Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

हेड कांस्टेबल ने विवाहिता को कर दिया बेघर,पति की शिकायत की तो घर में लगा दिया ताला

$
0
0

प्नधान आरक्षक ने घर में ताला लगाकर पीडि़ता को कर दिया घर से बेघर
पड़ोसी के घर गुजारी रात,विवाहिता के साथ पति ने की थी मारपीट,
मुलताई। विििजय सावरकर,चिंटू खन्ना
ताप्ती वार्ड निवासी विवाहिता के साथ उसके पति ने मारपीट की। मारपीट की शिकायत लेकर विवाहिता पुलिस थाने पहुंची। विवाहिता की शिकायत पर तत्काल तो कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टे प्रधान आरक्षक ने विवाहिता के पति को थाने से घर ले गया और विवाहिता के घर में ताला लगाकर रात में विवाहिता को ही बेघर कर दिया। पीडि़ता ने प्राान आरक्षक द्वारा की शिकायत थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर की है।
ताप्ती वार्ड निवासी दीपिका पति इंदल भादे ने थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत में बताया पति इंदल भादे आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। शनिवार शाम 6 बजे पति इंदल ने उसके साथ मारपीट की तो वह पड़ोसी वामनराव पठाड़े के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। साथ ही डॉयल 100 को सूचना दी। रात डेढ़ बजे वह पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंची थी। शिकायत पर पुलिस ने पति इंदल को पुलिस थाने तो लाया लेकिन उसके बाद प्रधान आरक्षक संतोष गीद पति इंदल को लेकर घर पहुंचा और विवाहिता दीपिका को घर से बाहर निकालकर दरवाजे पर ताला लगा दिया। दीपिका ने आरोप लगाया इस दौरान पति ने मुझे धमकाया कि अब शिकायत की तो जान से मार दूंगा। रविवार को सुबह दीपिका ने पुन: पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन दिया।आवेदन मेें बताया कि प्रधान आरक्षक संतोष गीद द्वारा शिकायत वापस लेने और समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है घर में ताला होने से घर में नहीं जा पा रही हूं। दीपिका ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है आए दिन पति द्वारा मारपीट करने से पति के घर में रहना मुश्किल हो गया है। दीपिका ने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।


आम जनता की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता- प्रभारी मंत्री लालसिंह

$
0
0

 

एसडीओपी कार्यालय के लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रखे विचार

विजय सावरकर/चिंटु खन्ना
मुलताई।
प्रदेश में आमजनता को सुरक्षित माहौल मिले इसके लिए सरकार सतत रूप से प्रयासरत है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रतिबद है।जनता को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। यह बात प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य ने रविवार को तहसील कार्यालय परिसर में नवनिर्मित एसडीओपी कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।
श्री आर्य ने कहा भाजपा सरकार ने चंबल में डकैतों का सफाया कर दिया है। पुलिस को आधुनिककरण से जोडक़र तमाम संसाधन उपलब्ध कराए है। इससे अपराधों पर अंकुश लगा है। एक समय ऐसा था जब पुलिस थाने छोटे-छोटे भवन में संचालित होते थे शिवराजसिंह चौहान ने पुलिस को आधुनिकरण से जोडऩे के लिए पुलिस थानों के लिए सुसज्जित भवन, वाहन आदि उपलब्ध कराए है। डॉयल 100 की सेवा से पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच रही है और अपराधी गिरफत में आ रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने प्रभारी मंत्री से मासोद पुलिस चौकी को थाने का दर्जा देने, सालबर्डी में पुलिस चौकी प्रारंभ करने और पुलिस बल की कमीं को दूर करने की मांग रखी। कार्यक्रम में एसपी डीआर तेनीवार ने स्वागत भाषण दिया। श्री आर्य ने अय जनप्रतिनिाियों की उपस्थिति में 23 लाख रुपए से निर्मित एसडीओपी कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में 21 लाख रुपए की लागत से मासोद चौकी भवन का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलायक्ष जितेंद्र कपूर, जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार, नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य हरीराम नागले, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, टीआई आरएस चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। मंच संचालन सुशील पौनीकर ने किया।

इमानदार चौकीदार को चुना है
लालसिंह आर्य अपने भाषण के दौरान मंच पर बैठे जनप्रतिनिधीयों का नाम ले रहे थे। चंद्रशेखर देशमुख का नाम लेते हुए कहा कि विधायक भोपाल में निवास पर कम रहते हैं आपके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंत्रीयों के बंगले और अधिकारियों के कार्यालय में जाते हैं। उपस्थित लोगों से कहा कि आप ने इमानदार चौकीदार को चुना है जो क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए पूरी इमानदारी से प्रयासरत रहते हैं।

रेखा से बदसलूकी के मामले ने पकड़ा तूल,मंत्री से कार्रवाई की मांग

$
0
0

महिला मोर्चा जिलायक्ष के अपमान को लेकर भाजपा नेताओं ने जताया आक्रोश
विधायक के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
विजय सावरकर/चिंटु खन्ना
मुलताई।
जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कलार समाज के समेलन में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे के साथ हुई अभद्रता को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर आक्रोश जताया है। विधायक चंद्रशेखर देशमुख के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने रविवार को मुलताई पहुंचे प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार और हरीराम नागले भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, अलखनिरंजर बरोदे, बाबा पटेल, राजेश पाठक ने प्रभारी मंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया शनिवार को जिला स्तरीय कलार समाज के समेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पांडेचरी के मुयमंत्री द्वारा सामाजिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन की बात कही गई थी। इस बात पर रेखा शिवहरे ने समाज के कार्यक्रम में किसी भी पार्टी को समर्थन के संबंध में बात कहने पर अपना विरोध दर्ज किया। जिसके चलते कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के पुलकित मालवीय और अर्चना जैस्वाल द्वारा श्रीमती शिवहरे को मंच से धक्का मारकर बदसलूकी की गई। उस दौरान पुलिस भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पांडेचरी के मुख्यमन्त्री की उपस्थिति में कांग्रेस नेताओं द्वारा महिला के साथ अभद्रता और बदसलूकी करना इनके चरित्र को जाहिर करता है। महिला का अपमान करना कांग्रेस की मानसिकता है वहीं समाज के मंच पर समाज से जुड़ी महिला नेत्री को अपनी बात कहने से रोकना भी सरासर अपनाम है। भाजपा नेताओं ने इस कृय को करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोश जताया ह

मुर्गे का खून फैलाकर किरण को ले गया डॉक्टर, रचा अपहरण का फर्जी ड्रामा

$
0
0
खुल गया युवती के अपहरण हत्या का राज 
घर से भागने रचा था ड्रामा 
मुर्गे  का खून फैलाकर की थी ह्त्या और अपहरण बताने की साजिश 
तलाश में आई जी से एसपी और कई थानेदार  थे परेशान  
आमला (दुर्गा जौंजारे(₹–बैतूल के गांव जम्बाड़ा में एक पखवाडे पहले रहस्य्मय तरीके से गायब हुई  युवती के मामले का खुलासा हो गया है।  युवती की न तो हत्या हुई है और न ही उसका अपहरण किया गया है।  युवती खुद एक डाक्टर के साथ  हर्फ़ से भाग निकली है। जो अब भी लापता है लेकिन पुलिस ने इस युवती की  और मौसेरे भाई की गिरफ़्तारी के बाद यह खुलासा किया है की युवती किरण सही सलामत है और घर से भागने के लिए उन्होंने ही घर में खून फैलाकर और चप्पलें फेंककर किरण के अपहरण का ड्रामा रचा था।
आपको बता दे की  बैतूल के आमला थाना इलाके के जम्बाड़ा गांव में  पिछले  मई को  लापता एक युवती का अब तक सुराग नहीं लग सका है। लेकिन उसकी  गुमशुदगी की पूरी कहानी सामने आ गयी है।     रेंज के आई जी से लेकर एस पी और कई थानों का पुलिस फोर्स इस युवती की खोज में जुटा हुआ था ।लापता हुई यह युवती न तो रसूखदार है और न ही  कोई वीआईपी है। लेकिन बावजूद इसके बीते १५ दिन से इसकी खोज में बैतूल से लेकर इंदौर, खरगोन और बुरहाँनपुर जिले की खाक छान रही पुलिस को कुछ भी हाथ नही आया था । होशंगाबाद रेंज के आईजी  ने भी इस युवती की तलाश अभियान की मौके पर पहुचकर समीक्षा की थी ।  दरअसल अपहरण की तर्ज पर गायब हुई इस युवती के घर पर जिस तरह के सबूत मिले ।उसने पुलिस को परेशान कर दिया था । ५  मई  शनिवार सुबह  से गायब इस युवती का नाम किरण है। जम्बाडा गांव के  इंदिरा आवास कालोनी निवासी किरण पिता बाबूराव दरवाई  ५ मई शनिवॉर की सुबह  शौच के लिए गई थी।,युवती के मा बाप किसी परिजन के  शादी में गए हुए थे ,युवती के साथ उसकी मौसी की लड़की  और उसका भाई था वह सुबह उसे जागकर किसी काम से घर से निकल गया था। जब वह लौटा तो घर पर युवती के खून से सने निशान मिले कुछ दूरी पर युवती की दोनो  चपल पड़ी मिली । उसे हर जगह ढूंढा गया लेकिन परिजनों और पुलिस को खून के धब्बो के अलावा कुछ नही मिला।बैतूल से डॉग  स्क्वायड भी पहुँचे लेकिन वह भी किसी नतीजे पर नही पहुंचा। पुलिस ने युवती की जांच के लिए कई टीमें बनाकर अलग अलग जिलो में रवाना की थी ।   लेकिन अब  पुलिस ने  युवती के गायब  होने वाले दिन से एक दिन पहले घर से निकली उसकी बहन  गीता और मौसेरे भाई  को गिरफ्तार किया है जो बीते १५ दिन से चैन्नई में भटक रहे थे और अब राजस्थान भागने के फ़िराक में थे।  गीता ही पडोसी डाकटर अरविन्द विश्वास के साथ बहन किरण को घर से ले गयी थी / किरण का अपहरण बताने के लिए उन्होंने आमला से मुर्गे का खून खरीदकर घर में फैला दिया था वही चप्पलें बिखेर दी थी ताकि ऐसा लगे की उसका अपहरण हो गया है।

दूषित जल पीने से 300 से ज्यादा लोग बीमार

$
0
0

बैतूल : सारणी नगरपालिका में दूषित पानी पीने से 300 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। आसपास के अस्पतालों में बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीमारों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

खबर सामने आने के बाद स्थानीय और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है क्योंकि सप्लाई वाली लाईन में लीकेज होने के कारण गन्दा और जहरीला पानी पाइप लाइन में जा रहा था। जिसके कारण ग्रामीण बीमार हुए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पानी के सैंपल लेकर जांच कराने की बात कर रहा है। लोगों का कहना है पिछले 2 दिनों से कई बार दूषित पानी की शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

नाबालिग जोड़े की शादी रुकवाई,बड़े भाई के मंडप में हो रहा था विवाह

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम

कल देर रात रोके गए एक बाल विवाह के बाद आज फिर बैतूल के करीब गांव बड़गी खुर्द में एक बाल विवाह रोका गया है। आज दोपहर महिला सशक्तिकरण विभाग को इस आशय की सूचना मिली थी कि गांव में एक जोड़ा विवाह रचा रहा है। मौके पर पहुचे दल ने पाया कि गांव में हो रहे एक विवाह समारोह में 15 साल की बालिका और 18 साल के बालक का विवाह हो रहा है। दल ने दस्तावेजो की जांच में पाया कि दोनो विवाह की आयु के योग्य नही है।जिसके बाद परिजनों को दी गयी समझाइस के बाद विवाह रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह नाबालिग जोड़े का विवाह रचाया जा रहा था।उस मंडप मे नाबालिग बालक के बड़े भाई की भी शादी हो रही थी।बाल विवाह रोकने गए दल में  ब्लाक महिला सशक्तिकरण अधिकारी रामा बाई गुबरेले,ग्रामीण परियोजना पर्यवेक्षक रंजीता जोशी, पाढर चौकी से हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह,पर्यवेक्षक सरोज जगदे मौजूद थे।

पांसे के खिलाफ फेसबुक पर बेहूदा पोस्ट, एसपी से की कार्रवाई की मांग

$
0
0
 
पूर्व विधायक पांसे की सोशल मीडिया पर डाली  आपत्तिजनक पोस्ट
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांगबैतूल।ख़बरम डॉट कॉम  फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने एवं अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर पूर्व विधायक एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव पांसे ने सोमवार भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार को शिकायत की है। शिकायत में श्री पांसे ने बताया कि वह दो बार बैतूल जिले की मासोद एवं मुलताई विधानसभा से निर्वाचित विधायक रहे हैं। क्षेत्र की जनता के प्रति उनका काफी सम्मान है। विगत दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के साथ वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम की फोटो में एक पार्टी विशेष के दो व्यक्ति लतेश पवार एवं सुजीत सूर्यवंशी ने छेड़छाड़ कर फेसबुक पर अपलोड कर उस पर भद्दे कमेंट किए गए हैं। इन युवकों के द्वारा किया गया यह कृत्य अत्यंत अमर्यादित, अशोभनीय एवं शर्मनाक है। श्री पांसे ने बताया कि इस पोस्ट के वायरल होते ही जिले भर से उनके समर्थकों एवं प्रदेश एवं देश के मित्रों के फोन उन्हें आने लगे हैं जिससे वह अत्यंत अपमानित एवं असहेज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए इन युवकों द्वारा साजिश करते हुए झूठी एवं अपमानजनक पोस्ट उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गई है। इस पोस्ट को पढ़कर कुछ फेसबुक यूजर भद्दे कमेंट भी कर रहे है। श्री पांसे ने बताया कि जिस महिला की फोटो उनके साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है, वह समाज की पढ़ी-लिखी सुशिक्षित, प्रतिष्ठित एवं हमारे आदिवासी समाज के तबके की महिला है। ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट से उक्त महिला की शुचिता, अस्मिता एवं  निजता के अधिकारों का हनन है।  इस संबंध में श्री पांसे ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अनावेदकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दांडिक कार्रवाई करने की मांग की है। श्री पांसे के साथ ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान, पूर्व विधायक धरमु सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र देशमुख, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागद्रे, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूण गोठी, पूर्व नपाध्यक्ष धीरू शर्मा, जिला महामंत्री ब्रज पांडे, सोनू पाल, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश गावंडे, नेता प्रतिपक्ष रजनीश सोनी, राजा सोनी, पंजाबराव कवड़कर, नरेश मोहरे, पार्षद विशाल धुर्वे, राजू गायकी, बंडू कुंभारे सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

पांसे ने की थी हेमामालिनी पर आपत्तिजनक टिपण्णी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा मांगे माफी

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम 

मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे की गोद मे एक महिला नेत्री को बैठाकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले भाजपा जिला मंत्री के पक्ष में भाजपा जिला अध्यक्ष कूद पड़े है। उन्होंने पार्टि के मंत्री का बचाव तो किया ही है। पांसे पर भाजपा की सांसद हेमामालिनी के प्रति आपत्तिजनक बयान बाजी करने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कपूर ने ख़बरम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि जिला मंत्री द्वारा की गई पोस्ट 15 मिनट के अंदर हटा ली गयी थी। इसलिए यह विवाद स्वमेव ही खत्म हो जाता है। पार्टी सुचिता, संस्कार की पक्षधर है।इसलिए वे मानते है कि ऐसी व्यक्तिगत टिपण्णी नही की जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि उनकी लतेश से चर्चा हुई थी जिसमे उसने बताया था कि फोटो से कोई छेड़छाड़ नही की है। जितेंद्र कपूर ने कांग्रेस एमएलए रहे श्री पांसे पर आरोप लगाया कि उन्होंने 19 मई को कमलनाथ के कार्यक्रम में मंच से अपने भाषण के दौरान भाजपा सांसद हेमामालिनी के गालों की तुलना सड़क से की थी।यह भी आपत्तिजनक है। इस पर भी पांसे को माफी मांगना चाहिए।श्री कपूर ने बताया कि लतेश पवार ने भी शायद इसी गुस्से में पांसे के खिलाफ पोस्ट डाली होगी।जिसे तुरन्त हटा भी लिया गया।
गौरतलब है कि पार्टी के मंत्री लतेश पवार ने मुलताई के पूर्व कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे की गोद मे एक महिला नेत्री को बैठाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। आरोप है कि फ़ोटो शाप के जरिये छेड़छाड़ कर यह फोटो बनाया गया और इस पर टिप्पणी की गई कि इस शख्स की नजर से अपनी बहन बेटियो को बचाना।

बंदिश मे भगवान –पीडब्लूडी विभाग की महिला अधिकारी ने बंद कराया मंदिर का मार्ग

$
0
0

कहा _ ज्यादा आस्था है ! तो कालोनी से पूरा मंदिर उठाकर कही और ले जा लो ! रास्ता नही खुलेगा !
चिचोली :- ( आनंद राठौर ) देश के अन्दर रामराज्य की स्थापना करने वाली भाजपा की सरकार के ही कार्यकाल मे भंगवान के दर्शन करने के लिए आम जनता को परेशान होना पड़ २हा है ! इसकी वजह मध्यप्रदेश शासन का पीडब्लूडी विभाग है ! जिसकी जमीन पर वर्षों पुराना सकंट मोचन हनुमान मंदिर कायम है ! वर्षों से इस मंदिर मे पीडब्लू डी विभाग की कालोनी और उसके पास के वार्ड नम्बर 5 के नागरिक बिना किसी रोक टोक के कालोनी से पैदल रास्ते से होते हुए मंदिर पहुचते थे ! लेकिन बैतुल जिले के चिचोली तहसील मे पहुची नवागत महिला अधिकारी के फरमान के बाद पिछले तीन महीनो से मंदिर तक पहुचने का पैदल मार्ग बंद करा दिया .!
आस्था की बात लेकर अपनी बात रखने के लिए वार्ड वासी जब पीडब्लूडी विभाग की महिला अफसर एसडीओ के पास पहुचे तो मेडम ने  वार्डवासीयो को पीडब्लूडी कांलोनी में स्थित श्रीहनुमान मंदिर को ही उठा ले जाने की बात कह दी !
महिला अधिकारी की बात से मध्यप्रदेश सरकार की सभी धर्मो को साथ लेकर चलने वाली बात की कथनी और करनी को समझा जा सकता है ! लोकतात्रीक व्यवस्था में प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा जनआस्था से खिलवाड़ करना ! प्रशासनीक अधिकारीयो की तानाशाही को दर्शा २हा है !
वार्ड क्रमाक 05 के निवासी भूपेन्द्र कहार , सुनिल साठे सहित वार्डवासीयो ने बताया कि , कई वर्षो से वार्डवासी पीडब्लूडी विभाग की कालोनी में स्थित श्रीहनुमान जी के मंदिर मे दर्शन करने के लिए पगडंडी रास्ते का इस्तेमाल कर कालोनी के मंदिर तक पहुचते थे ! लेकिन एसडीओ के  फरमान के बाद रास्ता बंद करा दिया गया । जब हम अपनी बात रखने के लिए एसडीओ के पास पहुचे तो , महिला अधिकारी ने पूरा मंदिर ही उठा ले जाने बात कहकर हमे निरक रवाना कर दिया !
विदित हो कि ,यह रास्ता पीडब्लूडी कालोनी मे चिचोली के र्सकिट हाऊस के पास से गुजरता था ! जो अब बंद करा दिया गया है !

भौरा बांस डिपो में आग ,लाखो के नुकसान की आशंका,कई दमकलें पहुची

$
0
0

मनोज मिश्रा/के.के.अग्निहोत्री

शाहपुर/भौंरा-भौरा ग्राम के बानाबेहडा़ रोड़ पर स्थित बांस डिपों मे आज सुबह 5 बजे लगी आग ने भीषण रूप ले लिया हैं आगजनी की सूचना पर शाहपुर भौरा से पुलिस एवं वनविभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने पूरे बांस डिपो को अपने आगोश मे लिया था उक्त सबंध मे भौरा चौकी मे पदस्थ एएसआई कमलेश रघुंवंशी ने खबरम को बताया की आग भीषण होने के चलते आगजनी से करीब 80% बांस डिपो जलकर खाक हो गया हैं सारणी से पहुंची फायरब्रिगेड से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं आगजनी का कारण अज्ञात हैं उक्त आगजनी से वनविभाग को लाखों रूपये नुकसान की संभावना हैं वंही बताया जाता हैं की सारणी से पहुंची दमकल वाहन भी आग पर काबू पाने मे नाकामयाब रही मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किये जा रहे हैं

कुत्ते को मार डालूंगी- बोली थी रेखा शिवहरे,संगठन ने की प्रकरण दर्ज करने की मांग

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम 

कलचुरी समाज के कार्यक्रम में हंगामा मचाने वाली भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा शिवहरे के खिलाफ अब समाज एकजुट हो गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आज कलचुरी युवा समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
संगठन ने आरोप लगाया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान रेखा शिवहरे ने भाषण दे रहे पंडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी को न केवल अपशब्द कहे बल्कि उन्हें कुत्ता तक बोल दिया।यही नही समझाने गए युवा नेता पुलकित मालवीय से गाली गलौच की औऱ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि रेखा शिवहरे ने पुलकित पर हमला करते हुए कहा था इस कुत्ते सामी को मार डालूंगी।आरोप लगाया गया है कि  रेखा शिवहरे के पति राजेन्द्र शिवहरे ने भी पुलकित मालवीय को देख लेने की धमकी दी है। संगठन के युवाओं ने अध्यक्ष मनोज आर्य के हस्ताक्षर से सौपे इस पत्र में रेखा शिवहरे और उनके पति के खिलाफ राजकीय अतिथि को अपशब्द कहने और धमकाने का आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है ।

पांसे समर्थको ने लतेश और रेखा पर की कार्रवाई की मांग

$
0
0

सुखदेव पांसे की आपत्तिजनक पोस्ट डालने एंव रेखा शिवहरे के खिलाफ कारवाई करने कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
———————————————————
भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी) मंगलवार को पूर्व विधायक सुखदेव पांसे के मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट एवं कलार समाज के सम्मेलन में श्रीमती रेखा शिवहरे के द्वारा राजकीय अतिथियों का अपमान करने के खिलाफ पूर्व विधायक धर्मू सिंह सिरसाम,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंजाबराव कावड़कर,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चौहान,के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सोशल मीडिया पर भाजपा के दो नेताओं लतेश पवार,एवम सुरजीत सूर्यवंशी, के द्वारा फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर अपलोड कर भद्दे कमेंट किए गए एवं सुरक्षित महिला डॉक्टर शीलू चिरमुकर के प्रति आपत्तिजनक फोटो लगाकर महिला नेत्री का भी अपमान किया गया दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की कृपा करें एवं कलार समाज के कार्यक्रम में भाजपा नेत्री रेखा शिवहरे के द्वारा आमंत्रित राजकीय अतिथि श्री नारायण सांमि जी का जो अपमान किया न अभद्र अपशब्दों का प्रयोग किया गया जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद नरेश मोहरे,पार्षद राजा आर्य,यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अशफाक काबरा युवा नेता रानू ठाकुर,शोहेब पठान,राहुल छत्रपाल,महेश धोटेकर, कांग्रेस मीडिया प्रभारी गजानन अशवार, पत्रकार शोहेब विंध्याणी, आदि लोग उपस्थित

पहले पिलाओ दारू,फिर पिलाऊंगा पानी,पीएचई कर्मियों की अजीब मांग

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम– बैतूल के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है।ऐसे में पीएचई कर्मी अगर कहे कि पहले दारू पिलाओ फिर पानी पिलाऊंगा तो बात बड़ी अटपटी लेकिन गंभीर लगती है। लेकिन ये सच्चाई आज बैतूल पहुची ग्रामीण महिलाओं ने बयान की।गांव चांद बेहड़ा में  सुबह चार बजे से दो किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाने को मजबूर महिलाओ के मुताबिक गांव के सात हैण्डपम्प बीते  चार माह से बंद है ऐसे में जब वे पीएचई के अधिकारियों को फोन करते है तो एसडीओ लालवानी सीएम हेल्प लाइन नम्बर 181 पर काल करने की सलाह देते है। गांव में हैण्डपम्प सुधारने आने वाले कर्मचारी भी आते ही पहले दारू मांगते है। महिलाओ ने बताया कि कर्मचारी आते ही शराब मांगने लगते है उनसे कहा जाता है कि गांव के पुरुषों को बुलाओ और दारू लाओ।वे आख़ीर उन्हें कहा से लाकर शराब पिलाये। ग्रामीणों ने कलेक्टर से हालात सुधारने की मांग की है। इधर मौके पर मौजूद सब इंजीनियर ज्योति सररयाम इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद कोई भी जवाब नही दे सके।

पेड़ से लटककर युवक ने लगाई फासी

$
0
0

चिचोली आनंद राठौर

चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम केसिया के ओझाढाना निवासी 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणो से फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली ! सुबह परिजनो के देखने पर घटना का पता चला !
चिचोली थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक राकेश पिता छतन धुर्वे ने बीती रात 10 से 6 बजे के बीच घर से क़ुछ दूरी पर स्थित बद्री महाराज के खेत के पेड़ माटीयलबढ़ के पास लेड़िया के पेड़ से लटककर फासी लगा ली ! सुबह परिजनो को घटना का पता चला तो गाव कोटवार को उक्त घटना की जानकारी देकर मृतक के पिता छ्तन धुर्वे ने रिपोट दर्ज कराई ! सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की तपतीश कर मर्ग कायम किया है !

जिला कांग्रेस को मिले गुड्डू,चुनौतियां कम नही

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम 

आखिर कांग्रेस ने बहुप्रतीक्षित सर्जरी करते हुए अपने 20 जिला अध्यक्षो को बदल दिया। खबर है कि 20 औऱ बदले जाएंगे। इस सर्जरी के बाद बैतूल में जिला कांग्रेस को गुड्डू मिले है। गुड्डू के मिलने,जिला अध्यक्ष बनने के कई मायने है।जैसे अरुण गोठी के न बन पाने के है। वही कई चुनौतियां भी है। जिससे पार पाने की उन्हें सबसे पहले क्षमता बनाना पड़ेगा। सबसे बड़ी चुनौती उनके सामने दो गुटों को बैलेंस करने की होगी। बाकि वो कहावत है नाई रे नाई कितने बाल, तो वो सामने आ ही जायेंगे। यानि आने वाले चुनाव में वे जिले में बिखरी कांग्रेस को कितना समेट पाते है ।ये वक्त बताएगा। राजनैतिक प्रेक्षकों की माने तो कांग्रेस के  राजनीतिक गलियारे में उनका सीनियरिटी और प्रेक्टिकल अनुभव की कमी की आज से परीक्षा चालू हो गयी है।
जाहिर है सुखदेव पांसे ,डागा विरोध के चलते अरुण गोठी की ताजपोशी करवाना चाहते थे। लेकिन उन्हें बनाया नही गया। हालांकि सूत्र बताते है कि परसो आनन फानन में पांसे को भोपाल बुलवाकर बता दिया गया था कि । बैतूल के लिए गुड्डू का फैसला कर दिया गया है। अब बैलेंस गुड्डू शर्मा को बनाना है। वैसे भी डागा खेमे की प्रियॉरिटी जिला कांग्रेस से ज्यादा टिकट लेने की है। ऐसे में गुड्डू शर्मा के सामने बहुत पार्टीगत चुनौती होगी कम नजर आता है।वैसे टीम बनाने में उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि जब भाजपा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यकर्त्ताओ का जाल फैला रही है। हर कार्यकर्ता धन बल से लेकर संख्या बल से लैस है ऐसे में गुड्डू खुद को कैसे साबित करेंगे। यक्ष प्रश्न है?इससे भी बड़ी चुनौती यह होगी कि आपस मे पंजा लड़ाने वाले कांग्रेसियो को गुड्डू काबू में रखकर उनके रहनुमा कैसे बन पाते है। दूसरी सबसे बड़ी चुनौती उनके लिए यह होगी कि कमलनाथ जिस महत्वकांक्षा के साथ मैदान में उतरे है । उस पर खरा उतरने के लिए गुड्डू अपने कितने टेलेंट का इस्तेमाल कर पाते है।क्योंकि यूथ कांग्रेस चलाना अलग बात है।जिला कांग्रेस अलग।

कलेक्टर को जान से मारने की धमकी,निमिष ने दोहराई चेतावनी,मारकर खुद भी मर जायेगा,सांसद पर की कार्रवाई की मांग

$
0
0
कलेक्टर को फेसबुक पर दी जान से मारने की धमकी
आदिवासी युवक निमिष धमकी के बाद हुआ भूमिगत
ख़बरम से खास बातचीत में अपनी चेतावनी दोहराई
सुरक्षा बढ़ाई, साइबर सेल को दिया मामला
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम – बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक आदिवासी युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कलेक्टर को एक महीने के भीतर जान से मारने और खुद भी मर जाने की चेतावनी दी है। इससे यहां प्रशासनिक गलियारों में सनसनी फैल गई है। धमकी के बाद कलेक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। धमकी देने वाले युवक निमिष सरेआम ने  ख़बरम डॉट कॉम से खास बातचीत में अपनी चेतावनी को एक बार फिर दोहराया है। जबकि कलेक्टर ने कहा है कि वे इस पोस्ट की हकीकत जानने के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई का कोई एक्शन लेंगे।उन्होंने सांसद मामले में कहा कि उस पर वैधानिक करवाई चल रही है।जबकि एसपी डीआर टेनिवार ने भी इसे साइबर सेल से जांच कर कार्रवाई की बात कही है। इस बीच आदिवासी संगठनों ने इस युवक से कोई वास्ता न होने का एलान करते हुए खुद को युवक की धमकी से अलग कर लिया है।
गौरतलब है कि एक महीने पहले आदिवासी समाज संगठन ने बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया था।करीब एक महीने चले इस धरने में धमकी देने वाला युवक निमिष भी शामिल था। निमिष का अब भी कहना है कि सांसद के खिलाफ राज्य स्तरीय छानबीन समिति में हुई जांच के बाद उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है इसलिए उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। कलेक्टर इस पर कार्रवाई नही कर रहे है।इधर भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस धमकी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ज्योति मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

चंडी दरबार मे झड़प, दो घायल एक गम्भीर , एक की अगुली कटी

$
0
0

चिचोली :- चंडी दरबार मे दर्शन करने आये टिमरनी तहसील के छिदगाव एंव चिचोली तहसील के खापा निवासी श्रृदालुओ के बीच हुई झड़प मे दो लोग घायल हो गये ! जिसमे एक की स्थिति गम्भीर होने पर घायल को बैतुल जिला मुख्यालय पर इलाज के लिए रैफर किया गया है !
प्राप्त जानकारी अनुसार चण्डी दरबार मे दर्शन करने के बाद मंदिर प्रागण मे खाना बना रहे दो पक्ष मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया ! जिसमे चिचोली के सिंगराई खापा निवासी ददना धुर्वे और उसका 23 वर्षीय लड़का रन्नी ध्रर्वे गम्भीर रुप से घायल हो गये ! रन्नी के सिर मे चोट लगने के चलते उसे बैतुल रैफर किया है ! वही झ्स झगड़े मे ददना की अगुली कटकर लटक गई ! जिसका उपचार जारी है !
थाना पूलिस ने फरियादी ददना की रिर्पोट पर टिमरनी तहसील के छिंदगाव निवासी , राजकुमार चौहान ,कमलेश चौहान , अखिलेश चौहान , के विरुद्ध धारा 294′ 323’34ए के तहत मामला दर्ज कर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है ! घटना 4 बजे की बताई जा रही है !

भाजपा मंत्री लतेश और आदिवासी नेता निमिष पर मामला दर्ज,फेसबुक पर कलेक्टर को धमकी और फोटो छेड़छाड़ का मामला

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम –– कलेक्टर शशांक मिश्रा को फेसबुक पर धमकी मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसडीएम तरुण कुमार भंडारी के आवेदन पर कोतवाली में आरोपी निमिष के खिलाफ धारा 66 सूचना प्रौद्योगिकी ,धारा 189 ,506 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे,हिरासत में ले लिया है। जबकि
पूर्व कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे और महिला नेत्री के फेसबुक पोस्ट मामले में भी भाजपा जिला मंत्री लतेश पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली टी आई राजेश साहू के मुताबिक लतेश पर धारा 509,501 का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि लतेश ने फोटो में छेड़छाड़ कर फेसबुक पर एक महिला नेत्री को सुखदेव की गोद मे बैठा दिया था ।महिला नेत्री ने आज एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी।।

मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के समय की घोषणा का अभी तक नहीं हुआ पालन”

$
0
0

 

भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी) विकास खंड के केरपानी में जनदर्शन यात्रा के दौरान ग्राम केरपानी में पधारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा केरपानी के युवाओ ने हाई स्कूल उन्ननयं की मांग की गई थी जिसका मुख्यमंत्री द्वारा आश्वाशन दिया गया था की चुनाव के बाद यहाँ के हाई स्कूल का उन्नयन कर दिया जायेगाचुनाव हो गएँ शिवराज जी मुख्यमंत्री बन गएँ फिर भी कुछ नहीं हुआ फिर केरपानी के युवाओ द्वारा कलेक्टर साहब के माध्यम से कई बार शाशन को प्रस्ताव बनाकर भेज गया।अनेक बार सहायक आयुक्त के कार्यालय के चक्कर काटने पर तत्कालीन सहायक आयुक्त R S परिहार द्वारा कहा गया की आपका स्कूल स्वीकृत हैपर राजनीतक इच्छाशक्ति की कमी है जब युवाओ द्वारा तत्काल बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान से भाजपा की बैठक के दौरान संपर्क करने पैर नेता द्वय ने उसी सत्र में स्कूल प्रारंभ करने का आश्वाशन दिया था फिर भी कुछ नहीं हुआ विगत फ़रवरी माह में क्षेत्रीय विधायक ने वादा किया था की मार्च माह में स्कूल प्रारंभ हो जायेगा औए विश्वास दिलाया था की मुख्यमंत्री जी से वन टू वन चर्चा में स्कूल उन्ननयं का कहा गया है स्कूल तो स्वीकृत हुआ अभी कुछ दिन पहले चाँदू और गुरबापिपरिया का लेकिन केरपानी का नहीं हुआ।इस घिष्ण से केरपानी के युवाओ में उबाल है की हमारे साथ क्षेत्रीय विधायक द्वारा नाईंसाफी और अनदेखी क्यों।यहाँ के युवा अरुण सोलंकी राजू सिवनकर अश्विन मालवी अरविन्द पांडे पियूष अग्निहोत्री सोनू कारे निखिल बाथरी सचिन जैसवाल राहुल कास्दे भोपत धुर्वे आनंद मालवी राजू यादव सुनील यादव आदि सैकड़ो युवाओ ने विधायक से पूछा की इस अनदेखी का कारन क्या है।कुछ गुप्त सूत्रो से पता चला है की यहाँ भाजपा को वोट नहीं मिलते इसलिये नहीं हो पा रहा है जबकि अभी वर्तमान में केरपानी हाई स्कूल में 9वी में 122 और 10वी में 92 बच्चे अध्यनरत है और समीपस्थ बोरगांव हाई स्कूल जो यहाँ से 3 km है वहां 9वी में 115 और 10वी में 96 बच्चे है लगभग दोनो स्कूल के लगभग 450 से 500 बच्चे रोजाना बस से भेड़ बकरी की तरह परिवहन करते हैक्षेत्र के युवाओ ने मुख्यमंत्रि और क्षेत्रीय विधायक महेंद्र चौहान से अपनी घोषणा और आश्वाशन पर अमल करने को कहा है नहीं तो आगामी चुनाव में इसके गंभीर परिणाम क्षेत्र की जनता देगी

चिचोली रेस्ट हाउस में उपयंत्री ने कटवा डाले आधा दर्जन पेड़

$
0
0

चिचोली :anand rathaur – पेड़ काटकर सड़क बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अब नियमो को ताक पर रखकर अपने ही सर्किट हाऊस की जमीन पर लगे हरे भरे वृक्षो पर कुल्लाड़ी चलवाने से नही चूक रहे है !
है .! जिसका त्वरित उदाहरण चिचोली के सर्किट हाऊस से लगाकर पीडब्लू डी के अधिकाश कामो को निपटाने मे माहिर उपयंत्री संजय सोनारे द्वारा हाल ही के दिनो मे अपनी मन मर्जी से मजदूरो से आधा दर्जन वृक्षो को बेवजह कटवाने के मामले से समझा जा सकता है ! विगत एक माह पूर्व चिचोली के पीडब्लूडी विभाग के अन्तर्गत आने वाले चिचोली विश्राम गृह के बगीचे मे लगे गुलमोहर , एवं लेंडिया के वृक्षो को उपयंत्री के इशारे पर मजदूरो ने धराशाही कर दिये ! इस प्रकरण मे उपयंत्री ने ना तो अपने वरिष्ठ अधिकारीयो से सलाह ली ! और ही अनुमति के लिए चिचोली तहसील में आवेदन किया ! जब इस मामले को लेकर एसडीयो पीडब्लूडी आरती पटेल से बातचीत की गई तो उन्होने इस प्रकरण मे अभिनज्ञयता जाहिर होने की बात कहते फील्ड से बाहर होने की बात कही ! वही इस मसले पर मामले के कर्ताधरता सजय सोनारे से बातचीत की गई तो उन्होने ” इसकी टोपी उसके सर ” वाली कहावत मे जबाव देते हुए बताया कि , उन्हे नही मालूम की वृक्ष किसने कटवाये है !
चिचोली के सर्किट हाऊस में कार्य कर रहे मजदूरो ने नाम ना लिखने की शर्त पे बताया कि , पेड़ उपयंत्री संजय सोनारे द्वारा कटवाये गये है ! मजदूरो द्वारा बताई गयी बात से इस समूचे प्रकरण की सत्यता स्वतः ही उजागर हो रही है ! अब देखना है ! कि विभाग पर्यावरण को नष्ट करने वाले अपने उपयंत्री पर कार्यवाही करता या है ! या मेहरबानी ………
पेड़ कटवाने के सम्बंध मे ,मेरे पास से कोई अनुमति नही ली गई है ! नियम विरुद्व अगर पेड़ काटे गये है .! तो यह जाँच का विषय है !
लालशाह जगेत , तहसीलदार चिचोली

Viewing all 3671 articles
Browse latest View live