Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

अफवाह–बच्चा चोर नही बिहार का विक्षिप्त है महेश,लोगो ने की थी कल रात पिटाई

$
0
0

रोहित राठौर मनोज मिश्रा सचिन शुक्ला।

शाहपुर। 23 जुलाई
प्रदेश भर में  बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की चल रही अफवाह के बीच सोमवार रात्रि 8 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहावाड़ी ग्राम में एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक को गांव में संदिग्ध अवस्था में गांव मे घुमते देखे जाने पर उसे बच्चा चोर समझकर नागरिको न् अभद्रता की. घटना की सूचना डॉयल 100 को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और मानसिक विक्षिप्त युवक को शाहपुर थाने लाए. जहां थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने कड़ी मशक्कत कर युवक से नाम, पता जाना. इसके बाद युवक बिहार के बिजोरा का पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र से उक्त युवक के परिजनों की पड़ताल की. युवक के परिजनों से संपर्क होने पर परिजनों ने बताया कि महेश यादव मानसिक रुप से विक्षिप्त है एवं इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है. वहीं अब थाना प्रभारी द्वारा मानसिक विक्षिप्त युवक को अपने परिजनों के सुपुर्द किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सोमवार रात्रि में थाना क्षेत्र के गुवाड़ी ग्राम एवं स्टाफ क्वार्टर ग्राम में भी बच्चा चोर गिरोह के पहुंचने के अफवाहे फैलने पर ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने सोमवार सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देते हुए थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे. वहींं संदिग्ध किसी भी व्यक्ति से मारपीट जैसी घटनाएं न कर उसे पुलिस के हवाले करे. थाना प्रभारी ने अपील के माध्यम से सूचना दी कि मारपीट जैसी घटना अपराध के दायरे में आती है. जिस पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता है, इसीलिए कोई भी नागरिक कानून को अपने हाथों में न लेकर पुलिस को सहयोग करे. मंगलवार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर बच्चा चोर गिरोह की चल रही अफवाहों को महज कोरी कल्पनाएं बताकर किसी भी तरह कानून को हाथ में न लेने के लिए समझाईश दी. ग्रामीणों को थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे आम नागरिकों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दे. थाना पभारी दीपक पारसर ने बताया की हम सोशल मीडीया पर चल रही अफवाहो को लेकर जागरूक कर रहे


शराब के नशे में दोस्त को उतारा मौत के घाट,उम्र कैद की सजा

$
0
0

*मटन खाने के विवाद में दोस्त की हत्या करने वाले युवक को आजीवन कारावास*
*मुलताई।विजय सावरकर*
शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान दोस्त की हत्या करने वाले युवक को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी ठहराते हुए आजीवन करावास की सजा और दस हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। सरकारी वकील राजेश साबले ने खबरम को बताया कि महिलावाड़ी निवासी जितेश पिता चंद्रभान परिहार ने 14 नवंबर 2018 को पुलिस थाने में सूचना दी थी कि सुबह 9.30 बजे ग्राम डहुआ की दुध डेयरी पर दूध देकर घर लौटा था। पिता घर पर नहीं थे। शाम 5 बजे के ग्राम के रमेश पंवार ने बताया ग्राम निंबोटी में गोपाल के खेत के पास मेन रोड पर पिता चंद्रभान (42) का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर जितेश मौके पर पहुंचा तो उसके पिता मृत अवस्था में पड़े हुए थे और सिर से खून बह रहा था। जितेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। विवेचना के दौरान चंद्रभान की पत्नी सुनीता ने बताया उसके पति सुबह 9 बजे घर से नई बाइक लाने के लिए मित्र रवि बुआड़े के साथ मुलताई गए थे। रवि हमेशा पति चंद्रभान के साथ रहता था। सुनीता ने रवि पर चंद्रभान की हत्या करने का शक जताया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर  रवि बुआड़े से पूछताछ की तो रवि ने बताया कि वह चंद्रभान के साथ मुलताई गया था जहां दोनों ने मटन खरीदा और मालेगांव के ढाबे पर जाकर मटन पकाया। उसके बाद बाइक से दोनो ग्राम निंबोटी के चौधरी ढाबे पर गए। जहा से शराब लेकर निंबोटी जाने वाले मार्ग पर स्थित किसान गोपाल के खेत के पास दोनों ने पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी। मटन खाने के दौरान रवि और चंद्रभान के बीच विवाद हुआ। विवाद में रवि ने चंद्रभान के सिर पर  पत्थर मार दिया। चंद्रभान उठा तो रवि ने फिर बड़ा पत्थर उठाकर चंद्रभान के सिर पर मार दिया। इस हमले से चंद्रभान बेहोश हो गया तो रवि मौके से फरार होकर छिंदवाड़ा चला गया था। सिर में गंभीर चोट आने से चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जांच उपरांत पुलिस ने रवि पिता दशरथ बुआड़े को चंद्रभान की हत्या करने के आरोप में गिरफ़्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया। न्यायााीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी रवि बुआड़े 22 साल निवासी महिलावाड़ी को हया के लिए दोषी ठहराते हुए आजीवन साम कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

असर–हरकत में आए अधिकारी, जल्द होंगे आंगनवाड़ियों में विद्युत कनेक्शन

$
0
0

 

रोहित राठौर, मनोज मिश्रा, सचिन शुक्ला

शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय की चुनिंदा आंगनबाड़ियों में पंख एवं ट्यूब लाइट बल्ब लगाकर विद्युत कनेक्शन ना लेने का मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आ गए हैं जिससे अब जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन होने की उम्मीद जाग गई है विद्युत बिहीन आंगनबाड़ियों को रोशन करने के लिए ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक के अधिकारी विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।

ख़बरम डॉट कॉम ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था

गौरतलब है कि ब्लॉक मुख्यालय में स्थित आंगनवाड़ियों में पंखे विद्युत कनेक्शन तो करा लिए गए हैं लेकिन लंबे समय के बाद भी विद्युत कनेक्शन लेने की कोई भी जमीनी प्रयास नहीं किए गए हैं नतीजा आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले नौनिहाल बच्चे गर्मी एवं उमस से परेशान होकर छत पर टंगे पंखे को चलने की आस में एकटक निहारते नजर आते हैं वही बताया जाता है कि विगत महा विद्युत कनेक्शन एवं बिजली फिटिंग के लिए होशंगाबाद संभाग कमिश्नर ने बैठक में पांच पांचहजार रूपये की राशि से बिजली फिटिंग एवं कनेक्शन ले जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे वही इस संबंध में महिला बाल विकास के अधिकारियों का कहना है कि बिजली एवं लाइट फिटिंग के लिए ही आंगनबाड़ियों में बजट आया था विद्युत कनेक्शन के लिए कोई बजट नहीं आया है वहीं विद्युत कनेक्शन को लेकर विद्युत मंडल के जेई जीआर डोंगरे का कहना है कि यदि आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जाता है तो हमारे द्वारा प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन करा दिए जाएंगे

इनका कहना है

बिजली फिटिंग एवं लाइट के लिए हमें बजट का आवंटन मिला था विद्युत कनेक्शन करवाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी जो भी निर्देश मिलेंगे उन निर्देशों का आंगनवाड़ी केंद्रों में पालन कराया जाएगा

बीएल बिश्नोई

जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास बेतुल

आंगनबाड़ियों में विद्युत व्यवस्था कराने को लेकर कमिश्नर साहब ने बैठक में निर्देश दिए थे यदि महिला बाल विकास विभाग विद्युत कनेक्शन करा लेता है तो आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले विद्युत बिलों की राशि का भुगतान ग्राम पंचायतों के माध्यम से करा दिया जाएगा

केशव प्रसाद द्विवेदी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर

हत्याकांड ,आगजनी के 27 आरोपियों का सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील

$
0
0
बैतूल ब्रेकिंग्–
मुलताई विजय सावरकर चिंटू खन्ना– बैतूल के खापा खतेड़ा हत्याकांड और, आगजनी मामले के 27 आरोपियों ने आज मुलताई के  प्रथम अपर सत्र न्यायालय सरेंडर कर दिया। ये सभी  आगजनी, हत्याकांड और बलवे के मामले में आरोपी थे जिन्हें शेषन कोर्ट से सजा हुई थी। आरोपियों के सरेंडर के बाद अदालत ने उन्हें मुलताई जेल भेज दिया है।
आपको बता दे कि सितम्बर 2004 में आमला विकासखंड के गांव खापा खतेड़ा गांव में लोहार परिवार के तीन लोगों की भीड़ ने हत्या कर दी थी। गणेश विसर्जन के दिन गांव में हुए विवाद के बाद भीड़ ने हगरी लोहार के परिजनों को घर मे बंद कर तीन घरों में लगा दी थी।जिसमे तीन महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी।
इस आगजनी हत्यकांड में पुलिस ने 44 लोगो को आरोपी बनाया था। जिन्हें सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी  थी। सजा के खिलाफ आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इस अपील में हाईकोर्ट ने पिछले 5 दिसम्बर 2018 को  33 आरोपियों की सजा को  बरकरार रखा है जबकि,7 आरोपियों  को  दोषमुक्त कर दिया है। इन 44 लोगों में 2 की मौत हो चुकी है जबकि 8 आरोपी अभी फरार है। इस मामले में सजा पाए  27 आरोपियों ने सजा यथवत रखे जाने पर खुद को अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है।
आरोपियों के अधिवक्ता  श्री परमार के मुताबिक हाईकोर्ट में सजा यथवत रखे जाने के बाद वे इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे।

शराब तस्कर 4 महिलाओ समेत छह गिरफ्तार,ट्रेनों से महाराष्ट्र करते है सप्लाई

$
0
0

20 हजार अवैध शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दुर्गाप्रसाद जौंजारे
आमला-ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस आमला और  पांढुर्ना चौकी की सक्रियता के चलते आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।शराब तस्करों में चार महिलाये भी शामिल हैं। इनको ट्रेन में बैठने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया,जिनके पास से 6 बैग अवैध ऑफिसर शराब जब्त कर कार्रवाई की गई है। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है।
भोपाल एस पी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर आमला जीआरपी थाना प्रभारी के सूचना मिलने के बाद जीआरपी आमला और मुलताई – तक सर्चिंग की ,लेकिन आरोपियों का सुराग नही लगा ।जीआरपी टीम बल में प्रधान आरक्षक चंद्रमा यादव ,आरक्षक सोनेश राठौर, दिलीप नरवरे शामिल थे, जैसे ही मंगलवार को 4 बजे के करीब पांढुर्ना रेलवे माल गोदाम के पास कुछ महिलाओं और दो युवक संदिग्ध व्यक्ति नजर आये ,और पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।जिसने पूछताछ करने और समाना की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब 6 बैग बरामद हुए जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है।यह सभी आरोपियों संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर जाने वाले थे।ये आरोपी जबलपुर निवासी के रहने वाले है।

महंगे शौक ने बना दिया बाइक चोर, चिरमा टेकरी से चार पकड़ाए

$
0
0

रोहित राठौर ।मनोज मिश्रा।सचिन शुक्ला

शाहपुर-महंगे शानो शौकत एवं दिखावे के चलते जल्द ही ज्यादे पैसा कमाने की चाह में अपराध के दलदल में कदम रखने वाले बाइक चोर युवाओं को शाहपुर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुुंचाने में सफलता प्राप्त की है.
उक्त संबंध मे शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि 20 जुलाई 2019 को शाहपुर थाने में दर्ज मोटर साइकिल चोरी के अपराध में चिरमा टेकरी निवासी दीपक जोठे को गिरफ्तार कर एक आपचे मोटर साइकिल बरामद की गई थी. चोरी के इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. जिन्हें मंगलवार गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी राहुल माहोबिया एवं अनुज बाकोरिया निवासी कोयलारी ने आपचे वाहन चोरी की बात काबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसके द्वारा तीन माह पूर्व एक स्पलेंडर मोटर साइकिल एमपी 48 एमडी 8417 मंडीदीप से एवं एक एचएफ डीलक्स हीरो होेंडा मोटर साइकिल एमपी 04 क्यूसी 3235 करीब दो माह पूर्व भोपाल के आसिमा मॉल के पास से चोरी करने की बात काबूल की. आरोपी ने बताया कि दोनों मोटर साइकिल को भौंरा के सौरभ उइके मैकनिक को 7-7 हजार रुपए में बेच देना बताया गया. शाहपुर पुलिस ने मैकनिक सौरभ से पूछताछ करने पर बताया गया कि उपरोक्त दोनों मोटर साइकिल एवं एक अन्य चोरी की मोटर साइकिल एमपी 48 एमजे 3245 आयुष नरवरे निवासी भौंरा ने खरीदना बताया गया. उक्त तीनों मोटर साइकिल इंजनों को क्रमश: भोपाल से चोरी किए गए वाहन का इंजन भौंरा निवासी दीपक पंवार तथा घोड़ाडोंगरी से चोरी वाहन का इंजन राहुल मालवीय एवं मंडीदीप से चोरी किए गए वाहन संतोष मालवीय की मोटर साइकिल में पैसे लेकर बदल दिए गए. शाहपुर पुलिस ने सौरभ के पास से दो नग चेचिस बरामद किए. वहीं आरोपी राहुल माहोबिया एवं अनुज को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य चोरी के वाहनों में सौरभ एवं आयुष को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपी गणों को जेल भेज दिया गया. शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि वाहन चोरी का सरगना राहुल एवं सौरभ थे. सौरभ ने ही इन्हें आइडिया दिया था कि तुम लोग गाड़ियां चोरी कर लाकर दो, मैं गाडी के इंजन एवं पार्ट्स को अन्य लोगों वाहनों में लगाकर खापा दूंगा. परंतु जब युवकों द्वारा अपाचे वाहन चोरी करने के बाद सौरभ को उक्त गाड़ी बेचनी चाही तो उसे खरीदने से मना करते हुए कहा कि इसका ग्राहक मिलना मुश्किल है, तब आरोपी गण नई बाइक अपाचे के पेपर बनाने की जुगाड़ में लगे हुए थे. तभी शाहपुर पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से अपना जाल बिछाकर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बाइक चोरी का पर्दाफाश करने में शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर के निर्देशन में एसआई विजयशंकर द्विवेदी, भौंरा चौकी प्रभारी अनिल राहोरिया, आरक्षक प्रमोद नागर, विवेक यादव, नितिन यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही

शाहपुर के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण तंग, कौन दे रहा संरक्षण?

$
0
0

बिक रही गांव गांव शराब

शाहपुर – विकासखंड में आबकारी विभाग की उदासीनता से अवैध शराब का गोरखधंधा गांव  में खूब फल फूल रहा है। इससे आए दिन ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में ग्रामीणों द्वारा आबकारी में लिखित करते हुए गांव – गांव अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई जाने की मांग की गई थी। जनसुनवाई में भी कई आवेदन दिये गये।  लेकिन अवैध शराब बिक्री बन्द नही हुई ।
आरोप हैै की शराब ठेकेदार के शाहपुर ठेके के कर्मचारियों द्वारा वाहन से आबकारी विभाग से सांठगाठ कर गांव – गांव अवैध शराब पहुंचाई जा रही है । लेकिन जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


इन गांवों में खुले आम बिकती है शराब

आम चर्चा है कि क्षेत्र के ग्राम कुंडी , पाठई , भक्तनढाना , काँटा वाड़ी , दौडी मरदानपुर , गेड़ी ढाना , निसाना , बरेठा , देशवाडी , भया वाड़ी , सीलपटी , सोहागपुर ढाना , पलास पानी , धपाडा , सहित कई गांवों में कुछ लोग घरों से अवैध शराब का धंधा कर रहे है। जिस पर आबकारी विभाग द्वारा रोक लगाने कोई प्रयास नही किए गए है। जाना नामुमकिन सााबित हो रहा है। आबकारी विभाग के इस रवैए के कारण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहें है।  आरोप है कि यह कारोबार आबकारी विभाग की बिना मदद के संभव नहीं हो सकता है।

कर्ज के जाल में फंस रहे ग्रामीण

शराब के आदी होकर कई ग्रामो में ग्रामीण,युवा कर्ज के जाल में फंस रहे है।हालात यह है कि मजदूर पेशा अपनी रोजमर्रा की कमाई शराब में लुटा रहे है तो वही कई इस शौक में जेवर तक बेच रहे है। इससे आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।
नहीं होती कार्रवाई

गांव के लोगों का कहना है, कि इन अवैध शराब बेचने वालों पर आबकारी विभाग धरपकड़ की कार्रवाई क्यों नही करता है क्या आबकारी विभाग को इन शराब बेचने वालों की कोई जानकारी नहीं हैं या जानतें हुए भी अनजान बन रहा है।

इनका कहना है

समय समय पर हम दबिश की कार्रवाई करते है।जिसमे कच्ची और अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जा रहे है। गांवो में अवैध बिक्री पर रोक लगाने सख्त अभियान चलाया जाएगा।

सुरेंद्र देवांगन  उप निरीक्षक आबकारी विभाग

बच्चा चोर समझकर कांग्रेस नेताओं को ग्रामीणों ने पीटा,शाहपुर में दूसरी वारदात

$
0
0

 

शाहपुर – गुरुवार को रात्रि 12 बजे ग्राम केसिया से अपने घर लौट रहे दो कांग्रेसी नेता एवं एक सामाजिक नेता को सीतलझिरी ग्राम के समीप नवलसिंग ढाना ग्राम की रोड पर ग्रामीणों ने उनकी कार रोककर उन्हें बच्चा चोर समझ कर बहरामी से पिटाई कर दी उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिला महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला जनपद सदस्य धरमू सिंग लांजीवार एवं आदिवासी कोरकु समाज के तहसील अध्यक्ष ललित बारस्कर
गुरुवार रात्रि में 11:30 बजे केसिया ग्राम से अपनी कार क्रमांक एमपी 13 डीए 2013 से घर लौट रहे थे इस दौरान ग्राम नवल सिंग ढाना रोड पर झाड़ियां पड़ी हुई थी बीच रास्ते पर झाड़ियां पड़ी देखकर तीनों ही नेता गण घबरा गये एवं अपनी कार को वापस गांव की ओर ले जाने लगे इसी बीच अचानक आसपास छुपे ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया ग्रामीणों के हमले से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई एवं तीनों नेता गणों की ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी ग्रामीणों से बचकर नेता गणों ने पाढर ग्राम के गोलू राठौर एवं ब्लॉक शाहपुर के कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा को इस घटनाक्रम की सूचना दी इसके बाद शाहपुर थाने से थाना प्रभारी दीपक पाराशर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं आरोपियों की तलाश की लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे ।
शाहपुर पुलिस ने ग्रामीणों को एकत्र कर बच्चा चोर की अफवाओं पर ध्यान न देते हुये इस तरह का घटनाक्रम को आपराधिक घटनाक्रम बताते हुये हिदायत दी कि गांव में संदिग्ध व्यक्ति के देखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए ।टी आई दीपक परासर द्वारा अपना 9479990339 मोबाईल नंबर ग्रामीणों को देकर ग्राम में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचित करें । उनके साथ किसी भी तरह की मारपीट करना एक दंडनीय अपराध है शाहपुर पुलिस ने पीड़ित धर्मेंद्र शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने सीतलझिरी ग्राम के 5 ग्रामीणों के नामजद रिपोर्ट दर्ज की है । पुलिस ने सितलझिरी के ग्रामीण दिलीप वरकड़े ,नाथू वरकड़े मुकेश्वर वरकड़े ,मनीष वरकड़े दिनेश विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 341 ,147 ,323 ,427 ,506 का मामला पंजीबद्ध किया है शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि मारपीट कीये जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर जाकर पीड़ितों को सुरक्षित शाहपुर लेकर आए एवं आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।

हालांकि इस मामले की बच्चा चोरी के शक के लिहाज से पुष्टि नही हो सकी है।क्योंकि जानकारों का कहना है कि जिन ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप है वे कांग्रेस नेताओं को जानते है और नेता भी ग्रामीणों को पहचानते है इसलिए इस शक में पिटाई का सवाल ही नही उठता।हो सकता है मामला कुछ और हो और इसे बच्चा चोर से जोड़ा जा रहा हो। हमारे शाहपुर संवाददाता के मुताबिक एफआईआर में कांग्रेस नेताओं ने बच्चा चोर के शक में पिटाई का ही उल्लेख किया है।


पुलिस ने की विक्षिप्त की चार दिन सेवा,बिहार से पहुचे परिजन ले गए वापस

$
0
0

रोहित राठौर ।मनोज मिश्रा

शाहपुर। 26 जुलाई,
बच्चा चोरी किए जाने के आरोप में विगत दिनो पहावाडी ग्राम में ग्रामीणों द्वारा बिहार के मानसिक रुप से विक्षिप्त कैलाश यादव को घेरकर पिटाई कर दी थी जंहा शाहपुर पुलिस ने युवक को थाने लाकर सुुुरक्षी्त  युवक की जानकारी तलब कर उसके परिजनो की तलाश कर सूचना दी जंहा परिजन शुक्रवार शाहपुर थाने पहुंचे. जहां से पुलिस कर्मियों ने युवक को परिजनों को सुपुर्द किया. कैलाश यादव के दामाद शंकर यादव निवासी रघुनाथपुर थाना मधुमति ने बताया कि कैलाश यादव 15 सालों से मानसिक रुप से विक्षिप्त है, जिसे 8 माह पूर्व उपचार के लिए चैन्नई ले जाया गया था. जहां से बिना बताए कैलाश यादव लापता हो गया था. शाहपुर पुलिस द्वारा कैलाश यादव की सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद शुक्रवार परिजन शाहपुर पहुंचे एवं शाहपुर पुलिस की कार्यों की सराहना की. मानसिक विक्षिप्त कैलाश यादव के पुत्र गुड्डू यादव ने बताया कि उसके पिता के घर से चले जाने से घर के लोग सभी परेशान थे एवं कैलाश यादव की पूरे बिहार क्षेत्र में तलाश कर रहे थे. कैलाश यादव के दामाद शंकर यादव ने बताया कि कैलाश के पिता आशरफी यादव (85) ने अपने पुत्र को मरा समझकर कैलाश यादव के श्रद्ध करने की तैयारी भी शुरु कर दी थी. गनीमत रह कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पराशर के प्रयास से एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपने परिजनों को मिल सका. बच्चा चोरी के आरोप में घिरे कैलाश यादव को शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पराशर ने बरीकी से युवक की पतासाजी कर 4 दिनों तक शाहपुर थाने में रखकर परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद आज कैलाश के परिजन कैलाश को हंसी खुशी लेकर घर रवाना हो गए. घर रवाना होने के पूर्व कैलाश यादव के पडोसी रामरीत यादव ने पत्रकारों को बताया कि कैलाश यादव का एक भरापूरा परिवार है. शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पराशर के सराहनीय पहल से अपने परिवार से पिछड़े कैलाश यादव पुन: मिल सका है. कैलाश यादव को मिलाने में शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पराशर, एएसआई कमल सिंह ठाकुर, आरक्षक संजय बामने, विवेक यादव, प्रमोद नागर की भूमिका सराहनीय रही.

बच्चा चोरी सिर्फ अफवाह, भ्रांति से सावधान रहें ग्रामीण

$
0
0

*चिचोली* _ बच्चा चोर गिरोह की अपवाह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिचोली ब्लाक मे ग्रामीण रतजगा कर रहे है !
असमाजिक लोगो द्वारा फैलाई गयी पोस्ट के बाद आम जनता को अपवाह और भ्रातियो से दूर रहने के लिए चिचोली थाना प्रभारी आर डी शर्मा ने चिचोली के बस स्टेंड पर लोगो को एकत्रित कर समझाईस दी गई !
शुक्रवार को दोपहर मे टी आईं द्वारा नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलो से आये लोगो को ऍसी अपवाह से दूर रहने की समझाईस देकर कहा कि , ऐसा कोई भी गिरोह थाना क्षेत्र मे नही आया है ! यह पूरी तरह से अपवाह है ! अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अपवाह को बढ़ावा देते नजर आये तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे ! थाना प्रभारी ने आम जनसामुदाय को भरोसा दिलाया कि , पुलिस प्रशासन पुरी तरह से चुस्त है ! कोई भी व्यक्ति किसी भी अपवाह मे ना पड़े । एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाने मे पुलिस का सहयोग करे !

बिना बिजली,शौचालय और पानी संचालित होती है आदर्श आंगनवाड़ी, जिम्मेदार अधिकारी मौन

$
0
0

 

दुर्गाप्रसाद जौंजारे

आमला।आमला विकासखंड के रमली की आंगनवाड़ी खंडहर में तब्दील हो चुकी है,बच्चों के खेलने के लिए झूले एवं खिलौने कबाड़ बन चुके है आंगनवाड़ी में शौचालय बदहाल स्थिति में है।बताया जाता है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में ना तो बिजली है और ना ही पानी ऐसे में बच्चे औपचारिका पूरी करने के लिए आंगनवाड़ी जाते है ,बच्चे पीने का पानी घर से लेकर जाते है।गर्मी दिनों में बिना पंखे और बिजली के आंगनवाड़ी में बच्चों को बिठाया जा रहा है।ग्रामीणो ने बताया कि गांव में दो मात्र आंगनवाड़ी भवन है।आंगनवाड़ी में बिजली ,पानी और शौचालय की व्यवस्था की जाए।
रमली पंचायत में संचालित दो आंगनवाड़ी संचालित है । आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की सुरेखा झरबड़े और माधुरी गुहरे कहना कि हमारी आंगनवाड़ी खंडहर में तब्दील हो चुकी इसलिए पंचायत के भवन में लगा रहे है।ना तो बिजली और ना पानी और शौचालय की व्यवस्था भी नही है दो अलग -अलग केंद्रों है जो एक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में है जिसमें 21 बच्चे दर्ज है ,पर आए थे 8 बच्चे ,वही दूसरी आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चे 28 बच्चे दर्ज पर अभी तो 6 बच्चे आते है ।ना अभी तक कोई अधिकारी चेक करने नही आया है भवन भी जर्जर हालत में है ।वही आज तक भवन में पुताई नहीं कराई गई ।

अजब एमपी का गजब स्कूल–जहां नौ साल से लापता है टीचर

$
0
0
विभाग के कागजातों में अब भी करवा रही पढ़ाई 
शिक्षा अभियान  की अंधेरगर्दी बयान कर रही हकीकत
स्कूल में एक भी शिक्षक पदस्थ नही
तीन क्लास पढ़ा रहा पड़ोसी स्कूल का शिक्षक
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम मध्य प्रदेश के बैतूल में एक स्कूल की दो टीचर बीते नौ साल से लापता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनो टीचर बच्चों को अब भी कागजो पर पढ़ा रही है और उनकी तनख्वाह भी निकल रही है। यह अजीबोगरीब मामला धनिया जाम के सरकारी स्कूल का है । जहां दो टीचर कभी स्कूल तो नही आती लेकिन विभाग के कागजातों में बच्चों को बाकायदा पढ़ा रही है और उनका नाम विभाग के  पोर्टल पर भी दर्ज  है । ईस बड़ी अंधेरगर्दी का खामियाजा यहां बच्चे उठा रहे है और एक शिक्षक तीन
कक्षाओं को पढ़ा रहा है ग्रामीण ,बच्चे और अफसर क्या कहते इस लापरवाही पर इसके पहले इस मामले की सच्चाई जान लेते है।
 ये है चिचोली विकासखंड के धनियजाम का मिडिल स्कूल । यहां विभाग के पोर्टल पर स्कूल में टीचरों की उपस्थिति तो दिख रही है लेकिन हकीकत में इस स्कूल में एक भी टीचर नहीं है । यही वजह है कि यह मिडिल स्कूल  प्राइमरी स्कूल के एक अदद टीचर के भरोसे चल रहा है ।
दरअसल। धनियांजाम  के इस माध्यमिक स्कूल में 3 टीचरों की पोस्टिंग है जिनमे से महिला टीचर। लीना गणेशे जो कि पिछले 9 सालों से स्कूल ही नही आई है  ,वे 16 नवम्बर 2010 से बिना सूचना के अनुपस्थित है । लेकिन आदिवासी विभाग की लापरवाही ही कहे इनका नाम एजुकेशन पोर्टल में इनकी उपस्तिथि दर्ज करा रहा है । दूसरी टीचर रजनी बाकोडिया की पोस्टिंग स्कूल में है लेकिन मेडम अपने रुतबे के चलते 7 नवम्बर 2014 से अपनी सुविधा वाले पाढर स्कूल में अटैच है । ये मेडम 5 साल से अटैचमेंट में ही है । यहां पदस्थ एक टीचर बड़करे की मौत हो चुकी है। जिससे उनकी जगह भी खाली हो गई है की ।इस सरकारी मिडिल स्कूल में 70 बच्चे हैं जिनको प्राथमिक शाला के एक शिक्षक ए के पानकर पढ़ा रहे हैं । वरिष्ठ अध्यापक होने के नाते उन्हें यह प्रभार दिया गया है कि वह छठवीं से आठवीं तक के सभी बच्चों को पढ़ाएं । इन सब में रोचक तथ्य यह है कि जिस शिक्षिका का 9 सालों से पता तक नहीं है उनका नाम पोर्टल से अब तक नहीं हटाया गया है ।यदि पोर्टल से उनका नाम हट चुका होता तो दूसरे शिक्षक की वहां पोस्टिंग हो सकती थी । कागजो पर इस स्कूल में सभी पद भरे होने के चलते न तो यहां दूसरे शिक्षकों की पोस्टिंग हो रही है और न ग्रामीण अथिति शिक्षक रख पाए रहे है।  आदिवासियों के उत्थान के लिए काम कर रहा आदिवासी विकास विभाग की लापरवाही से आदिवासी बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है । विभाग को ये भी नही पता कि टीचर लापता है और उसका नाम पोर्टल पर दर्ज है । हालांकि लापता स्कूल टीचर की तनख्वाह रोकी हुई   है पर दूसरी टीचर जो यहां से 50 किलोमीटर दूर स्कूल में अटैच कर दी गयी है उसकी पेमेंट इस स्कूल से  ही निकल रही है । अब इसे अजब एमपी  का गजब स्कूल न कहे तो और क्या कहे।
क्या कहते है शिक्षक,ग्रामीण और अफसर
 स्कूल में एक भी टीचर नहीं है एक टीचर 9 साल से लापता है दूसरी टीचर 5 साल से दूसरे स्कूल में अटैच है और एक टीचर की मौत हो गई है जिसके बाद मुझे इस स्कूल का प्रभार दिया है)
ऐ के पानकर प्रभारी टीचर
 स्कूल में एक भी टीचर नहीं है प्राइमरी स्कूल के टीचर पढ़ाते हैं)
संजय उइके ( छात्र आठवी कक्षा)
 2010 से लापता है उनका नाम एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज दिखा रहा है जिसके कारण अतिथि शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पा रहे हैं एक टीचर 5 साल से दूसरे स्कूल में अटैच है जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है)
बंटी ठाकुर (स्थानीय ग्रामीण धनियाजाम)
 टीचर लगातार 8 साल से लापता है मामले की जांच करवा कर उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी दूसरी टीचर के अटैचमेंट को लेकर जांच की जाएगी।
शिल्पा जैन
सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग 

बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने दो कांग्रेसी नेताओं समेत तीन को पीटा

$
0
0

बैतूल: मध्यप्रदेश में बच्चा चोरी के शक में निर्दोषों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के गांव नवल सिंग ढाना रोड का है। यहां गुरुवार को देर रात कार्यक्रम से लौट रहे दो कांग्रेसी नेताओं समेत तीन लोगों को गांव वालों ने बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के जिला महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य धरमू सिंग लांजीवार और आदिवासी कोरकू समाज के तहसील अध्यक्ष ललित बारस्कर केसिया गांव से घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम नवल सिंग ढाना रोड पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के शक में उन पर हमला कर दिया। जब तक वो कुछ समझ पाते, तब तक लाठी, पत्थरों से गांववालों ने उनकी कार तोड़ डाली।

कांग्रेस नेता किसी तरह गांववालों के चंगुल से छूटे और पुलिस से शिकायत की। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक पाराशर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक ग्रामीण वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

असर —प्रशासन ने किया अटैचमेंट खत्म, नौ साल से लापता टीचर को नोटिश जारी

$
0
0

 

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम–   खबरम की खबर का एक बार  फिर असर हुआ है।   बैतूल में एक स्कूल की दो टीचर के बीते नौ साल से लापता होने की खबर के बाद आदिवाासी विभाग ने इस मामले में आज जांच टीम भेजकर स्कूल के हालात का जायजा लिया है।जिसके बाद यहां तैनात शिक्षकों के दूसरे स्कुलो में किये गए अटैचमेंट को समाप्त कर दिया गया है वही नौ साल से स्कूल।नही आ रही एक शिक्षका को नोटिश जारी किया गया है।


आपको बता दे कि यह अजीबोगरीब मामला धनिया जाम के सरकारी स्कूल का है । जहां दो टीचर कभी स्कूल तो नही आती लेकिन विभाग के कागजातों में बच्चों को बाकायदा पढ़ा रही है और उनका नाम विभाग के  पोर्टल पर भी दर्ज  है । ईस बड़ी अंधेरगर्दी का खामियाजा यहां बच्चे उठा रहे है और पड़ोसी स्कूल का एक शिक्षक पांच कक्षाओं को पढ़ा रहा है।

इस गोलमाल की हकीकत को आज ही प्रमुख न्यूज चैनल जी एम पी सीजी , प्रमुख अखबार नवदुनिया और  आपके पसंदीदा पोर्टल ख़बरम ने मुद्दे के तौर पर उठाया था।

दरअसल। धनियांजाम  के इस माध्यमिक स्कूल में 3 टीचरों की पोस्टिंग है जिनमे से महिला टीचर मीना गणेशे जो कि पिछले 9 सालों से स्कूल ही नही आई है  ,वे 16 नवम्बर 2010 से बिना सूचना के अनुपस्थित है । लेकिन आदिवासी विभाग की लापरवाही ही कहे इनका नाम एजुकेशन पोर्टल में इनकी उपस्तिथि दर्ज करा रहा है । दूसरी टीचर रजनी कटारे की पोस्टिंग स्कूल में है लेकिन मेडम अपने रुतबे के चलते 7 नवम्बर 2014 से अपनी सुविधा वाले पाढर स्कूल में अटैच है । ये मेडम 5 साल से अटैचमेंट में है । यहां पदस्थ एक टीचर बड़करे की मौत हो चुकी है। जिससे उनकी जगह भी खाली हो गई है की ।इस सरकारी मिडिल स्कूल में 71 बच्चे हैं जिनको प्राथमिक शाला के एक शिक्षक ए के पानकर पढ़ा रहे हैं ।

 

माडू, ताप्ती उफनी, पारसडोह में बढ़ी पानी की आवक,

$
0
0

एक दिन मे बरसा पांच इन्च से अधिक पानी, माडू ,ताप्ती उफनी।बिसनूर से गौला मार्ग का पुराना पुल डुबा। पारसडोह डैम मे पानी की आवक बडी।
आठनेर संजय सोनी

शुक्रवार से जारी बारिश ने ब्लॉक के सभी नदी नालो को पानी से लबालब कर दिया है। शनिवार सुबह 8:00 बजे के बाद हुई तेज बारिश ने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह तक ब्लॉक में पाच इन्च से अधिक बारिश हुई।एक दिन में कुल 136,3 मिलीमीटर बारिश होने से ताप्ती माडू सहित अन्य नदिया उफान पर रही।आठनेर और पटट्न ब्लाक के गाँवो मे तेज बारिश की खबर है। इधर तेज बारिश के कारण ताप्ती नदी पर पचधार गांव के पास बने पारसडोह जलाशय में भी पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है । रविवार गेट के लेवल से 3 फीट नीचे पानी आ गया है ।तेज बारिश के कारण बिसनूर से गोला मार्ग का पुराना पुल डैम के जल भराव क्षेत्र में आने से डूब गया है। पुल पर खुले दिनों में पैदल और मोटरसाइकिल से लोग आना-जाना करते थे । गरव्हा के कुश राज बर्डे ने बताया कि रविवार सुबह से ही मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है । डैम में भी पानी की आवक बढ़ रही है इधर तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुसीबतें भी बड़ी है ।आठनेर के वार्ड नंबर 9 और 10 में स्थित कुछ मकानों में बारिश का पानी घुसने से गृहस्थी का सामान खराब हो गया । भैसदेही आठनेर टू लेन सड़क के किनारे नाली नहीं होने से बारिश का पानी कुछ मकानों में घुस गया । लोगों को रात भर जागते हुए बितानी पड़ी ।सुबह खुद ही नाली बनाकर पानी की निकासी की गई।मोहल्ले के अमजद और कुन्जीलाल के मकानों में बारिश का पानी भरा गया था।इधर बिसनूर गांव में भी सडक किनारे के दर्जनों मकानों में पानी भराने की जानकारी मिली हैं। बिसनूर के प्रफुल्ल ठाकरे ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी ने नाली नहीं बनाई थी। इसके कारण पानी लोगों के घरों में घुस रहा है ।पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई थी। लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बनाई गई।


रेत के डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, एक गंभीर,तस्वीर विचलित कर सकती है

$
0
0

 

भैंसदेही।(शोहेब विंध्याणी) रेत के अवैध डंपर अब लोगों के लिए काल साबित होने लगे है। शनिवार रेत से भरे डंपर की तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली। वहीं दूसरे युवक को चोटे आई है। घटना कोथलकुंड पंचायत के झिरी गांव से थोड़ी दूर की बताई जा रही है। एस,आई नेपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा बावने पिता नारायण बावने (25) निवासी एडापुर एवं संजय दहीकर पिता सालकराम दहीकर (22) मोटर साइकिल से अपने ग्राम एडापुर लौट रहे थे तभी रेत से भरे डंपर क्रमांक U P 70 GT 5635 ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में कृष्णा बावने की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संजय दहीकर को पैरों में चोटे आई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद डंपर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। गौरतबल रहे है कि रेत के अवैध डंपरों की धमाचौकड़ी इस सड़क पर सदैव बनी रहती है। डंपर चालक अंधी रफ्तार से वाहन दौडाते है,

आस्था की हुई जीत,इंद्र ने किया वर्षास्नान , मिट्टी से लपेट दी थी।प्रतिमा

$
0
0

झमाझम बारिश से इन्द्रदेव ने भी किया अभिषेक
*चिचोली* :- (आनंद राठौर ) _ बीते दिनो मानसून की बेरुरवी के चलते बारिश का दौर थम गया था ! बारिश नहीं होने से गर्मी जैसे हालात बन गये हैं, चारो तरफ पानी के लिए हाहाकार मचने लगी थी . बिना पानी सबका हाल बेहाल था , फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गयी थी , जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी थी ! कुछ ऐसा ही हाल ग्राम असाड़ी का भी था ! अपनी परेशानी के निदान के लिए असाड़ी के ग्रामीणो ने इंद्रदेव (भीम बलि) को मनाने के लिए अपनी सादियो पुरानी परंम्परा के अनुसार छोटे बच्चो से खेत मिट्टी मंगवाकर एक अनूठी पूजा का आयोजन किया था ! ताकि फिर से ख़ुशहाली की बारिश हो सके ! और आस्था भी कायम रहे है !
बैतुल जिले के चिचोली ब्लाक के ग्रामीण अंचल आसाड़ी मे अच्छी बरसात के लिए की गई पूजा पाठ के बाद आरिवरकार एक बार फिर “आस्था की जीत हुई है ! ग्रामीणो की पूजा के दो दिन बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है ! बारिश होने से फिर से खुशहाली लौट आई है ! और बारिश की तेज बूंदो से ” झ्न्द्रदेव (भीम बलि) की मूर्ति पर लगाया गया मिट्टी का आवरण भी स्वतः ही धूल गया है ! जिसके चलते भगवान इन्द्र की मुर्ति अपने पुराने स्वरुप मे लौट आई है ! झमाझम बारिश के बाद ग्रामीणो की ” आस्था ” और भी बढ़ गई है ।
*परंम्परा के अनुसार आदिवासियो ने की थी पूजा*
_ आदिवासी बारिश नहीं होने पर तरह तरह से इंद्रदेव को मनाते हैं, कहीं मेढक-मेढकी की शादी कराते हैं तो कहीं इंद्रदेव को मिट्टी में लपेट देते हैं. आदिवासियों में परंपरा है कि जब इंद्रदेव की मूर्ति को मिट्टी में लपेट देते हैं तो उनको सांस लेने में दिक्कत होगी, तब जाकर वे खुद बारिश करेंगे और इससे उन पर चढ़ाई गई मिट्टी भी धुल जाएगी. खास बात ये है कि इंद्रदेव पर मिट्टी का लेप बच्चे ही करते हैं.

जिले के चिचौली ब्लॉक के असाड़ी गांव में भी आदिवासियों ने इस परंपरा का निर्वाहन किया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश नहीं होने से फसल सूखने लगी है, इसलिए वे इंद्रदेव पर मिट्टी का लेप करते हैं, ताकि जल्द से जल्द बारिश हो जाये.

शाहपुर- सुरप्रेमियो की ढीली हो रही जेब,मनमाने दाम पर बेची जा रही शराब

$
0
0

शराब दुकान में नही टंगी शराब की रेटलिस्ट

शिकायत के बावजूद नहीं हो रही है कोई कार्रवाई

मनोज मिश्रा ,सचिन शुक्ला बैतूल

शाहपुर – शराब की दुकानों पर सुरा प्रेमियों से अब भी अवैध रूप से वसूली का खेल चल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि अवैध वसूली के चलते तो इन पर कोई कार्रवाई नही हो रही है और ही इन्हें नियमानुसार शराब की दुकानों को संचालित करने के लिए पाबंद किया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानदारों के द्वारा मनमर्जी दामों में शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग के शराब विक्रय के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम आबकारी नीतियों की धज्जियां उड़ाई जा रही है
इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाने से शराब ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से शराब की बॉटल का विक्रय किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नियमानुसार शराब दुकान संचालक को दुकान से तय अंकित मूल्य पर शराब का विक्रय किया जाना बंधित है ।इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा ग्राहक देखकर शराब के रेट तय किये जाते है ।
शराब दुकान में आलम यह कि हर ब्रांड पर अलग अलग रेट निर्धारित हैं ऐसे में सुरा प्रेमियों के बीच रेट को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है

शराब ठेकेदार की अवैध वसूली के चलते आज दिन तक इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई। स्थिति यह है कि शराब दुकानों पर अब तक रेट लिस्ट नहीं लग पाई है। आज दिन तक भी कोई असर देखने को नहीं मिला।
शराब दुकान के संचालकों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगानी जरूरी होती है
लेकिन लिस्ट चस्पा नहीं होने सुरा प्रेमी भ्रमित हैं दुकानदार के कहे अनुसार शराब का मूल्य का भुकतान हो रहा हैं ।

ऐसे होती है सूरा प्रेमियों की जेबें ढीली

स्थानीय शराब दुकान में देखने में आ रहा है कि आईबी ,एम डी आरएस के मिलने वाले बंफ़रो में किसी को 400 किसी को 500 किसी को 600 रुपए में थमा दिया जाता है वहीं क्वार्टर शराब में किसी को 180 किसी को 190 और किसी को ₹200 मैं बेच रहे हैं ।जिससे शराब ठेकेदार की मनमानी का अंदाजा लगाया जा सकता हैं ।

इनका कहना है

अंग्रेजी शराब दुकान पर रेट लिस्ट लगाना तो अनिवार्य नही है लेकिन शराब की बॉटल में अंकित रेट दर पर बेचना अनिवार्य है ।एमआरपी से अधिक या कम दर पर शराब नही बेची जा सकती आपने यह मामला मेरी जानकारी में लाये है इसे मै दिखवाता हूं ।

सुरेंद्र देवांगन
आबकारी निरीक्षक बैतूल

पांच साल की बालिका से रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

$
0
0

*नाबालिग बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को फाँसी की सजा*

आठ माह में आया फैसला

  1. होशंगाबाद ख़बरम डॉट कॉम
  2. आठ माह पहले एक 5 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में होशंगाबाद शेषन कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा से दंडित किया है।
  3. *घटना का विवरणः-*
    न्यायालय  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, होशंगाबाद (श्री के.एन. सिंह) के न्यायालय द्वारा दिनाँक 29.07.2019 को आरोपी दीपक उर्फ नन्हू किरार को धारा 302 भादवि में मृत्युदण्ड, 376-AB भादवि में शेष प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास, धारा 363 में 3 वर्ष के सश्रम कारावास, धारा 366 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 201 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।
    .
    *पैरवीकर्ता उप-संचालक (अभियोजन), होशंगाबाद श्री गोविन्द शाह* ने बताया कि घटना दिनाँक 30.10.2018 दोपहर करीब 03:00-4:00 बजे की है। जब 5 वर्षीय नाबालिग अभियोक्त्री एवं उसका छोटा भाई घर पर अकेले थे और घर के बाहर आँगन में खेल रहे थे, तभी आरोपी दीपक उर्फ नन्हू द्वारा अभियोक्त्री को बच्चों के खिलौने के चित्र एवं इस्पीन फिंगर, चाॅकलेट का लालच देकर अपने साथ साईकिल पर बैठा कर ले गया था। अभियोक्त्री के भाई ने उक्त घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया। अभियोक्त्री के माता-पिता द्वारा अभियोक्त्री की तलाश की गई, किन्तु वह कहीं नहीं मिली, तब उनके द्वारा थाना पिपरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना पिपरिया पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी नाबालिग अभियोक्त्री को चाॅकलेट का लालच देकर अपने साथ साईकिल पर पीछे बैठाकर झूलापुल के पास सुनसान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार की घटना कारित की, जिसकी पुष्टि वैज्ञानिक परीक्षण में भी हुई। उक्त घटना कारित करने के बाद आरोपी द्वारा नाबालिग अभियोक्त्री की गला घोटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया।
    पुलिस और अभियोजन विभाग ने उक्त घटना को जघन्य सनसनीखेज प्रकरणों की सूची में रखते हुये तत्परता व निष्ठा से विवेचना और अभियोजन कार्य संपादित किया। संपूर्ण विवेचना उपरान्त थाना पिपरिया, जिला होशंगाबाद द्वारा न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
    आरोपी द्वारा अभियोक्त्री के साथ किया गया कृत्य अति गंभीर प्रकृति का है और अपराध की विरलतम श्रेणी में आता है, जिससे समाज स्तब्ध हुआ है। अभियोक्त्री अबोध, अल्प आयु एवं उसके कोमल शरीर के साथ अत्यधिक क्रूरतापूर्ण घृणित कृत्य किया गया है। सरकार द्वारा लिंगानुपात को कम करने तथा बेटियों के उत्थान व सुरक्षा के लिये योजनायें चलाई जा रहीं है, ऐसे में इस तरह के कृत्य समाज में कन्याओं की सुरक्षा को लेकर असुरक्षा का भाव उत्पन्न करते है।
    इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुये तथा अभियोजन कहानी और तर्कों से सहमत होते हुये न्यायालय ने आरोपी दीपक उर्फ नन्हू किरार को दण्डित किया गया। अभियोजन द्वारा 32 साक्षियों को परीक्षित कराया गया जिससे प्रकरण का फैसला 8 माह में आ गया। प्रकरण में शासन की ओर से *उप-संचालक (अभियोजन), होशंगाबाद श्री गोविन्द शाह* द्वारा सशक्त पैरवी की गई। सहायक के रूप में *जिला अभियोजन अधिकारी श्री के०पी० अहिरवार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अखिलेश गंगारे तथा श्री अरुण कुमार पठारिया* का पैरवी में सहयोग रहा।
    .

खण्डवा जिले में जारी है मूसलाधार बारिश, आशापुर गांव में अग्नि नदी का घुसा पानी,

$
0
0

 

खण्डवा कलेक्टर ने राहत और बचाव के दिये निर्देश

दामजीपुरा/खण्डवा– (युनुश खान)

खंडवा जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी जिसके चलते हरसूद क्षेत्र के आशापुर गांव में अग्नि नदी का पानी गांव में घुस गया अधिकांश घरों में 1 मंजिला मकान पूरे पानी में डूब गए, पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला लोग ऐसी बार देखकर सहम गए वही हरसूद क्षेत्र के घोड़ापछाड़ नदी भी उफान पर है जिससे 30 से अधिक गांवों की फसल डूब चुकी है पानी का अधिक दबाव होने के कारण निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है जिला प्रशासन और होमगार्ड की टीम लगातार वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर रही है उन लोगों को बचाने का कार्य जारी है ।
इधर खंडवा शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने 24 घंटे में इतनी बारिश कर दी कि पिछले एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार रात से बारिश का सिलसिला सोमवार को पूरे दिन जारी रहा। चौबीस घंटे की बारिश ने कस्बों व गांवों में कहर बरपा दिया। चारों ओर पानी ही पानी दिखने के साथ सड़कें व गलियां तालाब में तब्दील नजर आईं। नगरीय क्षेत्रों में अधूरे व ओवरफ्लो नालों के कारण घरों व दुकानों में पानी भर गया।
आशापुर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। सडक़ों ने नदी का रूप ले लिया है। इधर अग्नि नदी में बाढ़ आने के बाद होशंगाबाद-खण्डवा मार्ग सुबह से अवरुद्ध हो गया है। बारिश के चलते आमजन जहां अस्त व्यस्त है वहीं खंडवा शहर में भी लगातार बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया।
आशापुर के आसपास के क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नदियों में उफान की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में तहसीलदार हरसूद व तहसीलदार खालवा मौके पर पहुंच चुके है।
राजस्व और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित भवनों में शिफ्ट करें। वर्षा के कारण जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन परिवारों को राहत दिलाने के लिए प्रकरण तैयार कर तत्काल राहत दिलाने के निर्देश भी कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दिए हैं।

Viewing all 3671 articles
Browse latest View live