बैतूल। बैतूल जिले के ग्राम झाडेगांव में एक 65 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक केसीसी पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लिया था। इसे जमा करने के मंडई गांव के एक बिचौलिए को पैसे दे दिए लेकिन उसके द्वारा जमा नही किए जिससे वह कर्जदार बना हुआ था। पाढर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झाडेगांव निवासी भीमराव पिता फुसा इवने(65) का शव खेत की मेड पर पेड़ से लटका मिला। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। म्रतक के पास 7 एकड़ खेत है और उसके 5 बेटे और 3 बेटियां हैं। 1 साल पहले केसीसी पर लिए गए कर्ज की डेढ़ लाख रुपए की राशि जमा करने के लिए मंडई गांव के किसी रमेश को दी गई थी लेकिन उसने जमा नही की जिससे भीमराव पर कर्ज जस का तस था और वह इसे लेकर परेशान चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,कर्ज को लेकर था परेशान
कालेज में सक्रिय मामा भांजे पकड़ाए, परीक्षार्थी के मोबाइल पर करते थे हाथ साफ
भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही में शासकीय महाविद्यालय में वर्तमान समय में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय में पहुंच रहे है ।छात्र-छात्राओं द्वारा अपने साथ मोबाइल भी लायता है लेकिन मोबाइल रखने के लिए कॉलेज प्रबंधन के पास कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण छात्र छात्राओं को कॉलेज कैंपस में बने साइकिल स्टैंड के पास वाहनों की डिक्की के अंदर अपना मोबाइल फोन रखना पड़ता है क्योंकि परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं के पास मोबाइल नहीं रखा जा सकता इसी को देखते हुए छात्र छात्रा की सुविधा को देखते हुए अपना मोबाइल फोन मोटरसाइकिल की डिक्की के अंदर रख देते हैं लेकिन क्या उनका यहां मोबाइल सुरक्षित रह पाता है या नहीं यह तो उन्हें भी नहीं पता कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जब 3 छात्र छात्राओं के मोबाइल साइकिल स्टैंड के पास से चोरी हो गए मोबाइल चोरी की सूचना छात्र-छात्राओं ने शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार दवंडे को दी।सूचना मिलने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब देखा तब उसमें दो युवक उस साइकिल स्टैंड के पास मॉनिटरिंग कर रहे थे उन युवकों को यह नहीं पता था कि कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और उनकी इस मोबाइल चोरी की करतूत उस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मोबाइल चोरी की घटना को भैंसदेही थाने पहुंचकर इस चोरी की रिपोर्ट दर्मेदर्ज कराई वही पुलिस ने सिटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्दी मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भैंसदेही एस.डी.ओ.पी .पी.एस.ठाकुर ने इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार को इस मामले की जाँच सौपी थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया की शासकीय महाविद्यालय के तीन छात्रों के मोबाइल चोरी हो गए चोरी की घटना शासकीय महाविद्यालय के प्रांगण में घटी है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मुकेश अंजोरिया ,आरोप , मोहन आठोले,आरोपी निवासी भैंसदेही को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से चोरी किए गए तीनों मोबाइल भी जप्त किए गए हैं इन तीनों मोबाइल की कीमत लगभग ₹40000 बताई जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।शासकीय महाविद्यालय से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों का कहना है कि वहां पर कॉलेज कैंपस में घूमने गए थे लेकिन जब वहां साइकिल स्टैंड के पास मोटरसाइकिल के ऊपर बैठे तो मोबाइल ने बजना शुरू कर दिया जिसको लेकर उनकी नियत खराब हो गई और दोनों ने मिलकर मोबाइल चोरी करने का प्लान बना लिया दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उसमें से 3 मोबाइल निकाल लिए हालांकि इसके पहले भी शासकीय महाविद्यालय से कई बार छात्र छात्राओं को मोबाइल चोरी हो चुके हैं लेकिन आरोपियों का कहना है कि उनके द्वारा यहां पहली ही बार मोबाइल चोरी की गई है दोनों आरोपी वैसे तो मामा भांजे लगते हैं पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान भी दोनों आरोपियों ने मोबाइल चोरी की घटना को पहली ही बार करना बताया आरोपियों को चोरी की घटना के बाद काफी अफसोस है और उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गलती वह फिर कभी नहीं करेंगे।
घोड़ाडोंगरी में आबादी भूमि पर निर्माण पर रोक,फिर भी धड़ल्ले से चल रहे निर्माण,कहीं बिक तो नही रही सरकारी जमीन

जंगल की खाक छान रहे पुलिस कर्मी,वनकर्मियो की हड़ताल ने बिगाड़े हालात
मनोज मिश्रा/अंकुश मिश्रा
शाहपुर-अमूमन अपराधियों की पतासाजी के लिये जंगलों की खाक छानते हमने पुलिस को अक्सर देखा हैं लेकिन यदि टीमवर्क मे पुलिस अधिकारी किसी अपराधी की तलाश मे जंगलों मे ना घूम कर वनों की रक्षा के लिये जंगलों मे घूमते नजर आये तो आशचर्यचकित होना स्वभाविक सी बात हैं जी हां हम बात कर रहे हैं वर्तमान मे चल रही फारेस्ट कर्मीयों की हड़ताल को लेकर इन दिनों फारेस्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के सुपुर्द की गई हैं जिससे सामाजिक अपराधों घटना दुर्घटना के अलावा अब पुलिस जंगलों मे गस्ती कर वनमाफियाओ पर नजर रखे हुये हैं जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशों पर शाहपुर थाना प्रभारी संतोष पंन्द्रे ने वनो की सतत मानिटरिंग का जिम्मा स्वंय सभांल लिया हैं शुक्रवार एवं शनिवार शाहपुर थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने भौरा वनपरिक्षेत्र के जंगलों मे पहुंचकर वन बीटो मे भ्रमण किया इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे उक्त सबंध मे थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया की वन विभाग के अधिकारियों की हड़ताल के चलते वनों की निगरानी सबंधी आदेश वरिष्ठ कार्यालय से मिले हैं जिस पर वनों की निगरानी भी की जा रही हैं शुक्रवार भौंरा के सवेंदनशील बीटो मे पहुंचकर गस्ती दी गई गोरतलब हो की अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर वन विभाग के अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं जिससे वनविभाग की सभी व्यवस्थाए चरमरा गई हैं वनों मे वनमाफिया सक्रिय ना हो जाये इसे लेकर प्रसाशनिक स्तर पर पुलिस की मदद ली जा रही हैं
कर्ज के तकादे से परेशान किसान फांसी पर झूला,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
रेत के डंफरो ने किया जीना मुहाल, माइनिंग,पुलिस, आरटीओ उदासीन
आठनेर। विजय प्रजापति बैतूल जिले में रेत का अवैध परिवहन खुलेआम हो रहा है परिवहन के दौरान निर्धारित टीपी से ज्यादा रेत का परिवहन किया जा रहा है इसमें सरकार को रायल्टी का नुकसान हो रहा है तो ओवरलोड ट्रकों के गांव से निकलने के दौरान ग्रामीण भी दुर्घटना को लेकर आशंकित रहते है।इसी के विरोध मे ग्राम पंचायत मेढा छिन्दवाड के ग्रामीणों ने शुकवार को ट्रकों को रुकवाकर अधिकारियों को कार्यवाही के लिए सूचित किया था।
खास बात यह है कि ग्रामीणों के विरोध के बाद भी रेत के ओवरलोड परिवहन का सिलसिला नहीं थम रहा है क्षेत्र से भारी वाहन निकाले जा रहे जिन्हें ग्रामीणों ने रोक लिया और चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि प्रशासन और खनिज विभाग से दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने का आदेश लेकर आओ फिर गांव के भीतर से बाहर निकालना इस दौरान ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक ट्रक को खड़ा करवा कर रखा इसके बाद जाने दिया साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद नहीं होता है तो ग्रामीण अनशन करेंगे।
ग्राम के मनीष बोरसे ने बताया कि गांव में आए दिन ओवरलोड वाहन निकल रहे हैं गांव के बीच बस्ती से भारी वाहन निकलने से आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है गांव में बनी सड़कें भी भारी वाहनों के निकलने से क्षतिग्रस्त हो गई है उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने वाहन को गांव में खड़ा कर लिया था।
जिसके बाद ग्रामीणों ने माइनिंग अधिकारी अशोक नागले को फोन लाइन पर इस विषय पर सूचना दी ।
किसानों की मौत के लिए ये लोग है जिम्मेदार? छाती पीटने से कुछ नही होगा,इनको पहुचाओ अंदर
के सी सी लोन करोड़ो का घोटाला,सजप
के सी सी लोन वितरण में सैंकड़ो करोड़ का घोटाला
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम जब दसियों हजारों करोड़ के लोन घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और माल्या विदेश में मौज कर रहे है, तब बीते दो दिनों में के. सी सी बैंक लोन वसूली के दबाव के चलते बैतूल में दो आदिवासी किसान आत्महत्या का चुके है| समाजवादी जन परिषद के प्रदेश महासचिव राजेंद्र गढ़वाल एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अनुराग मोदी ने आज जारी विज्ञप्ती में इन आत्महत्यों के लिए बैंक,सत्ताधारी राजनैतिक पार्टी से जुड़े दलालों और अफसरों की साठगाठ से के सी सी एवं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास लोन के नाम पर आदिवासीयो की गई लूट को जिम्मेदार ठहराया| इनका कहना है, बैतूल जिले में के सी सी और आवास लोन वितरण में करोड़ों का घोटाला हुआ है| उन्होंने बैंको की लोन वसूली तुरंत रोक इस मामले में लोकायुक्त जांच की मांग की| सजप के बैतूल जिला अध्यक्ष बसंत टेकाम ने कहा कि बैतूल जिले में के सी सी और पर आदिवासी के नाम बैंक से दो लाख का लोन पारित करवा,उनके हाथ में सिर्फ आधी राशी याने एक लाख ही थमाई गई है|इतना ही नहीं, आवास लोन की भी पूरी राशी नहीं मिलती और बाकी राशी से अधिकांश राशी तो सीमेंट और लोहा खरीदने के नाम पर खर्च हो जाती है|
सजप के चिचोली ब्लाक अध्यक्ष संजय आर्य ने बताया कि दलालों, बैंक के अफसरों की मिलीभगत से ब्लाक के हर गाँव में दर्जनों अनपढ़ आदिवासीयों को के सी सी लोन के नाम पर लूटा गया है|बैंक से लोन पास हुआ दो लाख और आदिवासी को हाथ में आए मात्र एक लाख; बाकी राशी दलालों और अफसरों ने खा गए|उन्होंने ने बताया, जैसे उनके ब्लाक के कामठा पंचायत के पीपल्बर्रा ग्राम में लगभग पचास आदिवासीयों के साथ इस तरह से धोखाधड़ी हुई है|इतना ही नहीं, हितग्राही का गाँव कही है और लोन कहीं और मंजूर हुआ है| जैसे हाल ही मैं पटाखेडा में आत्महत्या करने वाले किसान अम्मू उसके का लोन खेडी के पास चूनालोमा ब्रांच से मंजूर हुआ| उनका कहना है, चिचोली ब्लाक की चूनाहजूरी, चीरपाटला ब्रांच में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है|
मृत किसानों को दो लाख की मदद घाव पर नमक छिड़कना-पचौरी-
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम
बैतूल में कर्ज से तंग दो आदिवासी किसानों की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़ित परिवारों को दो दो लाख रुपये की सरकारी मदद को भी पार्टि ने नाकाफी बताते हुए इसे घाव पर नमक छिड़कने जैसा कदम माना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आज बैतूल के गांव पाठा खेड़ा और झाड़े गांव पहुचकर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात की। पचौरी ने पीड़ित परिवारों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा जताया है। बाद में मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने किसानों की आत्महत्या के कारणों को खत्म करने और मृतक किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की ।उन्होंने इस मामले में बैंक के बिचौलियों और बैंक अधिकारियों को आरोपी बनाकर उनकी गिरफ्तारी करने की भी हिमायत की है। श्री पचौरी ने कहा कि कांग्रेस की राज्यो और केंद्र में सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। सरकार की तरफ से मृतक किसानों के परिवार को दो दो लाख रुपये दिए जाने के एलान पर उन्होंने कहा कि यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। एक तरफ किसान मजबूरी में आत्महत्या कर रहा है दूसरी तरफ सरकार दो दो लाख देने की घोषणा कर रही है।कही 1 करोड़ दिया जा रहा है तो कहीं दो और दस लाख लेकिन यहां तो अब तक कुछ भी नही दिया गया है।इधर
सबसे पहले श्री पचौरी चिचोली क्षेत्र के ग्राम पाटाखेड़ा पहुंचे। यहां किसान अम्मूलाल पिता जिराती उईके ने कर्ज के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। श्री पचौरी को पीडि़त परिवार ने बताया कि बैंक का केसीसी का लोन था मकान बनाने के लिए भी बैंक से कर्ज लिया था। वहीं स्वसहायता समूह का भी लोन था। मकान पूर्ण भी नहीं हुआ था और बैंक वाले पैसे जमा करने के लिए निरंतर दबाव बना रहे थे। इसके के बाद श्री पचौरी ग्राम झाड़ेगांव पहुंचे यहां के किसान फुसा ने कर्ज के कारण फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मृत किसान के परिजनों ने बताया कि बिजली का प्रकरण बनने के बाद उन्हें 80 हजार रूपए जमा करना था। पैसे जमा करने के लिए किसान ने केसीसी बनवाकर लोन लिया था। परंतु रमेश इंगले नाम के युवक ने 80 हजार से अधिक का लोन पास करवाया था, वह कई बार मृत किसान को लेकर बैंक जाता था और खाते में से पैसे निकाल लेता था। जब बैंक से रिकवरी आई तब किसान को पता चला कि 3 लाख का बैंक का कर्ज इन पर है।पैसे की व्यवस्था नही होने के कारण फुसा ने आत्महत्या कर ली। श्री पचौरी ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मदद का भरोस देकर उन्हें ढांढस बांधा। पीडि़त परिवारों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष समीर खान, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख, ब्रजभूषण पांडे, मोहन मिश्रा, धीरू शर्मा, अखलेश मालवी, भूषण साबले, मनोज आर्य, मनोज आर्य, अशोक राठौर, राजेन्द्र जैसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पीड़ित परिवार से मिले विधायक मुख्यमंत्री से चर्चा कर हर सम्भव सहायता का दिलाया भरोसा
चिचोली (आनंद राठौर.) शनिवार को ब्लाक मे घटित हुई दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता एवं संत्वना देने क्षेत्रीय विधायक मंगल सिग धुर्वे पाठाखेड़ा के राजा बैठक मृतक किसान अम्मूलाल के घर पहुचे ! उन्होने मृतक की पत्नि बंसंता बाई , पुत्र संन्जू से बातचीत शासन एवं अपनी विधायक स्वेच्छचा अनुदान से 10 हजार , मुख्यमंत्री स्वेच्छचा अनुदान निधि से 2 लारव की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया ! साथ ही त्वरित सहायता पंचायत से राष्ट्रीय सहायता निधि से 20 हजार की नगद राशि भी मृतक के परिजनो को दी !
विधायक मंगल सिंग धुर्वे ने बताया कि , उन्होने अपने क्षेत्र मे घटित घटना की जानकारी प्रदेश मुख्यमंत्री को त्वरित देकर चर्चा कि , जिस पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मृतक परिवार को 2 लाख की सहायता देने की स्वीकृति प्रदान की है ! साथ उन्होने विधायक स्वेच्छा अनुदान मद से 10 हजार की राशि की सहायता देने की बात कही ! इस दौरान विधायक साथ पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनिलसिह कुशवाह , अन्तोदय ब्लाक समिति अध्यक्ष कांतिलाल यादव जनपद अध्यक्ष चिरोंजी लाल कवड़े भी साथ थे ! इससे पूर्व मृतक किसान के घर पहुचकर तहसीलदार लाल शाह जगेत ने शासन की ओर 15 हजार की नगद राशि मृतक की परिवार को सौपी है !
मंडी में खपाने महाराष्ट्र से आ रहे चने से भरे दो मिनी ट्रक पकड़ाए
हाई वे पर कार की टक्कर से पत्रकार की दर्दनाक मौत
मुलताई।(खबरम डाट कॉम)
हाई वे के बायपास पर कार की टक्कर से बाइक चालक नगर के पत्रकार की घटना स्थल पर मौत हो गई।
सोमवार रात पौने नौ बजे सुभाष वार्ड निवासी पत्रकार संतोष सराठे बाइक से बायपास के बिरुल बाज़ार चौराहे को क्रास कर रहे थे। बैतूल की ओर से आ रही कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मे संतोष बाइक सहित दुर जा गिरे और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार भी टक्कर मारने के बाद हाई वे से नीचे चली गई। कार मे सवार महिला को चोट आई है।
आमला विधायक की वादाखिलाफी पर संगठनों की सोमवार से सामूहिक भूख हड़ताल
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।ज्यो ज्यो प्रदेश में चुनावो के दिन नजदीक आ रहे है, नगर में सियासती सांस्कृतिक और स्थानीय मद्दों पर आरोप प्रत्यारोप का पारा भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है।बीते कुछ दशकों में जहा शहर में बाबा साहब की शासकीय तौर लगने वाली मूर्ति पर सियासत होती रही ,तो वही अब शहर में लंबे समय से बहुप्रतीक्षित विवेकांनन्द की मूर्ति का मामला भी ज्ञापनों मांग से होता हुआ सड़कों तक और संगठनों के विरोध के साथ भूख हड़ताल तक पहुँच गया है।
शहर के जनपद चौक में लगने वाली स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के मामले में भाजपा विधायक चैतराम मानेकर की वादा खिलाफी और प्रदेश सरकार पर भेदभाव करने का आरोप है,लगाकर स्वामी विवेकानंद संगठन के लोगो ने मोर्चा खोल दिया है संगठन के लोगों का आरोप है ,की स्थानीय विधायक द्वारा अपने बीते कार्यकाल 2013 में नगर में शासकीय तौर बाबा साहब और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति एक साथ स्थापित करने का प्रस्ताव लिया गया था,सगठन का कहना है,इस मामले में बाबा साहब की मूर्ति तो नपा द्वारा लगा दी गई,किन्तु बीते पांच वषों में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के लिए आज तक नपा ने एक फाइल भी आगे नही बढ़ाई है,जिससे भाजपा सरकार की भेदभाव नीति झलकती है।इस बारे में संग़ठन ने नीरज सोनी ने बताया है कि नगर और प्रदेश की भाजपा सरकार वोटों की राजनीति कर रही है,इलाके में बाबा साहब के अनुयाइयों की संख्या ज्यादा होने के चलते बाबा साहब की मूर्ति तो लगा दी गई,किन्तु सनातन धर्म गौरवशाली पुरुष स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने के मामले में अभी तक विधायक और नगर पालिका ने आज तक कोई कदम नही उठाया है।
इलाके के विधायक द्वारा वर्ष 2013 में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति जनपद चौराहे में जल्द स्थापित करने की बात कही गई थी,किंतु इन बीते वर्षो में देरी के बाद जब संगठनो ने लगातार विधायक श्री मानेकर से सम्पर्क किया गया तो कभी भी विधायक ने संगठन को सकारात्मक जबाव नही दिया।इस बारे में विधायक और नपा अध्यक्ष को कई बार फोन किया गया किन्तु किसी ने भी फोन रिसीव नही किया ।
सीआरएम ने रेलकर्मियों के लिए लगाया शिविर, बड़ी संख्या में उपस्थित हुई महिलाएं….
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।रेलवे यूनियन सीआरएम द्वारा बीते दिवस यूनियन के कार्यालय में रेलमकर्मी परिवारों के यहां की एक स्थानीय बैंक शाखा के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में रेलमकर्मी परिवारो को बैंक द्वारा शासन के माध्यम से चलने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।
आयोजित शिविर में रेलमकमिर्यो को आसानी से बैंक खाते खोलने और आधुनिक तरीके से खातों को संचालित करने के अलावा होमलोन, क्रडिट कार्ड के अलावा अन्य जानकारियां भी दी गई ,शिविर में रेलमकर्मी के परिवार भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।शिविर की सफलता पर यूनियन के मीडिया प्रभारी अरविंद मगरदे ने अभी का आभार माना है।
गरीबरथ में लूट का मोबाईल जप्त, आरोपी भेजा गया जेल
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला।गरीबरथ ट्रेन में बीते दिनों हुई लूट का जल्द खुलासा होने की संभावना है।सात और आठ मई की रात्रि में बरबटपुर स्टेशन के आसपास गरीबरथ ट्रेन में एक से डेढ़ लाख की नगदी एवं जेवरात की लूट हुई थी।जीआरपी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।जिसमें कुछ सफलता भी मिली है।जीआरपी आमला ने एक युवक के पास से लूटा गया मोबाईल जप्त किया है।हालांकि युवक ने लूट की घटना में शामिल होने से इंकार किया और मोबाईल स्टेशन पर पड़ा मिलना बताया ।जिसके बाद लूट की घटना के अन्य आरोपियों तक पहुँचने के लिए जीआरपी को कोई अन्य रास्ता अपनाना पड़ेगा।आमला थाना प्रभारी एच आर कुंमरे न बताया कि बल्लारशाह निवासी पंकज पिता हीरालाल बिनके उम्र 19 वर्ष के पास एक मोबाईल की लोकेशन ट्रेस मिली थी,जिसके बाद जीआरपी ने उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन आरोपी नही मिल पाया था।रविवार को आमला स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया और उसके पास से एक सेमसेंग कंपनी का मोबाईल जप्त किया ,जिसकी कीमत 5 हजार से अधिक है।जो कि ट्रेन में सफर कर रही ममता पति विरेन्द का है।वह भोपाल से नागपुर जाना था।इस विषय मे जब जीआरपी थाना प्रभारी एच आर कुंमरे चर्चा की गई तो उन्होंने की आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।मोबाईल भी जप्त किया है।आरोपी पंकज के खिलाफ धारा 411 392,34 के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।जीआरपी थाना प्रभारी कुंमरे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मोबाईल बल्लारशाह स्टेशन पर मिलना बताया है।और लूट के अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
खास खबर–रमजान के रोजे रखते है बाबूलाल,नवरात्र से प्यार, रमजान से मोहब्बत की बने मिसाल
2 जून से संविदाकर्मियों का फिर उग्र आंदोलन,बढ़ सकती है सरकार की मुश्किलें
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम
चिचोली में हुई रिमझिम,बदल गया नौतपे का मिजाज
नौतपा मे मौसम का मिजाज बदला ….. तेज हवाओ के साथ नगर में हुई बारिश
चिचोली आनंद राठौर- दिनभर चली बादलो की लुका छिपी के बीच चार बजे चिचोली नगर में अचानक हुए मौसम परिवर्तन से लोगो ने गर्मी की तपिश से थोड़ी बहोत राहत पायी ! ,नौतपे के पांचवे दिन मंगलवार को नगर में रिमझिम बरसात का दौर थोड़ी देर के लिए चला ! जिससे नगर में लगा बाज़ार में हलचल मच गयी ! दुकानदारों ने जैसे तैसे बारिश से बचने के लिए अपनी दूकान समेटी ! साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचलो से आये लोगो ने बरसात से बचने के लिए पक्की दूकान एवं टीन शेड की शरण लेते दिखाई दिये ! थोड़ी देर तक हुई बरसात के बाद सूर्य के तेज से लोगो ने फिर एक बार नौतपे का एहसास किया !
उम्र भर जेल में सड़ेगा कुलदीप, चार बालिकाओ के अपहरण, दुष्कर्म में मिली सजा
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम