भैंसदेही। (शोहेब विंध्याणी/कमलेश कावड़कर) कुन्बी समाज संगठन ब्लाक भैंसदेही की बैठक ग्राम बरहापुर में संपन्न हुई। जिसमें स्वजातीय बंधुओं ने वृक्षारोपण सहित समाज के विकास एवं आगामी क्रियाकलापों को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंजाबराव कावडकर ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति में सबको साथ लेकर चलने की भावना होनी चाहिए। हवन, यज्ञ, पूजन,पाठ से लेकर बढ़कर एक पौधा लगाना उचित है। पर्यावरण संतुलन में बढ़ते अवरोधों को दूर करना है तो हमे एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी हम एक अच्छे पर्यावरण की रचना कर सकते है। समाजसेवी सुरेन्द्र कनाठे ने कहा कि समाज चिंतन के प्रति विचार, समाज में जाग्रति लाने के लिए प्रयास, समाज को संगठित करने का चिंतन सामाजिक जाग्रति हेतू प्रयास करने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण को अभियान बनाने की आवश्यकता है। वहीं श्रीमती अनिता धाड़से ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को स्वप्रेरणा से पौधे लगाने की बात कहीं। गिरधर नावंगे एवं गणेशराव खाड़े ने पौधे लगाने का तरीका और उसकी देखभाल पर विचार रखे। इस अवसर पर चंद्रभान बारस्कर, केशर लोखंडे, वासुदेव सोनारे ने भी अपने-अपने विचार रखे। अंत में आभार प्रदर्शन कुन्बी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र महाले ने व्यक्त किया।![]()
नशाबंदी पर भी हुई चर्चा – बैठक में ईकाई के गठन के साथ-साथ नशाबंदी पर भी चर्चा की गई। साथ ही समाज के सक्रिय कार्यकर्ता, कर्मचारी को संरक्षण प्रदान करने, समाज की एकता पर बल दिया गया। श्रीमती पुष्पा खाड़े ने कहा कि सामाजिक एकता को राजनीति से प्रभावित न होने दे। अपने महत्व को समझे। एक-दूसरे को सहयोग करे और संगठित रहे।
पौधारोपण की दिलाई शपथ – बैठक के उपरांत सभी उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को अपने घर और आसपास पौधारोपण करने और पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। इस अवसर पर सभी ने पौधारोपण कर उसे वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही पौधे भी भेंट किये गये।
बैठक में यहे रहे उपस्थित – बैठक में ब्लाक सचिव कृष्णराव खासदेव, वामनराव महाले, रघुनाथ मगरदे, कुन्बी समाज महिला संगठन ब्लाक अध्यक्ष माधवी देशमुख, आनंद वागद्रे, श्यामराव सोनारे, गणेश खाड़े, सुरेश कुमार, समाजसेवी गुलाबराव सेलकरी, नत्थूराव चढ़ोकार, धनराज महाले बरहापुर, प्रकाश घानेकर, निलेश महाले, नरेन्द्र घानेकर, सोनू सोनारे, सुखदेव घानेकर, वामनराव घानेकर, पंजाबराव कनादे, कमलेश धोडकी, घनश्याम मगरदे, रवि धाड़से, आनंदराव वागद्रे, रघुनाथ मगरदे, महिला संगठन ब्लाक सचिव श्रीमती कविता कावडकर, सत्यदेवी लोखंडे, पुष्पा खाड़े, अनिता धाड़से, श्रीमती चंद्ररेखा बारस्कर, नमिता धाडसे, मीडिया प्रभारी कमलेश कावड़कर, सुनिल वर्टी, नरसिंग सोनारे, श्यामराव सोनारे, अजाबराव बानेकर, मोतिराम सोनारे, श्रीराम चढोकार, गोविंदराव गलफट, धर्मराज घानेकर, टिंकू बंजारे सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थि थे।