दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।बोरदेही से आमला रोड पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो युवकों ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गए।इस घटना में दोनो युवकों गभीर चोट आई है। 100 डायल की मदद से दोनो युवकों आमला अस्पताल पहुँचाया।दोनो युवक सारणी से किसी परिजन की शादी से आ रहे थे।निवासी मोहन पिता सेवाराम मर्सकोले 25 वर्ष और अनिल पिता प्रकाश धुर्वे 28 वर्ष बाइक से आमला की ओर आ रहे थे । इस दौरान दोनो युवक शराब के नशे में वह ट्रेक्टर ट्राली में घुस गया।उसे आमला अस्पताल में भर्ती किया है।
ऐसी चढ़ी की बाइक समेत घुस गए ट्रेक्टर में, दो घायल
पति को चकमा देकर भाग गई 11 दिन की दुल्हन,ढूंढ रहा दूल्हा
पति के साथ मायके जा रही पत्नी बस स्टेंड से चकमा देकर बाइक सवार के साथ भागी
4 मई को सारनी में हुई थी शादी, पूजा के लिए पहली बार जा रही थी मायके
विजय सावरकर/चिंटु खन्ना
मुलताई।
ससुराल से विवाह के बाद पहली बार मायके जा रही विवाहिता रात में अपने पति को बस स्टैंड पर चकमा देकर एक बाइक सवार के साथ भाग गई। विवाहिता पति को टायलेट जाने का कहकर गई थी। छिंदवाड़ा निवासी जितेंद्र की सारनी निवासी राखी (22) के साथ 4 मई को शादी हुई थी। जितेंद्र ने बताया शादी के बाद अपनी पत्नी राखी को वह पहली बार मायके में पूजा के लिए ले जा रहा था। सोमवार रात को छिंदवाड़ा से बस में सवार होकर सेंदुरजना जाने के लिए निकले थे। रात में बस बस स्टैँड पर पहुंची तो पत्नी ने टायलेट से आने की बात कही कुछ देर बाद पत्नी वापस नहंी आई तो जितेंद्र को शंका हुई उसने बस स्टैंड के यााी प्रतिक्षालय के अंदर स्थित टायलेट में जाकर देखा तो पत्नी नजर नहीं आई तो वह छोटे तालाब जाने वाले रास्ते की ओर गया। तालाब के पास पहुंचाया ही था तो उसे पत्नी तेज गति से जाते हुए नजर आई। उसने आवाज दी तो राखी नहीं रूकी । इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर आया और राखी बाइक पर बैठकर चली गई। जितेंद्र ने पुलिस थाने आकर अपनी पत्नी राखी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण कायम किया है। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के पास साठ से सत्तर हजार रुपए के सोने के जेवर भी थे। जिसे वह साथ लेकर लापता हुई है। जितेंद्र ने बताया राखी के पिता सारनी में काम करते हैं उनका मूल निवास प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम सेंदुरजना में हैं। वह पूजा के लिए पत्नी को लेकर सेंदुरजना जा रहा था।फोटो डेमो
विधवा की मिली लाश, चोटो के निशान ने बढ़ाई आशंकाए
पिंडरई में गना बाडी में मिली महिला की लाश
मंगलवार रात में ग्राम नजरपुर जाने का कहकर निकली थी महिला
मुलताई।
विजय सावरकर ,चिंटू खन्ना
बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडरई में खेत में लगी गन्ना बाडी में एक बेवा महिला की संदिज्ध परिस्थितियों में लाश मिली। बेवा महिला के गाल और गर्दन पर चोट के निशान है।
एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया ग्राम पिंडरई निवासी फूलमत पति ललसू उइके (45) मंगलवार रात में घर पर अपने पुत्र को ग्राम नजरपुर जाने का कहकर निकली थी। लेकिन फुलमत बाई रात में घर वापस नहीं आई। सुबह ग्राम पिंडरई के किसान संदीप पटेल के खेत मेें लगी गन्ना बाडी में किसान के ड्राइवर ने महिला का शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी खेत स्वामी को दी। संदीप ने मौके पर पहुंचकर शव देखा तो उसने शव की पहचान फुलमत बाई के रूप में की और संदीप पटेल ने फुलमत बाई के घर पहुंचकर परिजनों को और बोरदेही थाने में सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी संदीप परतेती एफएसएल बैतूल की टीम लेकर घटना स्थल पर लेकर पहुंचे। एसडीओपी श्री शुक्ला ने बताया फूलमत बाई की मौत किन परिस्थितियों में हुई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। उसके गाल और गर्दन पर चोट के निशान है। कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को परिजनों को सौंप दिया है।फोटो demo
दो बाइको की टक्कर ,तीन घायल,चिचोली सीएससी में भर्ती
तीन घायल , मौके पर पहुची पुलिस
चिचोली आनन्द राठौर
नगर के करीब खाक चौक आश्रम के निकट दो मोटर सायकल सवारो की आपसी भिड़त मे तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये ! एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई ! सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुची थाना पुलिस ने तीन युवको को प्राथमिक उपचार के लिए चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया !
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे चिचोली के खाक चौक आश्रम के निकट दो मोटर साईकल सवारो की जोरदार आपसी टक्कर मे राजेश पिता गोलू यादव , चुनाहजूरी दद्दू पिता दामू धुर्वे कहूपानी , एवं गोपाल पिता मुन्ना कहुपानी बुरी तरह घायल हो गये ! जिनका प्राथमिक उपचार चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया जा रहा है !
बेलगाम यातायात पर जागी पुलिस, कल ख़बरम ने चेताया था
बिना हेलमेट वाहन चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।बुधवार दोपहर को नगर के हसलपुर रोड ,रेलवे स्टेशन के पास,पर पुलिस की चलानी कार्रवाई से बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों में हड़कंप मच गया।सप्ताहिक बाजार होने के चलते पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद बिना हेलमेट पहने मोटर साइकिल चालक दूसरे रास्तो से बाजार तक पहुँचे ।बावजूद इसके पुलिस द्वारा डेढ़ घण्टे की कार्रवाई में 20दो पहिया और एक चार पहिया 13वाहन पर कार्रवाई पर 11,500 रुपए समन शुल्क वसूल ।आमला थाना प्रभारी एसएस चौहान ने बताया कि सबसे अधिक सड़क हादसों में मौत की वजह हेलमेट नही पहनना पाया गया है।बावजूद इसके हेलमेट पहने बिना युवा बाइक चालक घर से निकल पड़ते है।चालानी काईवाई से युवा वर्ग मजबूरी में हेलमेट पहनकर निकलते है।वही लोगों में पुलिस की तरह की कार्रवाई से जागरूकता आ रही है।गौरतलब है कि कल KHABARAM ने ओवरलोड वाहनों और यातायात अव्यवस्था पर खबर प्रकाशित की थी।
जनपद हटवायेगी अतिक्रमण,काम नही करने वाले सरपंच-सचिवो पर होगी कार्यवाही”
—————————————-
चिचोली :- तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत चिचोली के नवनिर्मित बीआरसी सभाकक्ष मे हुई जनपद सामान्य सभा की बैठक मे सर्वानुमति से निर्णय लिया गया हैं कि जनपद पंचायत की भुमि एवं सड़क किनारे जनपद की ओर किया गया अतिक्रमण तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाये ताकि जनपद अपना काम्पलेक्स बनाने का काम शीघ्र शुरू कर सके इसके अलावा बीते वर्षो मे जनपद सदस्यो द्वारा अनुशंसित जनपद निधि के पंचायतो को दिये गये अप्रारंभ कार्यो को संबधित ग्राम पंचायतो के सरपंच,सचिव अगर 20 मई तक शुरू नही करते हैं तो उक्त कार्यो को विभागीय ऐजेन्सी से करवाया जाकर संबधित सरपंच,सचिवो के विरूद्ध काम मे देरी करने व शासकीय कामो मे रूची नही लेने को लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।इस बैठक मे भी शिक्षा, बिजली,पीएचई,कृषि,उद्यानिकी,लोकनिर्माण,महिला बालविकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की हीं मौजूदगी रही शेष विभाग हमेशा की तरह इस बार भी गैरहाजिर हीं रहे थे।
मंगलवार को जनपद अध्यक्ष चिरोंजीलाल कवड़े की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार,जनपद सदस्य कांतिलाल यादव,नितेश वटके,डोमासिंग कुमरे,मिश्रीलाल धुर्वे,श्रीमती संगीता उईके,श्रीमती सुशीला सलामे,श्रीमती शिवप्यारी कहार,श्रीमती सरोज कलमे,श्रीमती लक्ष्मी पंडोले एवं श्रीमती गीता उईके की मौजूदगी एवं विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति मे हुई जनपद सामान्य सभा की बैठक मे तमाम मुद्दो पर चर्चा हुई जिसमे गांवो मे पानी के संकट से निपटने,हैण्डपम्पो मे अतिरिक्त पाईप बडाने के अलावा समृद्ध किसानो के खेतो मे स्वयं की प्रेरणा,रूची व राशि से पानी रोकने हेतु खेतो मे तालाबो का निर्माण करने को लेकर उनकी एक कार्यशाला बुलाने पर भी बात हुई।बैठक मे सबसे ज्यादा जनपद सदस्यो की नाराजगी उनके द्वारा उन्ही के निर्वाचन क्षेत्र की पंचायतो को दिये गये निर्माण कार्यो को सरपंच,सचिवो द्वारा रूची नही लेकर प्रारंभ नही करने को लेकर साथ हीं जनपद की बैठको मे विभागीय अधिकारियो के हमेशा गैर हाजिर रहने से उनके विभागो मे चल रही शासन की गतिविधियो की जानकारी नही मिलने को लेकर रही जिसके चलते इनके विरूद्ध कार्यवाही करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
जनपद की बैठक मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगामी बैतूल आने के कार्यक्रम मे आमजनो को पहुंचाने की भी कार्ययोजना तैयार की गई।जनपद की बैठक का संचालन सीईओ एससी अग्रवाल ने किया।
जनपद सामान्य सभा की बैठक के पहले जनपद अध्यक्ष चिरोंजीलाल कवड़े की अध्यक्षता मे जनपद पंचायत की स्थायी सामान्य प्रशासन की बैठक सभापति शंकरराव चड़ोकार,कांतिलाल यादव,संगीता उइके,सुशीला सलामे एवं शिवप्यारी कहार की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई जिसमे आय व्यय का अनुमोदन किया गया।
नाकेदार ने किया फर्जी पीओआर वन विभाग मे चल रहा है ! जंगल राज
चिचोली आनन्द राठौर :- पश्चिमवन मंडल की चिचोली रेंज मे 45 हजार की डील निपटाने के लिए नाकेदार द्वारा फर्जी प्रकरण बनाने का आरोप सामने आया है ! बावजूद इसके समूचे प्रकरण की जानकारी होने के बाद इस मामले मे पश्चिमवन मंडल के एस डी ओ से लगाकर रेंजर अफसर और डिप्टी रेंजर नाकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने से परहेज कर रहे है !
सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार पश्चिम वन के चिचोली रेज की डढ़ारी सर्किल के रतनपुर जोड़ के पास विगत कुछ माह पूर्व सागौन का अवैध परिवहन करते गोधना निवासी महिला एवं पुरुष को नाकेदार पंजावराव चढ़ोकार ने रंगे हाथो पकड़कर डढ़ारी सर्किल के नाके मे पीओ आर की कार्यवाही भी की ! लेकिन पीओआर के बाद महिला ने शौच जाने का बहाना बताया ! जिस पर नाकेदार ने महिला के साथ आये व्यक्ति को भी महिला के साथ जाने की अनुमति प्रदान कर दी ! जिससे मौके का फायदा उठाकर महिला पुरूष नाके से फरार भी हो गये ! घटना रात दस बजे की बताई जा रही है ! जिसमे मौके पर पकड़ाये व्यक्ति का नाकेदार ने फोटो भी खीचा था ! जो आज भी नाकेदार के पास है ! लेकिन इस प्रकरण मे नाकेदार ने सागौन की लकड़ी का परिवहन करते पकड़ाये महिला पुरुष के नाम प्रकरण दर्ज ना कर गोधना के श्रीराम के नाम से पीओआर कर डाला ! जिसमे सागौन का अवैध परिवहन करते स्प्लेडर मोटर साईकल का जिक्र किया गया है ! लेकिन पीछे बैठी वाली महिला कौन थी ! का उल्लेख प्रकरण मे कही नही किया गया है ! साथ ही जिस फर्जी नाम से प्रकरण दर्ज किया गया उसके आरोपी का सरनेम और वलदीयत तक नाकेदार पीओआर मे नही लिखी है !
सूत्रो की माने तो समूचे प्रकरण मे नाकेदार पजावराव चढ़ोकार ने सागौन का अवैध परिवहन कर रहे महिला पुरूष से रात्रि मे नाके से सेंटिग कर दोनो को मौके से फरार कर दिया ! गौतलब है , कि जब इस मामले में नाकेदार से चर्चा की तो स्वयं नाकेदार ने महिला एंव पुरुष को रंगे हाथ मौके पर से सागौन की पटिया लाते पकड़कर डढ़ारी नाके मे लाकर पीओआर करने की बात कबूली एवं प्रकरण दर्ज करने के बाद महिला शौच जाने की बात का हवाला देकर दोनो का फरार होना भी बताया ! आरोप हैै ! कि नाकेदार ने उक्त प्रक२ण मे दोनो आरोपीयो पर प्रकरण दर्ज नही करने के एवज मे सीधे सीधे 45 हजार की डील की ओर फर्जी पीओआर कर ङाला ! इस समूचे प्रकरण की जानकारी डढ़ारी सर्किल प्रभारी के साथ चिचोली रेंजर एन के सोनवंशी एंव उपमंडल अधिकारी के पी भलासे को भी होने बाद भी उक्त नाकेदार के खिलाफ वन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से कन्नी काट रहे है !
*जप्त टू व्हीलर वाहन भी चोरी के सन्देह का*
गौरतलब है ! कि झ्स प्रकरण मे जप्त वाहन स्प्लेन्डर मोटर सायकल की नेमप्लेट पर अंकित नम्बर टीवीएस कम्पनी की मोटर सायकल का है ! जो शाहपुर ब्लाक के किसी व्यक्ति के नाम पर आरटीओ मे दर्ज है ! मोटर सायकल के चेसिस नम्बर मे भी गड़बड़ी है ! इसके बाद भी चोरी के संदेह उत्पन्न कर रही मोटर सायकल के मामले मे वनविभाग से लगाकर थाना चिचोली के पुलिस अधिकारी कार्यवाही के नाम पर हिला हवाली कर प्रकरण को रफा दफा करने मे लगे हुए है ! चिचोली पुलिस इस मोटर सायकल की जाँच करने के बजाय इसे फारेस्ट का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ २ही है ! तो वन विभाग इसे चोरी की बाईक बताकर पुलिस कार्यवाही का प्रकरण बता २हे है !
*
*रक्षक ही बन बैठे है भक्षक*
_ अवैध कटाई , अवैध अतिक्रमण और रिर्जव फारेस्ट की सुरक्षा करने मे असफल पश्चिम वन मंडल के कर्मचारी द्वारा नियमो को ताक पर रखकर जंगल से चोरी छिपे काटे गये सागोन की लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ाये आरोपियो के विरूध कार्यवाही करने के बजाय सीधे साठ गाठ कर फर्जी प्रकरण तक दर्ज करने की स्थिति से वन विभाग मे वरिष्ठ अधिकारीयो के सरक्षण मे जारी “जंगल राज ” की स्थिति को समझा जा सकता है ! जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो किस पर भरोसा करे यह चिन्ता का विषय बन गया है !
नपा कार्यालय में आरआई से मारपीट कर फाडे दस्तावेज
पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ दर्ज किया केस
मुलताई।विजय सावरकर,चिंटू खन्ना
नपा कार्यालय में असंगठित मजदूरों की सूची की जानकारी लेने पहुंचे पिता पुत्र ने कार्यालय में पदस्थ आरआई से सूची मांगी। आरआई ने सूची दिखाई तो पिता पुत्र सूची अपने साथ ले जाने लगे। जिस पर आरआई ने आपत्ति जताई तो पिता पुत्र ने आरआई और एक अन्य कर्मचारी के साथ अभद्रता कर मारपीट की और सूची को फाड़ दिया।
गांधी वार्ड निवासी कैलाश पिता कमल उसका पुत्र मोनू पिता कैलाश दोपहर में नपा कार्यालय पहुंचे और राजस्व शाखा में पदस्थ आरआई अमरलाल कवड़े से गांधी वार्ड की असंगठित मजदूरों वाली सूची के संबंध में जानकारी ली तो आरआई अमरलाल ने कैलाश से कहा कि सूची में तुहारा नाम है। पत्नी का नाम अभी शामिल नहीं है जिसे जोड़ देगे। इस बात पर कैलाश और मोनू ने आरआई के साथ विवाद किया। विवाद के दौरान कैलाश सूची अपने साथ ले जाने लगा तो आरआई ने सूची ले जाने से मना किया। कैलाश और मोनू ने आरआई अमरलाल कवड़े और नपाकर्मी नरेंद्र के साथ मारपीट कर सूची को फाड़ दिया। अमरलाल कवड़े की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैलाश पिता कमल और मोनू पिता कैलाश के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने मारपीट करने का केस दर्ज किया है।
कमलनाथ 19 मई को आएंगे बैतूल,स्वागत के लिए सज रहा पूरा शहर
बैतूल। ख़बरम डॉट कॉम
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी कल न्यू बैतूल ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से 10.30 बजे पहुंचेगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने बताया कि कमलनाथ जी के साथ पांडिचेरी के मुख्यमंत्री नारायण स्वामी एवं पूर्व कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल भी शामिल रहेंगे। गौरतलब है कि कमलनाथ के स्वागत के लिए कांग्रेसियों ने शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगा कर शहर को सजा दिया है। श्रीनाथ के स्वागत के लिए जिले भर के कांग्रेसियों के साथ शहरवासियो में भी काफी उत्साह है। अनुराग मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ जी का काफिला न्यू बैतूल ग्राउण्ड से निकलकर थाना रोड, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप होते हुए शहीद भवन पहुंचेगा। जहां आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को कमलनाथ जी संबोधित करेंगे। एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुखदेव पांसे तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समीर खान ने जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
भीमपुर ब्लाक की एक दर्जन ग्राम पंचायतों में गहराया जल संकट
दामजीपुरा युनुश खान भीमपुर ब्लाक मैं आने वाली एक दर्जन ग्राम पंचायत हिड्ली कल्याणपुर रोनी खेड़ा वीरपुरा दामजीपुरा जावरा धामदही सहित अन्य ग्रामों मे हैंड पंप कई महीनों से बंद है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है ऐसे में ग्रामीणों को 1 किलोमीटर की दूरी नदी से पानी लाना पड़ रहा है वही ग्राम के जागरूक नागरिक कमलु मंडाने सोनकली चौहान कमल दिनकर हिड्ली से भीम मंडाने चैतू बाई वंदना बाई रमेश कुमरे के द्वारा पीएचई विभाग के कर्मचारी को सूचना दी गई कि हमारे यहां गर्मी के चलते हैंड पंप बंद है और आप आकर सुधरवा दीजिए कर्मचारियों के द्वारा जूठा आश्वासन दिया जाता है कि हम जल्द सुधार देंगे मगर आज तक किसी भी प्रकार की हैंड पंप सुधारने को लेकर कोई ठोस जहमत नहीं उठाई गई ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीबों पर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से हैंडपंप जल्द से जल्द सुधरवाने की मांग की है अगर हैंडपंप जल्द से जल्द नहीं सुधार वाया गया तो हम जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे
=–इनका कहना है
ग्रामीणों के द्वारा हैंड पंप बंद होने की सूचना मिली है हमने गाड़ी हैंडपंप सुधरवाने भेजि हे जल्द ही हैंडपंप सुधार दिये जायेगे
एन •के• शिरोही सब इंजीनियर पीएचई विभाग चिचोली
गुणवत्ता को ताक पर रखकर किए जा रहे निर्माण कार्य, पीडब्ल्यूडी अफसर बने लापरवाह
—————————————————-
भैंसदेही। (शोहेब विंध्याणी/ कमलेश कावड़कर) मां पूर्णा नगरी भैंसदेही एवं आसपास के क्षेत्रो में गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य धडल्ले से किये जा रहे है। संबंधित विभाग
के सब इंजिनियर इस ओर ध्यान देना उचित नही समझते है। आरोप है कि कमिषन के चक्कर में निर्माण स्थल पर पहुचना भी उचित नही समझते। नई धुडिया पंचायत के बडगांव में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है। यहां भी घटीया निर्माण कार्य के अलावा निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड भी नदारत है। नगर के कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए लगभग 28 लाख की लागत से बाउंड्री वाॅल बनाई जा रही है। जो बेहद घटीया किस्म की बन रही है। ठेकेदार अपने मनमर्जी से
प्लाएस ईट के स्थान पर घटीया किस्म की लाल ईट का धडल्ले से उपयोग करवा रहा है। मसाला भी रेसो के अनुसार नही लगाया जा रहा है। तथा बिम्ब में
लगाये जाने वाला लोहा भी नियमानुसार नही लगाया जा रहा है। साथ ही यहां भी
निर्माण स्थल पर सूचना पलक नदारत हैं। पीडब्ल्युडी के सब इंिजनियर ने
निर्माण स्थल पर कभी झाककर नही देखा। जिससे ठेकेदार अपनी मनमर्जी चला रहा है
रोड पर पडी गिटटी दे रही दुर्घटना को आमंत्रण-
भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी/कमलेश कावड़कर)नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत शीतलामाता चैक से शासकीय कन्या
उच्च माध्यमिक विद्यालय तक वृक्षारोपन सीसी रोड साथ डिवाइडर एवं सडक के
बीचो बीच विद्युत पोल लगाये जा रहे है। पोल षिफ्ट करने के लिए रोड को
खोदकर केबल बिछाये जा रहे है। तथा जगह जगह एक फिट के लगभग घटीया किस्म के
डिवाइडर बनाये जा रहे है। जिसमें नाममात्र का लोहा इस्तेमाल किया गया है।
जिसकी तराई भी नही की गई है। पोल षिफ्ट एवं केबल बिछाने के लिए रोड में
खोदे गये नालियो की पूर्ति के लिए ठेकेदार द्वारा कन्या शाला से मरहीमाता
चैक तक रोड के बीच दोनो ओर रेत गिटटी डाल रखी है। जिससे आये दिन वाहन
चालको के अलावा पैदल यात्रीयो को परेषानी झेलनी पड रही है। सडक के दोनो
ओर दुकानदारो को हमेषा खतरे का अंदेषा बना रहता है। कई बार रोड की गिटटी
वाहन के पहियो से उछलकर दुकान के भीतर पहुच जाती है। जिससे दुकानदार
भयभीत रहता है। आये दिन दोपहियां वाहन फिसलकर यात्री सहित गिरकर
दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। नगर के जनप्रतिनिधि आये दिन यह तमाषा देख रहे
है कांग्रेस पूर्व अल्पसंख्यक ब्लाक अध्यक्ष सम्मू भाई सपा नेता मदन
विजयकर ने नगर परिषद सीएमओ सुधाकर कुबडे से मांग की है कि संबंधित
ठेकेदार द्वारा शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर रोड पर फैली निर्माण
सामग्री कोई अनहोनी घटना के पूर्व शीघ्र हटवाई जाये।
इनका कहना है –
“निर्माण कार्य पूर्ण जारी है थोडी परेषानियो का सामना तो करना ही
पडेगा।कार्य पूर्ण होने पर रोड पर पडा मटेरियल उठवाया जायेगा।
–निखिल कचनेरिया सब इंजिनियर नगर परिषद भैंसदेही
हरदा,बैतूल के तेंदूपत्ता संग्राहकों को साढ़े छह करोड़ का बोनस वितरण करेंगे मुख्यमंत्री,गडकरी भी आएंगे
गड़बड़ करोगे तो वही गाड़ दूंगा बोले नितिन गडकरी,कार्यक्रम के बाद बगड़ी तबियत,
हमारे लिए सबसे पहले गरीब,उनकी सेवा भगवान की पूजा–मुख्यमत्री
पुलिया से नीचे गिरी मोटर सायकल एक की मौत ,एक अन्य घायल
चिचोली :- बैतुल से केसिया से चिचोली की ओर रहे मोटर सायकल सवार की पुलिया से मोटर सायकल सहित नीचे गिरने से घटना स्थल पर ही दो लोगो मे से एक की मौत हो गई ! वही दूसरा इस हादसे मे घायल हो गया ! जिसका उपचार चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किया जा रहा है !
चिचोली थाना के एएसआई जेपी बिल्लौरे से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 11 बजे की बताई जा रही है ! चिचॊली से केसिया मार्ग के बीच मे पड़ने वाली पुलिया से मृतक राजू पिता शंकर उम्र 30 वर्ष निवासी राजा बैठक पाठाखेड़ा , राम पिता बाबूलाल निवासी बाजपुर बैतुल मोटर साईकिल सहित नीचे जा गिरे ! जिससे राजू की मौत हो गई ! पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर ,मृतक का पी एम करवाकर शव को परिजनो को सौपा गया है !
कल 11 बजे कमलनाथ का होगा रोड शो,कांग्रेसियो ने की स्वागत की अपील
पांडेचेरी के सीएम पर भड़की महिला नेत्री,कमलनाथ के सामने हुआ बवाल,कलार समाज से मांग रहे थे वोट
कमलनाथ का कार्यक्रम-खूब फटी और कटी जेबे,कई ने नही की ढीली जेब
बैतूल( ख़बरम डॉट कॉम) कार्यक्रम कांग्रेस का हो और उस पर भी कमलनाथ का और किसी की जेब न फटे ये हो नही सकता। बैतूल में भी आज कुछ ये ही हुआ।जेब भी फटे और जेब कटे भी। कांग्रेस नेता कमलनाथ का आज पीसीसी चीफ बनने के बाद भव्य स्वागत किया गया।लेकिन इस दौरान रोड शो से लेकर मंच तक फैली अव्यवस्थाओ ने कांग्रेस के इस कल्चर की खूब भदद पिटाई। संभाले से नही संभलने वाले कार्यकर्ता, नारे लगाने की बेचैनी और धक्का मुक्की की परंपरा यहां खूब निभाई गयी। इस मौके पर मंच मारने और संचालन करने की होड़, माइक छिनने की आपाधापी भी जमकर हुई। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि वे कांग्रेस को जिताने जुट जाएं।लेकिन कार्यक्रम में वाकई कांग्रेसी जुट गए एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए। जहा मंच संचालन के लिए अरुण गोठी समीर खान की तू तू मैं मैं हो गयी। वही सुखदेव पांसे वन मेन शो बताने के लिए मेरा भाषण सुनो की गुहार लगाते रहे। कार्यक्रम के दौरान विनोद डागा का लो प्रोफ़ाइल में रहना भी चर्चा का विषय बना रहा। डॉ राजेन्द्र देशमुख का साहब के बगल में ऐसे बैठना जैसे विधानसभा की टिकट पक्की हो गयी हो पर लोगो ने खूब चुटकी ली। कमलनाथ के सामने अपना चेहरा दिखाने और जेब मे हाथ न डालने वाले नेताओं की भी यहाँ खूब चर्चा रही।तो यह भी लोग गिनाते रहे जो कमलनाथ के नाम से जिले में राजनीति तो करते है लेकिन उनके इलाको से स्वागत के नाम पर फूटी कौड़ी खर्च नही की गई।जेब ढीली न करने वालो के भी चर्चे रहे।
मोदी की आड़ में भाजपा को कोश रहे कांग्रेसी,कम्युनिस्ट–कमलेश सिंह का आरोप
*एक बूढ़ा आदमी है मुल्क में या यों कहो -*
*इस अंधेरी कोठरी में एक रौशनदान है।
मसलहत – आजेब होते हैं सियासत के कदम, तू न समझेगा सियासत, तू अभी नादान है।” यह पंक्तियां दुष्यंत कुमार ने इमरजेंसी के दौरान जय प्रकाश नारायण को लक्ष्य कर के लिखी थी।तब देशवासियों में जय प्रकाश जी ने उम्मीद जगाई थी।वर्षों बाद जब बयोवृद्ध समाज सेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन शुरू किया तो पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा हो गया।अन्ना को इस बात की जरा भी कल्पना नही थी कि उनके आस पास जो लोग बैठे थे उनका एजेंडा सौ प्रतिशत सियासी था।एक सार्थक आंदोलन राजनीति की भेंट चढ़ गया और देश ठगा सा रह गया।
कुछ ऐसा ही मंजर इन दिनों सारनी में दिख रहा है।उद्योग बचाओ नगर बचाओ की मांग लेकर 85 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी कृष्णा मोदी भूख हड़ताल पर बैठें हैं।इसमें कोई शक नही कि मोदी की मांग जायज है।उनकी नियत साफ है।वे स्वयं के लिए नही आने वाले पीढ़ी के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।जिस मंच पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की मौजूदगी हो वह अपने आप मे गरिमामय हो जाता है।मोदी जी ने खुद कहा है हम इस आंदोलन को राजनीति से बचाना चाहते हैं।परन्तु मोदी जी की आड़ लेकर जिस प्रकार से कम्युनिष्ट पार्टी,कांग्रेस पार्टी , आम आदमी पार्टी ,और कुछ स्वयंभू नेताओं द्वारा प्रदेश और देश मे सत्तारूढ़ पार्टी को पानी पी पी कर कोस रहे हैं, जनता के मत से चुने गए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जिस प्रकार की भाषा का उपयोग कर रहे हैं वह इस आंदोलन की मंशा मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
मेरा कुछ सवाल है खास कर कांग्रेस पार्टी और कम्युनिष्ट पार्टी के नेताओं से।सतपुड़ा टू और पीके वन खदान बन्द हुए कई बरस हो गए।जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी जिसमे कांग्रेस और कम्युनिष्ट दोनो पार्टियां शामिल थी तब खदाने क्यों नही खुली।क्या कांग्रेस का कोई नेता बता सकता है कि किसी ने उस समय एक चिट्ठी भी लिखी हो? जहाँ तक मुझे याद है कि पाथाखेड़ा में आखिरी खदान बाजपेयी सरकार के कार्यकाल में खुली थी जब उमा भारती जी देश की कोयला मंत्री थीं।जरा दिमाग पर जोर डाल कर सोचिये कि हेमन्त खण्डेलवाल जी और मानेकर जी पहल नही करते और शिवराज जी 250 -250 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित नही करते तो सारनी का हाल क्या होता।जो व्यापार और रोजगार बचा है वह भी समाप्त हो जाता।आज जो कुछ भी विकास दिख रहा है वह किसके कारण है।
सारनी में 660 मेगावाट की एक और नई यूनिट लगाने, गांधी ग्राम और तवा थ्री कोयले की नई परियोजनाएं शुरू करने,और सूखाढाना में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का जो भी प्रयास भाजपा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया वह सब जनता के सामने है।आने वाले समय मे उसके परिणाम भी दिखेगें।पर मोदी जी की आड़ लेकर भाजपा कि छवि धूमिल करने के कुत्सित प्रयास करने करने वाले लोगों को आईना दिखाना भी जरूरी है। मैं मोदी जी के जज्बे को सलाम करता हूँ।हम सब उनके ऋणी हैं।उनका आदेश सिर आंखों पर।लेकिन उनके मंच का इस्तेमाल किसी राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा अपने विरोधी पार्टी पर भड़ास निकालने के लिए कदापि नही होना चाहिए।
मोदी जी नगर का अस्तित्व बचाने के लिए संघर्षरत हैं लेकिन उनके दाएं बाएं खड़े लोगों को उनके आंदोलन में अपना राजनीतिक भविष्य नजर आ रहा है।बहरहाल नगर के भविष्य को लेकर मैं भी उतना ही चिंतित हूँ जितना कि मोदी जी।भारत का एक नागरिक होने के नाते मैं मोदी जी से अपील करता हूँ कि अपनी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए भूख हड़ताल समाप्त करें।आंदोलन के अन्य विकल्प भी मौजूद है।किसी के लिये वोट बैंक महत्वपूर्ण हो सकता है लेकिन मुझ जैसे राष्ट्रवादी कार्यकर्ता के लिए एक स्वतन्त्रता सेनानी का जीवन कहीं ज्यादा मूल्यवान है क्योंकि राजनीति तो हम भी करते हैं लेकिन दिल से।दिमाग से नही।