रोहित राठौर मनोज मिश्रा सचिन शुक्ला।
शाहपुर। 23 जुलाई
प्रदेश भर में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की चल रही अफवाह के बीच सोमवार रात्रि 8 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहावाड़ी ग्राम में एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक को गांव में संदिग्ध अवस्था में गांव मे घुमते देखे जाने पर उसे बच्चा चोर समझकर नागरिको न् अभद्रता की. घटना की सूचना डॉयल 100 को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और मानसिक विक्षिप्त युवक को शाहपुर थाने लाए. जहां थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने कड़ी मशक्कत कर युवक से नाम, पता जाना. इसके बाद युवक बिहार के बिजोरा का पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र से उक्त युवक के परिजनों की पड़ताल की. युवक के परिजनों से संपर्क होने पर परिजनों ने बताया कि महेश यादव मानसिक रुप से विक्षिप्त है एवं इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है. वहीं अब थाना प्रभारी द्वारा मानसिक विक्षिप्त युवक को अपने परिजनों के सुपुर्द किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सोमवार रात्रि में थाना क्षेत्र के गुवाड़ी ग्राम एवं स्टाफ क्वार्टर ग्राम में भी बच्चा चोर गिरोह के पहुंचने के अफवाहे फैलने पर ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने सोमवार सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देते हुए थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे. वहींं संदिग्ध किसी भी व्यक्ति से मारपीट जैसी घटनाएं न कर उसे पुलिस के हवाले करे. थाना प्रभारी ने अपील के माध्यम से सूचना दी कि मारपीट जैसी घटना अपराध के दायरे में आती है. जिस पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता है, इसीलिए कोई भी नागरिक कानून को अपने हाथों में न लेकर पुलिस को सहयोग करे. मंगलवार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर बच्चा चोर गिरोह की चल रही अफवाहों को महज कोरी कल्पनाएं बताकर किसी भी तरह कानून को हाथ में न लेने के लिए समझाईश दी. ग्रामीणों को थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे आम नागरिकों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दे. थाना पभारी दीपक पारसर ने बताया की हम सोशल मीडीया पर चल रही अफवाहो को लेकर जागरूक कर रहे