Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

भैंसदही पुलिस ने जुए अड्डे पर मारा छापा,14 पकड़ाए

$
0
0

 

भैंसदेही/- (शोहेब विंध्याणी) मंगलवार रात को भैंसदही पुलिस द्वारा तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम सिहार में जुए अड्डे पर दबिश देकर 14 लोगों को किया गया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक एसआई . नेपाल सिंह द्वारा बताया गया कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम सिहार में दीपक पंडोले के घर के सामने बड़ी तादात में जुआ खिलाया जा रहा है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा जुए के अड्डे पर दबिश दी गई पुलिस को देख कर जुआरी भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें बलदेव,टून्नू,कमलेश,प्रभाकर, दीपक, सेवाराम, सोहन,मन्नू,नकलसिंह,सुरेश, दिनेश, सुरगचंद,हितेश,गुन्नालाल, इन सभी आरोपियों के पास से 52 पत्ते 3240 रुपए नगद जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को थाने से जमानत दी गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीआर बच्चन के निर्देश पर उप निरीक्षक एसआई नेपाल सिंह, प्रशांत गजभिए, आलोक वर्मा, सुरजीत जाट, राजु वीके,राजेश काकोड़ीया, आदि ने अहम भूमिका निभाई


बैतूल में पहली बार लगी होम मेड चॉकलेट्स की प्रदर्शनी

$
0
0

रक्षाबंधन के लिए स्पेशल चॉकलेट राखी और गणेश उत्सव के लिए

चॉकलेट मोदक बने आकर्षण का केन्द्र
बैतूल। शहर में अभी तक मल्टीनेशनल कंपनियों की महंगी चॉकलेट लेना लोगों की मजबूरी थी। लेकिन शहर में पहली बार होम मेड चॉकलेट्स की विशाल रेंज तैयार की गई है। जिसमें चॉकलेट बुके, करंसी चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूट चॉकलेट के साथ ही सीजन के हिसाब से रखी चॉकलेट्स, चॉकलेट मोदक बनाकर शहरवासियों को नया आप्शन दिया गया है। बुधवार को हॉटल शाम्भवी में होम मेड रैन्बो चॉकलेट की विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें चॉकलेट की विशाल रेंज रखी गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ भार्गव महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमति उर्मिला भार्गव द्वारा फीता काटकर और वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव, श्रीमति डॉ. अर्चना भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दिन भर लगी इस प्रदर्शनी में शहर के सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर पहली बार होम मेड चॉकलेट की प्रदर्शनी देखी।
शहर की सिविल लाइन्स निवासी श्रीमति रश्मि भार्गव द्वारा खाली समय का सदुपयोग करने और कुछ नया कर दिखाने का जज्बा लेकर आज से ठीक एक वर्ष पहले 31 जुलाई को पहली बार घर में ही चॉकलेट्स बनाना शुरू किया। पहले घर में फिर आस पड़ोस और मोहल्ले में सभी को चॉकलेट इतनी पसंद आई कि उन्होंने रैन्बो चॉकलेट्स के नाम से चॉकलेट बनाना शुरू कर दिया। इस एक वर्ष में शहर में रैन्बो चॉकलेट्स की अलग पहचान बन गई। शहरवासियों की मांग पर चॉकलेट बुके, करंसी बुके, ड्रायफ्रूट्स बुके, बर्थ-डे बुके, एनीवर्सरी बुके, गिफ्ट बॉक्स, टेडीबीयर बुके, मिनी चॉकलेट्स बॉक्स बनाए जाने लगे जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा।
फस्र्ट एनीवर्सरी पर लगाई प्रदर्शनी
31 जुलाई को रैन्बो चॉकलेट्स एंड बुके को एक वर्ष पूर्ण हो गए। फस्र्ट एनीवर्सरी पर श्रीमति रश्मि भार्गव द्वारा बुधवार को हॉटल शाम्भवी में चॉकलेट प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ श्रीमति उर्मिला भार्गव द्वारा फीता काटकर और मयंक भार्गव, डॉ. अर्चना भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई प्रदर्शनी शाम 7 बजे तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला- पुरूषों ने पहुंचकर एक से बढ़कर एक चॉकलेट्स, बुके और गिफ्ट पैक की प्रशंसा की और आवश्यकतानुसार खरीदी भी की।
चॉकलेट राखी, चॉकलेट मोदक रहे आकर्षण का केन्द्र
श्रीमति रश्मि भार्गव ने बताया कि उनके द्वारा सभी शुभ कार्यो, बर्थ डे, एनीवर्सरी, शादी, सगाई आदि के लिए ड्रायफ्रुट्स टाकलेट बुके, करंसी चॉकलेट बुके, गिफ्ट बॉक्स, मिनी चॉकलेट बॉक्स, चॉकलेट काम्बो पैक, टेडीबीयर बुके तो बनाई ही जाती है। इस बार रक्षाबंधन के लिए स्पेशल राखी चॉकलेट बनाई गई है वहीं भाईयो द्वारा गिफ्ट देने के लिए स्पेशल गिफ्ट पैक तैयार किए गए है। इसके साथ ही गणेश उत्सव के लिए चाकलेट मोदक बनाए गए है जो प्रदर्शनी में आकर्षक का केन्द्र रहे। प्रदर्शनी में शहर के साथ ही जिले के सैकड़ो लोग पहुंचे सभी ने बैतूल शहर में पहली बार लगी चॉकलेट प्रदर्शनी की सराहना की।

दोस्त की जन्मदिन पार्टी में मिला मौत का तोहफा

$
0
0

दोस्त के जन्म दिन की पार्टी मनाने गए युवक की पानी में डुबने से हुई मौत,हिडली की माडू नदी में मिला शव,।

आठनेरसंजय सोनी थाना क्षेत्र के हिडली गांव के समीप सुकवा के पास माडू नदी में 17 वर्षीय युवक का शव मिला है।मृतक युवक अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था।। थाना प्रभारी अजय मरकाम के अनुसार हिडली गांव के पुष्पराज ने शुक्रवार को अपने जन्म दिन की पार्टी का आयोजन रखा था । स्कूली दोस्तों के साथ नदी पर पार्टी मनाने पहुंचे थे । जहां पर पुष्पराज के दोस्त ज्ञानेश्वर पिता सुदामा पिपरोले 17 वर्षीय निवासी हिडली की नदी में पैर फिसलने से पानी में डुबने से मौत हो गई ।घटना शुक्रवार दिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजय मरकाम एस आई प्रशांत पाल द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मृतक की लाश को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव.परिजनों को सौंप कर मार्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

मामले की जांच की जा रही है ।

हिडली गांव के पुष्पराज साहू की बर्थडे पार्टी मे सभी दोस्त सुकवा पहुंचे थे । नदी में डूबने से 17 वर्षीय ज्ञानेश्वर की मौत हो गई है ।मामले की पुलिस जांच कर रही है ।

छात्रा को गंदे भैसदेही–मैसेज भेजता था पड़ोसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

$
0
0

कॉलेज छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज करना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भैंसदेही /- (शोहेब विंध्याणी) थाना क्षेत्र के ग्राम नवापुर में शुक्रवार को एक युवक को कॉलेज छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज करना इतना महंगा पड़ कि उसे जेल जाना पड़ा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम की एक कॉलेज की छात्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी पंकज पिता शंकर पाटील जाति कुनबी उम्र 31 साल निवासी सोमदाने तहसील पारोला जिला जलगांव महाराष्ट्र के द्वारा पिछले चार-पांच माह से लगातार छेड़-छाड़ करता आ रहा था अश्लील इशारे करता था मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था जो छात्रा की रिपोर्ट पर थाना भैंसदेही में शुक्रवार को अपराध क्रमांक 237/19 कायम कर विवेचना में लिया गया जो श्रीमान निरीक्षक डीआर बच्चन के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर आरक्षक 651 सुरजीत सिंह जाट सैनिक 06 हरिदास चालक आरक्षक राजेश की टीम गठित की गई जो उक्त आरोपी को तत्परता से 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई उक्त आरोपी कॉलेज छात्रा के घर के सामने किराए के मकान में ऊपर में रहता है धारा 354 ए(1) (ii), 506 ipc का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच कर उसे न्यायालय में पेश किया

भैसदेही–दो साल से अनुदान के लिए भटक रहा दिव्यांग

$
0
0

भैंसदेही(शंकर राय)भैंसदेही में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सामान्य तो छोड़िए बल्कि दिव्यांगों को भी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है । हर ज़रूरतमंद तक सरकारी योजनाओं की पहुंच जैसी बातें सुनने में या कागजों पर तो अच्छी लगती हैं लेकिन क्या हकीकत में भी ऐसा होता है ये हम आपको दिखाते हैं।दरअसल बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के खामला गाँव निवासी एक नेत्रहीन दम्पति पिछले दो साल से अपने घर मे बने शौचालय के पैसे के लिए ग्राम पंचायत से लेकर तहसील मुख्यालय तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन प्रशासन उन्हें अब तक शौचालय की राशि तक नहीं दे सका ।

भैंसदेही तहसील से 25 किमी दूर खामला गाँव निवासी नेत्रहीन सुरेंद्र आठवले पिछले दो साल से लगातार तहसील मुख्यालय के चक्कर काट रहा है । सुरेंद्र अकेले नहीं बल्कि उनकी धर्मपत्नी भी नेत्रहीन हैं इन्हें अक्सर भैंसदेही जनपद कार्यालय या तहसील कार्यालय के आसपास देखा जा सकता है । अब इनकी मांग पर गौर करें । ये बेचारे कोई लोन ,वाहन या लग्ज़री नहीं मांग रहे बल्कि प्रशासन से केवल घर में बने एक शौचालय की राशि की गुहार लगा रहे हैं । सुरेंद्र ने बताया कि वो पिछले दो साल से यूं ही भटकते हुए तंग आ चुके हैं ।

शौचालय की राशि की मांग को लेकर सुरेंद्र अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ महीने में कई बार 50 किलोमीटर का सफर तय करते हैं । वहीं सुरेंद्र जब जब भैंसदेही आते हैं उस दिन उनका बेटा स्कूल नहीं जा पाता ।

और अब बात उस सरकारी सिस्टम की जो गरीबो या ज़रूरतमंदों को पोस्टर बैनरों पर तो सरकार की हर योजना का लाभ दे रहे हैं लेकिन हकीकत में इस नेत्रहीन दम्पति जैसे कई ज़रूरतमंद सरकारी सिस्टम की चक्की में पिस रहे हैं । अधिकारियों के मुताबिक सुरेंद्र का नाम पात्रता सूची में शामिल नहीं था इसलिए वो अब तक योजना से वंचित था ।

अब सवाल ये है कि जब सुरेंद्र जैसे दिव्यांग ज़रूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का पात्र मानने में दो तीन साल लग रहे हैं तो आखिर इन योजनाओं का असली हकदार है कौन ।

मेला,मूर्ति ,मंदिर को लेकर दो गांवो में ठनी,हुक्का पानी किया बन्द,समझा रहा प्रशासन

$
0
0
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम
आपने जमीन जायदाद,जर ,जोरू जमीन के लिए विवाद होते, देखे सुने होंगे। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल में भगवान की मूर्तियों, और मंदिर के लिए दो गांव आमने सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा की एक गांव ने दूसरे गांव के लोगों का सार्वजनिक बहिष्कार कर दिया। हालात यह बन गए कि बच्चों के स्कूल से लेकर बड़े बुजुर्गों का हुक्का पानी,दूध,दही यहां तक कि दैनिक उपयोग की चीजो की खरीद बिक्री तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया। विवाद बढ़ने की खबर के बाद अब प्रशासन और पुलिस ग्रामीणों को समझाकर विवाद सुलझाने में जुटे है।
मामला जीवनदायिनी कहलाने वाली ताप्ती नदी के किनारे बसे दो गांवो के विवाद का है। हाल ही में ताप्ती नदी।पर पारसडोह बांध का निर्माण किया गया है। इस बांध में अब पानी भरने से आसपास के कई इलाके डूब रहे है। इसके कैचमेंट एरिया में गांव कुटखेड़ी है।जहां बरसो से  ताप्ती त्रिवेणी श्रावण तीर्थ के नाम से कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन होते आया है। ग्रामीणों ने यहां लाखो रुपये की लागत से यज्ञ शाला से लेकर मंदिर तक बनाये है। लेकिन अब यह इलाका बांध के डूब क्षेत्र में आ गया है। इसे देखते हुए पड़ोसी गांव पौनी के ग्रामीणों ने यहां की प्रतिमाएं उठाकर अपने गांव में रख ली। बस विवाद यही से शुरू हो गया। पौनी के।लोग चाहते है कि डूब के कारण यह स्थल दूसरी जगह बनाया जाए। जो ताप्ती नदी के किनारे ही हो लेकिन कुटखेड़ी के ग्रामीण इसे तवा नदी के किनारे बना रहे है। विवाद बढ़ा तो पौनी के ग्रामीणों ने मेला क्षेत्र कुटखेड़ी के ग्रामीणों का हुक्का पानी बन्द कर दिया। गांव के नाई,धोबी से लेकर दूध और दैनिक उपयोग की चीजो की खरीद बिक्री कुटखेड़ी के ग्रामीणों को करने पर बैन कर दिया गया।प्रतिबंध यहां तक बढ़ा की गांव के बच्चों को तीन दिन तक स्कूल से महरूम रहना पड़ा। प्रशासन को हुई शिकायत के बाद अब दोनों गांव वालों को बैठाकर समझाइस देने की कोशिश हो रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस दल भेजकर ग्रामीणों की बैठक बुलाई है।जिसमे इस बहिष्कार को खत्म करने और आपसी सहमति से तीर्थ स्थल तय करने की सहमति बनाने को कहा गया है।
बवाल पर इनका कहना
यहां कार्तिक।पूर्णिमा पर मेला लगता है। लोग व्यवस्था करते है। 20।लाख की यज्ञशाला बनवाई है।डूब के कारण मेला यहां लगाना चाहते है।वो लोग विवाद बना रहे। बहिष्कार कर रहे है। नाई धोबी, कीटनाशक,दैनिक उपयोग की चीजें बन्द कर रहे।
आनन्दराव ग्रामीण कुटखेड़ी
डूब में जाने के कारण पंचायत की सलाह से मेला क्षेत्र दूसरी जगह बनाएंगे।वो लोग 60 से 70 आये।मूर्ति।ले गए।राशन बन्द कर दिया।2 से 3 दिन स्कूल बंद कर दिया।
तुकाराम खासदेव ग्रामीण कुटखेड़ी
डैम का पानी बढ़ रहा ।मूर्ति डूब में आ रही थी।हमारा कहना दूसरी जगह तीर्थ बनायेनंगे। हम चाह रहे ताप्ती के किनारे बने।वो ताप्ती के किनारे नही तवा के किनारे कर रहे।
हर्षवर्धन देशमुख ग्रामीण पौनी
विवाद सामने आया था।दोनो गांव वालों को समझाइस दी है।बहिष्कार जैसी बात नही है।
आरएस मिश्रा एएसपी

बैतूलियो ने कश्मीर चौक पर मनाया 370 हटाने का जश्न

$
0
0
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का पूरे देश मे स्वागत हो रहा है। इसी फैसले पर बैतूल में भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है। मोदी सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के साथ ही यहां खुशी का माहौल है। लोग फैसले के समर्थन में पटाखे चला रहे है, बैंड बाजे बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है और फैसले पर जमकर डांस और मस्ती के मूड में है। बैतूल के उपनगरीय इलाके बैतूल गंज में आज व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए जमकर जश्न मनाया। शनि मंदिर स्तिथ
कश्मीर चौक पर बैंड बाजो और डीजे की धुन पर खूब थिरककर इस फैसले को समर्थन दिया। इस मौके पर लोगो ने पटाखे चलाये और भारत माता की आरती और राष्ट्रगान कर राष्ट्रवाद का परिचय दिया। अनुच्छेद 370 को हटाये जाने पर  लोगो ने कहा कि आज सरकार ने काश्मीर के मस्तक से 370 का काला दाग हटा दिया है। कुछ लोगो ने इसे आजादी से जोड़ते हुए कहा कि वे आज देश को सही मायनों में आजाद होता महसूस कर रहे है। इस मौके पर भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रवाद की बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए कश्मीर पर लगे 370 के काले दाग को हटाया है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव ने इस मौके पर कहा कि नागरिक आज देश मे आजाद महसूस कर रहे है।

55 हजार घरों मे ताप्ती का जल पहुंचाने की योजना केबिनेट से स्वीकृत, मंत्री पांसे के प्रयास रंग लाए

$
0
0

256 गांवो को मिलेगा फायदा

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम मुलताई विधानसभा के निवासियों की सबसे बड़ी समस्या अब खत्म होने के कगार पर आ गयी है। बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा हेतु प्रस्तावित घोघरी एवं वर्धा समूह नल जल योजनाओ कुल लागत राशि रु 370 करोड़ को आज कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके उपरांत दोनो योजनाओ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा सकेगी।
इन दोनों योजनाओं की कैबिनेट से अतिशीघ्र स्वीकृति हेतु मुलताई विधायक एवं  मंत्री श्री सुखदेव पांसे  के द्वारा  मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया था जिसे तत्काल स्वीकार कर  मुख्यमंत्री ने आज दिनांक 6.8.2019 को सम्पन्न हूई कैबिनेट बैठक में इन दोनों योजनाओ को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन योजनाओं से मुलताई और प्रभातपट्टन विकासखंड के समस्त गावों के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा।
मुलताई और प्रभात पट्टन विकासखंड में लगातार गिर रहे भूजल स्तर के कारण प्रत्येक वर्ष लगभग सभी ग्रामो में जल संकट की स्थिति बनती है। इन दोनों विकासखंड में अब 1000 फ़ीट बोर करने पर भी पर्याप्त मात्रा में पेयजलापूर्ति नही हो पाती है। इन दोनों विकासखंड की ग्रामीण जनता प्रत्येक वर्ष पेयजल के लिए अत्यधिक परेशान होती है। विशेष तौर कई ग्रामीण महिलाएं और कन्याए घर से दूर दूर पैदल जाकर पानी लाती है।
इन योजनाओ के क्रियान्वयन से दोनो विकासखंड के समस्त ग्रामो की पेयजल समस्या हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। क्षेत्र के निवासियों को माँ ताप्ती नदी का स्वच्छ निर्मल जल वर्ष भर पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगा। मुलताई विधानसभा के निवासियों ने अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने की यह सौगात तो तभी प्राप्त कर ली थी जब उन्होंने क्षेत्र के लाडले सुखदेव पांसे को जीता कर विधानसभा में भेजा और प्रदेश के नए मुखिया  मुख्यमंत्री  ने उन्हें पी एच ई विभाग का मंत्री बनाया था।
वर्धा डैम से 92 ग्रामो की समूह नल जल योजना लागत राशि 135 करोड़ तथा घोघरी डैम से 163 ग्रामो की समूह नल जल योजना लागत राशि 235 करोड़ की डी पी आर बनाई गई है।
वर्धा डैम से 93 ग्रामो की समूह नलजल योजना के अंतर्गत 120 लाख लीटर क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित कर 54 उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से 20000 परिवारों के 100000 ग्रामीण जनता को सीधे शुद्ध (प्यूरीफाइड) और पर्याप्त पेयजल वर्षभर प्राप्त होगा।
इसी प्रकार घोघरी डैम से 163 ग्रामो की समूह पेयजल योजना के अंतर्गत 200 लाख लीटर क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित कर 94 उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से 35000 परिवारों के 1 70 000 ग्रामीण जनता को शुद्ध (प्यूरीफाइड) और पर्याप्त पेयजल वर्षभर प्राप्त होगा । अतिषीघ्र दोनो योजनाओं के निर्माण हेतु टेंडर बुलाये जावेंगे एवं आगामी 2 वर्षो में इन योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया हैं ।


VDO मुलताई में जश्न का माहौल, पवित्र ताप्ती ओवरफ्लो

$
0
0

मुलताई विजय सावरकर,चिंटू खन्ना— और अब हम आपको जो नजारा दिखा रहे है।उसे देखकर चौकिये मत।ये तस्वीर बाढ़ की नही। उस जश्न की है जो पानी के लिए तरसती आंखों को तीन साल बाद देखने को मिली है।जी हाँ। पुण्य सलिला कहलाने वाली सूर्यपुत्री ताप्ती की यह तस्वीर मन को राहत देने वाली है। बीते तीन साल से बारिश की बेरुखी के बाद इस साल ताप्ती सरोवर पानी से लबालब हुआ है। इसका असर यह हुआ है कि तालाब के किनारों से पानी ओवरफ्लो होकर अब सीढ़ियों से होता हुआ।ताप्ती घाट किनारे के मंदिरों को छू रहा है। खास बात यह है कि सरोवर के जल ने यहां स्तिथ ताप्ती मंदिर में।प्रवेश कर ताप्ती प्रतिमा को स्पर्श कर दिया है। इससे लोग खासे प्रसन्न है। देर रात यहां हुई तेज बारिश के बाद ताप्ती सरोवर भर गया और इसके ओवरफ्लो का पानी सीढ़ियों से होता हुआ मंदिर की परिक्रमा स्थल से लेकर अन्य मंदिरों में।प्रवेश कर गया। रात में ही श्रद्धालुओं को जैसे ही इसकी जानकारी मिली लोगो का ताप्ती मंदिर और परिक्रमा स्थल पर पहुचना शुरू हो गया।लोग रात में ही इस जल के स्वागत के।लिए एकत्रित हो गए।सुबह से यहां श्रद्धालुओ का भारी जमावड़ा लग गया। खुशी से भरे लोग मिठाईयां बांटते दिखे तो कोई आरती और जयकारे में लीन हो गया।

आपको बता दे कि पवित्र ताप्ती नदी को सूर्यपुत्री और शनि की बहन कहा जाता है। इसका पौरोणिक और ऐतिहासिक महत्व है। बैतूल जिले के मुलताई में इस नदी का उदगम है। जो कई राज्यो से गुजरकर खम्बात की खाड़ी में गिरती है।इसे महाराष्ट्र और गुजरात मे जीवनदायिनी माना जाता है। मुलताई में  पिछले चौबीस घंटों के दौरान आज सुबह तक लगभग चार इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां एक दिन में 98.2 एमएम रिकार्ड बारिश हुई है जबकि इस मौसम में यह आंकड़ा 521.6 एमएम पर पहुच गया है। जो पिछले साल की तुलना में 147 एमएम अधिक है। गत वर्ष यहां पूरे वर्षाकाल में सिर्फ 374.6 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जबकि जिले में अब तक 483.6 एमएम बारिश हो चुकी है। गत वर्ष यह आंकड़ा 347 पर ही थम गया था।  जिले के भीमपुर में अब तक कि सबसे अधिक 564.1वर्षा रिकार्ड की गई है।

चक्रवात से एक सैकड़ा सागौन वृक्ष जड़ से उखड़कर धाराशाही

$
0
0

*जंगल के कमांटमेट मे चक्रवात से मची तबाही

*चिचोली* _ पश्चिम वन मंडल की मोहदा रेंज में जंगल में आए चक्रवात के चलते सागौन के वृक्षो को बड़े स्तर नुकसान पहुंचा है ! पिछले एक सप्ताह से जारी बरसात के चलते पेड़ों की जड़ों की पकड़ जमीन मे कम होने के कारण इस रेंज में एक सैकड़ा से सागौन के हरे भरे वृक्ष जड़ से उखड़ कर धराशाही हुए है !जिसके चलते वन संपदा को बड़े स्तर पर क्षति पहुंची है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम मंडल के मोहदा रेंज के मोहदा सर्किल के मोहदा एव पिपरिया के बीच में मौजूद कंपार्टमेंट में बरसात के बाद बनी चक्रवात की स्थिति के चलते इस कंपार्टमेंट में लगभग एक सैकड़ा से अधिक सागौन के हरे भरे वृक्ष जर जड़ से उखड़ कर पूरी तरह से धराशाई हो गए ! जंगल में मची तबाही के बाद वन अमले ने जंगल में मची तबाही का जायजा लिया है ! मोहदा रेंजर ने बताया कि , पिछले एक सप्ताह से बरसात के चलते जंगल की मिट्टी में पानी के रिसाव के कारण सागौन के पेड़ो की जड़ों की पकड़ कमजोर होने के साथ ही कभी-कभी जंगल के एक क्षेत्र में चक्रवात जैसी स्थिति उत्पन्न होने से इस तरह की घटना सामने आती है ! जिसने वृक्ष जड़ से उखड़ कर धराशाई हो जाते हैं ! जंगल में धराशाई हुई वृक्षो की गिनती कर विभागीय कार्यवाही के लिए प्रकरण को उच्यअधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा !

बैतूल निवासी दंपति की ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत,दुर्घटना या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

$
0
0

ट्रेन के सामने कूदने से पति पत्नी की संदिग्ध मौत
आमला। दुर्गा जौँजारे

बोरदेही थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक पति पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार बैतूल के भग्गू ढाना निवासी पति सजीव नागले और उसकी पत्नी बाली उर्फ स्नेहलता नागले  की ट्रेन से कटने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है बताया जा रहा है पति -पत्नी आज अपनी मौसी के घर सोमलापुर गांव से जम्बाडा रेलवे स्टेशन आ रहे थें।वही ट्रेन आमला से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन के सामने आने से पति पत्नी की मौत हो गई।ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि दो लोग ट्रेन के सामने आने से कट गए है ।यह घटना जम्बाडा रेलवे स्टेशन की पास है। आमला पुलिस  घटना के 2 घण्टे बाद पहुँची है।मुलताई एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि ट्रेन दुघर्टना हुई है।वही जीआरपी प्रभारी एच आर कुमरे ने कहा कि ट्रेन से लोको पायलट ने बताया पति पत्नी ने सुसाइड कर लिया है यहा मामला संदिग्ध है।बताया जा रहा है कि देर शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस और जीआरपी घटनास्थल के सीमा निर्धारण को लेकर उलझे रहे।जबकि बोरदेही और आमला पुलिस भी इसी स्थिति से दो चार होते रहे।फिलहाल आमला पुलिस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण बोरदेही पुलिस को भेजने की तैयारी कर रही है।समाचार लिखे जाने तक आमला पुलिस मौके पर थी। मृतकों की लाश मौके से उठायी नही जा सकी थी। बताया जा रहा है कि बैतूल के भग्गूढना निवासी संजीव ने प्रेम विवाह किया था।

आदि गंगा का पवित्र जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करने निकले कावड़िए

$
0
0

*90 किलोमीटर की दूरी तय करके सोमवार को भोपाली पहुंचेंगे कावड़िए*
*श्री तप श्री बोलबम सेवा मंडल द्वारा प्रतिबर्ष आयोजित होती है धार्मिक पैदल यात्रा*
*चिचोली* _ (आनंद राठौर ) _ सावन के पवित्र माह में शिव भक्त ” भगवान भोलेनाथ” का आशीर्वाद पाने के लिए कठिन से कठिन साधना में लिप्त है ! सावन के महीने में हर एक शिवालय से से लगाकर धार्मिक प्राकृतिक स्थानों में हर तरफ “हर हर महादेव” की गूंज सुनाई दे रही है ! देवो के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना के इस पवित्र महीने में कावड़िए अपनी कावड़ में पवित्र जल को लेकर शिव के अभिषेक के लिए निकल पड़े हैं ! बुधवार को भीमपुर ब्लाक के घोगरा घाट पर पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों ने “आदि गंगा” ताप्ती के जल को भर कर भोपाली स्थित छोटा महादेव के लिए पैदल कुच किया ! श्री तप श्री बोलबम सेवा मंडल के तत्वाधान में लगातार 17 वर्ष से आयोजित हो रही इस धार्मिक यात्रा में लगभग एक सैकड़ा कावड़िए शामिल होंगे ! जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर घोघरा घाट से प्रारंभ हुई पैदल यात्रा 90 किलोमीटर का सफर करके सोमवार को भोपाल के प्राकृतिक धार्मिक स्थल छोटा महादेव में पहुंचेगी ! जहां कावड़ीये भगवान भोलेनाथ का “आदि गंगा” _ताप्ती के जल से अभिषेक कर विधि विधान से पूजन अर्चना करेगे !

वीडियो– PHE मंत्री ने तालाब में की जमकर अठखेलिया,लोगो के साथ ओवरफ्लो में खूब नहाए मंत्रीजी

$
0
0

 

मप्र के PHE मंत्री ने ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो जल में स्थानीय लोगो के साथ लुफ्त उठाते हुए किया स्नान

मुलताई विजय सावरकर __ बारिश में आपने अक्सर बच्चों को भीगते, रिमझिम का लुत्फ उठाते देखा होगा। नदी झरनों में नहाते अठखेलिया करते भी लोगो की सैकड़ो तस्वीरे देखी होगी ।लेकिन आज हम आपको जल विभाग के मंत्री की कुछ ऐसी तस्वीरें साझा कर रहे है।जिन्हें देखकर आपको अपना बचपन याद आ जायेगा।जी हां। सरोवर को देखने पहुचे  प्रदेश के पीएचई मंत्री इतने  खुशी से सराबोर हुए की खुद को तालाब के पानी और उसके ओवरफ्लो में नहाने से नही रोक पाए। ये तस्वीर बैतूल के मुलताई से आई है।जहां तीन राज्यो की जीवन दायनी कहलाने वाली माँ ताप्ती के बैतुल जिले में स्थित सरोवर के ओवर फ्लो होने की जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश सरकार के PHE मंत्री सुखदेव पाँसे ने ताप्ती सरोवर पर जाकर मा ताप्ती की पूजा अर्चना की और सरोवर से ओवर फ्लो हो रहे जल में स्थानीय लोगो के साथ लुफ्त उठाते हुए जम कर स्नान किया.

इस मौौके पर Phe मंत्री सुखदेव पाँसे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की माँ ताप्ती के आशीर्वाद से पूरे मध्यप्रदेश में अनुकूल वर्षा हो रही है और पूरा प्रदेश मे अमन चयन शांति खुशहाली में माँ ताप्ती के आशीर्वाद से प्रसन्नचित है सभी लोगो ने माँ ताप्ती से आराधना की थी प्राथना की थी और आज लगातार तीन सालों से जो सुखा पढ़ रहा था तालाब ओर डेम भर नही पा रहे थे कुएं नही भर पा रहे थे वाटर लेवल निचे चला गया था  कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने और उनोहने पहली ही केबिनेट में माँ ताप्ती जी का न्यास बनाने की शुरुवात की है माँ ताप्ती जी के श्री चरणों मे मध्यप्रदेश की सरकार ने काम किया है और उसी का प्रतिफल है कि माँ ताप्ती के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में भरपूर वर्षा हो रही है उससे वाटर लेबल भी अच्छा होगा जिससे किसान भी खुशाल बना रहेगा माँ ताप्ती का आशीर्वाद मध्यप्रदेश सरकार पर हम सब पर हमेशा बना रहे

आदिवासी दिवस पर कई आयोजन,वैचारिक,सांस्कृतिक सम्मेलन,रैली का आयोजन

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम

कल आदिवासी दिवस पर बैतूल में समस्त आदिवासी संगठन ने कई सामाजिक,सांस्कृतिक और वैचारिक कार्यक्रमो का आयोजन किया है। इन आयोजनों में सांसद डीडी उईके शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक समाज संगठन सुबह आठ बजे जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण करेगा। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे रेन बसेरा परिसर स्थित देवखाना में बड़े देव् की प्रतिमा पर आरती और पूजा अर्चना की जाएगी। इस पूजन के बाद संगठन द्वारा यहां से बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।यह रैली मेकेनिक चौक से होते हुए,कालेज चौक होते हुए रामकृष्ण बगिया पर समाप्त होगी। 2 बजे यहां रैली के समापन के बाद रामकृष्ण बगिया में सामाजिक,सांस्कृतिक और वैचारिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में सांसद डीडी उइके,विधायक निलय डागा भी शामिल होंगे। ।

सेजल ने संभाग स्तरीय तैराकी में लहराया परचम,

$
0
0

मुलताई ख़बरम डॉट कॉम  ड्रीम्स प्ले पब्लिक स्कूल की छात्रा ने तैराकी मे सफलता का परचम लहराया है- नगर के प्रमुख विधालय की छात्रा कुमारी सेजल उदासी ने कल  संभाग स्तरीय तैराकी

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयन के लिये अपनी जगह बना ली है। सेजल के इस सुयश ने निश्चित ही विधालय सहित नगर के लिये गौरव प्रदान किया है । आपको बता दे कि संभागीय प्रतियोगिता कल होशंगाबाद मे संपन्न हुई जिसमें छात्रा के साथ विधालय के स्पोर्टस टीचर और तहसील खेल प्रभारी महेश खतरी उपस्थित रहे छात्रा की इस उपलब्धि पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री नवनीत गर्ग एवं विधालय संचालक और तैराकी संघ के सदस्य तपन खंडेलवाल ने शुभकामनाएं दी


जिले के अंतिम छोर पर ऐसे मना आदिवासी दिवस,सांसद ने दी सौगात,?

$
0
0

दामजीपुरा युनुश खान की रिपोर्ट=====दामजीपुरा में 9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस के मौके पर जिले के सबसे अंतिम छोर के गांव दामजीपुरा पहुंचे सांसद दुर्गादास उईके भव्य आयोजन के साथ मनाया गया आदिवासी दिवस क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम दामजीपुरा में गाड़ाघाट से दामजीपुरा तक आदिवासी संस्कृति के साथ नाच गाकर भव्य रैली का आयोजन किया गया एवं तत्पश्चात हाई स्कूल ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद  दामजीपुरा पहुंचे एवं उन्होंने अपने संबोधन में आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने की अपील की और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही चाहे परिस्थिति जो भी रहे बच्चों को शिक्षा का अधिकार जरूर मिले सांसद जी द्वारा घोषणा की गई कि 2000 लोग बैठ सके इतना बड़ा टीन शेड का निर्माण किया जाएगा ताकि कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं हमारे आदिवासी भाई आज जिस तरह बरसात को देखकर खुले में बैठे हैं ऐसे ना बैठ सके सांसद ने सबको विश्वास दिलाया कि जब भी आपको मेरी जरूरत होगी मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा एवं आपके हक के लिए हमेशा लडूंगा संबोधन में जीएसटी ऑफिसर हेमराज बारस्कर  ने कहा कि हमारी संस्कृति सभ्यता को हमें हमेशा जीवित रखने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए ताकि हम हमारी सभ्यता को जीवित रख सकें एवं बारस्कर जी के द्वारा भी आदिवासी समाज को विशेष रूप से शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि शिक्षा ही समाज को नई दिशा देती है क्षेत्र के इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग युवा महिला पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए पुलिस प्रशासन के थाना प्रभारी श्री संदीप परतेती ठाकुर साहब एवं चौकी प्रभारी दामजीपुरा श्री बलराम यादव जी एव स्टाफ का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम सम्पूर्ण शांति भाव से सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जी जावलकर, उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे जी, राहुल चौहान जी, भैयालालइरपाचे, अनिल उइके रामा काकोडीयाजी, सुनील भलावी, संतोष चौहान आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
रैली के दौरान मुस्लिम समाज ने रैली में शामिल लोगों का फूल माला से  भव्य स्वागत किया।

शिवमय हुआ चिचोली,कावड़ियों का भव्य स्वागत,खूब नाचे भक्त

$
0
0

महादेव के जय घोष के साथ कावड़ीयो ने किया नगर भम्रण
*रिमझीम बरसात के बीच नगरवासियो ने किया शिवभक्तो का स्वागत*,
*चिचोली*:- (आनंद राठौर ) _माथे पर त्रिशुल रुपी तिलक और काधे पर अपनी कावड़ मे पवित्र जल लेकर शिव भक्त कावडीयो का जथ्था शुक्रवार को नगर भ्रमण पर निकला ! रिमझीम बरसात के साथ शिवभक्तो का नगर वासियो ने पूरी शिद्दत से स्वागत किया !
कोई हाथ मे फूल लिये खड़ा , तो कोई महादेव के जयघोष साथ कावड़ीयो को दूध पिला रहा था ! कावड़ीयो के नगर आगमन के साथ ही सारा चिचोली नगर भी शिव भक्ती मे लीन होकर “शिवमय” हो गया !
बुधवार को नगर की गलियो से जिस किधर भी शिव भक्तो का जथ्था गुजरा ! समूचा नगर भगवान भोलेनाथ के जयघोष से गुज उठा ! आम जनता ने कावड़ीयो को तिलक लगाकर स्वागत सत्कार के साथ कावड़ीयो को फलाआहार करवाया !
_बरसते सावन के बीच कावड़ीयो के साथ नगर के युवाओ ने डीजे पर बज रहे धार्मिक धुन पर जमकर नत्य किया !
– विगत तीन दिन पूर्व कावडीयो ने भीमपुर के घोघराघाट पहुंचकर ” आदि गंगा” ताप्ती के जल को अपनी कावड़ मे भरकर भोपाली स्थित छोटामहादेव मे शिव अभिषेक के लिए यात्रा प्रारम्भ की थी !
श्री तपश्री बोल बम सेवा मंडल के तत्वाधान मे लगातार प्रतिवर्ष यह पैदल यात्रा का सफल आयोजन किया जा रहा है !
आयोजक समिति के विजय राठौर ,पप्पू उर्फ जयप्रकाश राठौर , राजू कनाठे ,भूपेन्द्र कहार , श्याम राठौर ,राजेश साठे ने बताया कि , श्री तपश्री बाबा के आर्शीवाद से यह यात्रा विगत सत्रह वर्षों से र्निबाध्य जारी है ! घोघराघाट से प्रारम्भ यात्रा के पड़ाव मे भीमपुर , चिचोली , देवगाव , बैतुल शामिल है ! 120 किलोमीटर पैदल चलने के बाद कावड़ीये सोमवार को भोपाली पहुचकर शिवलिग पर जल अर्पित करेगे !

VDO कांग्रेस विधायक का डांस खूब हो रहा वायरल,आप भी देखे कौन ,कहाँ पर कैसे नाचा?

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम सफेद धोती , पीला कुर्ता और उस पर कत्थई जैकेट ,सिर पर आदिवासी साफा । हाथ मे लाठी । इस वेशभूषा में सजे कांग्रेस के भैसदेही विधायक का डांस आज जमकर वायरल हो रहा है।आदिवासी दिवस पर बैतूल के भैसदेही आरक्षित सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए धरमु सिंह सिरसाम का आदिवासी युवकों के साथ अपनी सामाजिक वेशभूषा में किया गया डांस जिसने भी देखा। विधायक जी के ठेठ आदिवासी अंदाज पर उनकी तारीफ किये बिना नही रहा। भैसदेही में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय आयोजन में पहुचे धरमु सिंह ने जब अपने सामाजिक परिवेश के ढोल धमाकों की।धुन पर युवकों को डांस करते देखा तो वे खुद को रोक नही सके और फिर वे भी समाज के युवाओं के रंग में रंग गए।।उन्होंने आदिवासी समाज के प्रसिद्ध ढंढार नृत्य का करीब आधा घंटा लुत्फ उठाया।  इधर बैतूल में भी आदिवासी समाज ने बड़ी रैली का आयोजन किया।

निजी हितों के लिए नपा अधिनियम में परिषद कर रही है छेड़छाड़

$
0
0

नपा कर्मचारियों ने जताया विरोध तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन

दुर्गाप्रसाद जौंजारे

आमला। बीते लगभग 1 वर्षों से आमला नपा में विवादों में चल रहा आउटसोर्सिंग का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है, दरअसल नपा अधिकारी और परिषद की मिलीभगत से आउटसोर्सिंग के माध्यम से 28 कर्मचारियों को नियमों के विरुद्ध नगर पालिका में नौकरी पर रखे जाने को लेकर परिषद पहले से ही विवादों में थी। जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद हालांकि आउटसोर्सिंग का मामला दब गया था ,किंतु जिला कलेक्टर के ट्रांसफर होते हैं नपा परिषद द्वारा एक बार फिर 28 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नपा में नौकरी पर लिए जाने का जैसे ही पिछले दिनों परिषद द्वारा प्रस्ताव लिया गया इसका विवाद एक बार पुनः शहर में सुर्खियों में आ गया है।
नपा परिषद और नपा अधिकारियों की मिलीभगत से आउटसोर्सिंग 28 लोगों फिर जीन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है दरअसल बीते वर्ष नपा परिषद आमला द्वारा आउटसोर्सिंग में नपा अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए 28 कर्मचारियों को नपा में भर्ती कर लिया गया था इस बात की जानकारी जैसे ही शहर के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों को लगी मामले का विरोध शुरू हो गया था मामला इतना उछला की जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर आउटसोर्सिंग में रखे गए 28 कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी, किंतु कुछ माह पहले जैसे ही जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े का तबादला हुआ परिषद ने मौका देख कर एक बार फिर आउटसोर्सिंग में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव ले लिया है ।बताया गया है कि जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद नपा परिषद द्वारा अपनी गलती मान ली गई थी ,किंतु फिर एक बार नपा परिषद उसी गलती को उन्हें दोहराने जा रही है, चर्चा यह भी है कि महज कुछ माह पहले तक आउटसोर्सिंग का मामला अवैधानिक था ,फिर रातों-रात ऐसा क्या हुआ की नगर पालिका परिषद द्वारा उसी आउटसोर्सिंग के मामले को वैधानिक बताकर पुनः 28 कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की प्रक्रिया नपा द्वारा शुरू कर दी गई है, शहर में चर्चा है कि आउटसोर्सिंग भर्ती के मामले में परिषद के कुछ कर्ता-धर्ता और अधिकारियों के बीच भारी लेनदेन हुआ है, जो भी हो किंतु अब मामला नपा कर्मचारियों के विरोध के बाद एक बार पुनः सुर्खियों में आ गया है दरअसल बीते दिवस नपा के दो दर्जन से ज्यादा नियमित कर्मचारियों ने परिषद द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्ति का भारी विरोध किया है, इस मामले में नपा के नियमित कर्मचारियों द्वारा स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप और कार्यवाही की मांग की गई है नपा कर्मचारियों का कहना है कि नगर पालिका आमला में पहले से ही पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी मौजूद है ,और उनकी वेतन वृद्धि आदि के मामले लटके हुए हैं, किंतु उन पर ध्यान देने के बजाय अपने निजी हितों के लिए नगर पालिका अधिनियम में छेड़छाड़ कर रही है, नपा के नियमित कर्मचारियों ने इस भर्ती को लेकर अपना विरोध जताया है इस मौके पर नपा के कुछ पार्षदों ने भी नपा के नियमित कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा है कि नगर पालिका की भाजपा पार्षद और नपा अधिकारी की मिलीभगत से आउटसोर्सिंग में कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है जो पूरी तरह अवैधानिक है। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते समय नगरपालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उर्मिला महोरिया, बंसीलाल पवार, बलराम चौरे, दिलीप सोनपुरे, राजेंद्र अतुलकर मनोज सोनी, शिवप्रसाद गुजरे ,संजय साहू रमेश ,हरीश कोसे, अमरदीप वर्मा, प्रदीप , सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे, वही नगर की महिला पार्षद संगीता माथनकर ने कर्मचारियों का सहयोग करने के लिए मौके पर उपस्थित थी।

VDO मुलताई सराफा पहुँची बैतूल पुलिस तो व्यापारी ने किया हंगामा,चोरी का माल खरीद बिक्री का शक

$
0
0

सराफा दुकान में पहुंची बैतूल पुलिस, व्यापारी ने मचाया हंगामा
पुलिस ने कहा मामला चोरी के जेवर खरीदी बिक्री का
मुलताई। नगर में शनिवार रात्री लगभग 8 बजे गांधी चौक स्थित किशोर सराफा दुकान में बैतूल पुलिस पहुंचने पर दुकान संचालक द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया जिससे मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चोरी के जेवर खरीदी-ब्रिकी के मामले में मुलताई पहुंचे बैतूल डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों पर व्यापारी किशोर मिश्रा द्वारा जमकर आरोप लगाते हुए उन्हे दुकान में नही घुसने दिया गया। इस दौरान पुलिस व्यापारी से गिरवी के रजिस्टर की मांग करती रही लेकिन व्यापारी ने रजिस्टर देने से साफ मना करते हुए पुलिस से तीखी बहस की गई व्यापारी के द्वारा बहस करने के बावजूद पुलिस द्वारा उसे समझाईश दी जाती रही तथा पुलिसकर्मियों ने गाली देने से भी मना किया लेकिन इसके बावजूद व्यापारी शांत नही हुआ। हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा मामला शांत करने का प्रयास किया गया।

व्यापारी किशोर मिश्रा ने आरोप लगाया कि वह प्रतिष्ठित व्यापारी है पुलिस द्वारा उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा झूठे बयान पर उनके यहां पूरी टीम पहुंचकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर तमाम हंगामे के बावजूद जहां डीएसपी एमएल कुशवाह और बैतूल पुलिस टीम मौके पर डटी रही वहीं मुलताई थाना प्रभारी वापस थाने आ गए। इस दौरान मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा देर रात तक माहौल गरम रहा। इसके बाद पुलिस की समझाईश पर अंतत: व्यापारी किशोर मिश्रा थाने पहुंचे जहां पुलिस द्वारा रजिस्टर जब्त कर उनसे पूछताछ की गई। इधर पूरे मामले में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि कार्रवाई बैतूल पुलिस द्वारा की जा रही है इसलिए उन्हे मामले की जानकारी नही है। उन्होने बताया कि मामला चोरी के जेवर खरीदी-बिक्री से संबन्धित है जिसके लिए बैतूल डीएसपी सहित पुलिस टीम मुलताई पहुंची थी।

इनका कहना है

चोरी के मामले में माल की तस्दीक करने गए थे। व्यापारी ने हंगामा किया जबकि पुलिस टीम ने पूरी शालीनता का परिचय दिया।मामले का कल खुलासा किया जाएगा।

एम एल कुशवाह

डीएसपी बैतूल

Viewing all 3671 articles
Browse latest View live