में कई बार ओवरलोड वाहन यातायात जाम जैसी समस्याओं के कारण बनते है।बावजूद इसके बिना रोक टोक के वाहन चल रहे है यदि यातायात पुलिस कर्मी अथवा पुलिस का कोई सिपाही रोक लेता है तो लेनदेन कर तुरंत वाहनों को छोड़ दिया जाता है।ऐसे में माल वाहक शहर की गलियों से लेकर सड़को तक बेफिक्र दौड़ रहे है।और शहरवासियों के लिए समस्या का कारण बन गए ।

खेलते खेलते कुएं में गिर गया मासूम

$
0
0

दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोरनादेही में कुएं में गिरने से छात्र की मौत हो गई।बोरदेही थाना में मिली जानकारी के मुताबिक 2 बजे के करीब छ दीपक पिता भूसम कोरकू 10 वर्षीय घर के पीछे बिना मुडेर कुएं के पास खेलते खेलते कुएं में गिर गया था।जिससे उसकी मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है ।

Viewing all 3671 articles
Browse latest View live