Quantcast
Channel: बैतूल –बैतूल की ताज़ा खबरें, Latest news of Betul, बैतूल न्यूज़, Betul News, बैतूल समाचार, Betul Samachar, Betul News in Hindi, Latest Betul Samachar, Betul Ki Taza Khabar, betul News On Khabaram, बैतूल की ताजा खबर, Latest news of Betul, Betul Local News, Betul Local Samachar, Betul Local News Headlines, Betul News Corona, Betul Lockdown News, Betul Crime News, Khabaram Betul News, Betul Khabaram Multai News Today, Sarni Betul News, Betul Accident News Today, Amla Betul News, खबरम बैतूल न्यूज़, Khabaram Betul News, Betul Latest News
Viewing all 3671 articles
Browse latest View live

बरखेड़ हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी छिंदवाड़ा हाइवे पर गांजा बेचता धराया

$
0
0

 

*पुलिस ने आरोपी के पास से 8 हजार 500 रुपए कीमत का गांजा किया जब्त*

*मुलताई। विजय सावरकर*
ब्लॉक के ग्राम बरखेड़ के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ चपरासी गांजा बेचने का गोरखधंधा करता था। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चपरासी को गांजे की थैली के साथ पकड़ा तो आरोपी के पास 855 ग्राम गांजा मिला। टीआई मनोजसिंह ने बताया शनिवार शाम मे सूचना मिली थी कि छिंदवाडा नेशनल हाईवे पर ग्राम चिखली पुलिया के पास संजय डिगरसे निवासी कामथ झोले में गांजा रखकर बेच रहा है। सूचना पर एसपी और एसडीओपी अनिल शुक्ला के मार्ग दर्शन में मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान संजय डिगरसे गांजा बेचते हुए मिला तलाशी लेने पर संजय के पास झोले में 8 हजार 500 रुपए मूल्य का 855 ग्राम गांजा मिला। जिसे जब्त करने के साथ आरोपी संजय पिता शंकरलाल डिगरसे के खिलाफ एनडीटीएसएक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरतार किया गया है। दबिश देने वाली टीम में एसआई उत्तमनंदन मस्तकार, आरक्षक मिथलेश उइके, विवेक टेटवार, सुधाकर धुर्वे, शिवम मीणा सैनिक ज्वालासिंह और रमेश नरवरे शामिल थे।


सदस्यता अभियान प्रभारी ने किया भैसदेही का दौरा

$
0
0

भैंसदेही(शंकर राय) भैंसदेही में आज बैतूल हरदा लोकसभा के सांसद दुर्गादास उईके एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी आदित्य बबला शुक्ला एक दिवसीय प्रवास पर भैंसदेही पहुंचे जहां पर उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की .आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर भारत में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं की प्रमुख बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर के निवास पर आयोजित की गई थी बैठक में मुख्य रुप से बैतूल हरदा लोकसभा के सांसद दुर्गादास उईके शामिल हुए।बैतूल हरदा लोकसभा के सांसद दुर्गादास उईके ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसमें आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो विश्व में सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती है अन्य देशों की जितनी जनसंख्या होती है उससे ज्यादा आज भारतीय जनता पार्टी के विश्व में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता शामिल है सांसद दुर्गादास उईके ने धारा 370 पर भी कार्यकर्ताओं को बताया कि कश्मीर से जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 पर फैसला लेते हुए जो कार्य किया है वाह स्वर्ण अक्षरों में जरुर लिखा जाएगा मैं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी को बैतूल हरदा लोकसभा की जनता की ओर से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इतना ही नहीं कश्मीर में जिस तरह से यह फैसला लिया गया उससे कश्मीर में रहने वाली जनता भी आज प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत कर रही है।

सदस्यता अभियान की बैठक में पूर्व राष्ट्रकार्यकरिणी सदस्य राजा ठाकुर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,रामदयाल राठौर,प्रमोद महाले,कृष्णराव नावांगे,विनोद सोनी,बालकृष्ण वागद्रे,अजय कौशिक,सुनील गुरव,डॉ अभिषेक मिसर,रम्मू बेले,दिनेश पटेल,राजू कुंभारे,केशर लोखंडे,बंटी आर्य,मनीष सोलंकी,डॉ धीरज मालवीय,संतोष पाल,सरफराज मोटलानी,बबलू पंडागरे,शंकर राय,आशु मालवीय,विक्की ठाकुर,दिनेश कोसे,सचिन बेलेकर,गौरव जैन,अंकित राजुरकर सहित अन्य मौजूद थे।

कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही की बैठक संपन्न, पौधारोपण कर संरक्षण की दिलाई शपथ

$
0
0

भैंसदेही(शोहेब विंध्याणी/कमलेश कावड़कर) कुन्बी समाज संगठन ब्लाक भैंसदेही की बैठक ग्राम बरहापुर में संपन्न हुई। जिसमें स्वजातीय बंधुओं ने वृक्षारोपण सहित समाज के विकास एवं आगामी क्रियाकलापों को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंजाबराव कावडकर ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति में सबको साथ लेकर चलने की भावना होनी चाहिए। हवन, यज्ञ, पूजन,पाठ से लेकर बढ़कर एक पौधा लगाना उचित है। पर्यावरण संतुलन में बढ़ते अवरोधों को दूर करना है तो हमे एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी हम एक अच्छे पर्यावरण की रचना कर सकते है। समाजसेवी सुरेन्द्र कनाठे ने कहा कि समाज चिंतन के प्रति विचार, समाज में जाग्रति लाने के लिए प्रयास, समाज को संगठित करने का चिंतन सामाजिक जाग्रति हेतू प्रयास करने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण को अभियान बनाने की आवश्यकता है। वहीं श्रीमती अनिता धाड़से ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को स्वप्रेरणा से पौधे लगाने की बात कहीं। गिरधर नावंगे एवं गणेशराव खाड़े ने पौधे लगाने का तरीका और उसकी देखभाल पर विचार रखे। इस अवसर पर चंद्रभान बारस्कर, केशर लोखंडे, वासुदेव सोनारे ने भी अपने-अपने विचार रखे। अंत में आभार प्रदर्शन कुन्बी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र महाले ने व्यक्त किया।
नशाबंदी पर भी हुई चर्चा – बैठक में ईकाई के गठन के साथ-साथ नशाबंदी पर भी चर्चा की गई। साथ ही समाज के सक्रिय कार्यकर्ता, कर्मचारी को संरक्षण प्रदान करने, समाज की एकता पर बल दिया गया। श्रीमती पुष्पा खाड़े ने कहा कि सामाजिक एकता को राजनीति से प्रभावित न होने दे। अपने महत्व को समझे। एक-दूसरे को सहयोग करे और संगठित रहे।
पौधारोपण की दिलाई शपथ – बैठक के उपरांत सभी उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को अपने घर और आसपास पौधारोपण करने और पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। इस अवसर पर सभी ने पौधारोपण कर उसे वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही पौधे भी भेंट किये गये।
बैठक में यहे रहे उपस्थित – बैठक में ब्लाक सचिव कृष्णराव खासदेव, वामनराव महाले, रघुनाथ मगरदे, कुन्बी समाज महिला संगठन ब्लाक अध्यक्ष माधवी देशमुख, आनंद वागद्रे, श्यामराव सोनारे, गणेश खाड़े, सुरेश कुमार, समाजसेवी गुलाबराव सेलकरी, नत्थूराव चढ़ोकार, धनराज महाले बरहापुर, प्रकाश घानेकर, निलेश महाले, नरेन्द्र घानेकर, सोनू सोनारे, सुखदेव घानेकर, वामनराव घानेकर, पंजाबराव कनादे, कमलेश धोडकी, घनश्याम मगरदे, रवि धाड़से, आनंदराव वागद्रे, रघुनाथ मगरदे, महिला संगठन ब्लाक सचिव श्रीमती कविता कावडकर, सत्यदेवी लोखंडे, पुष्पा खाड़े, अनिता धाड़से, श्रीमती चंद्ररेखा बारस्कर, नमिता धाडसे, मीडिया प्रभारी कमलेश कावड़कर, सुनिल वर्टी, नरसिंग सोनारे, श्यामराव सोनारे, अजाबराव बानेकर, मोतिराम सोनारे, श्रीराम चढोकार, गोविंदराव गलफट, धर्मराज घानेकर, टिंकू बंजारे सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थि थे।

रामानंद का दूरदर्शन पर काव्यपाठ आज शाम,प्रसारण 7.15 बजे

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम

ओज के कवि और शिक्षक रामानंद बेले आज दूरदर्शन पर आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बैतूल के बोरदेही इलाके के निवासी रामानंद लंबे से ही काव्य पाठ करते रहे है।उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने से जिले को गौरव प्राप्त हुआ है। आप भी यह कार्यक्रम देखना न भूलें
कार्यक्रम: काव्यांजलि
विषय: ‘कवि सम्मेलन’
प्रसारण दिनांक- 12/08/2019,
समय- रात 7:15 से 08:00 बजे तक
केवल दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर….

प्रतिभागी कवि- मीना शर्मा, विनोद जरोलिया (नयन), रामानंद बेले “राजन”घनश्याम गिरी गोस्वामी एवं अब्बास ख़ान।

DD MP is Available on:-

DD Free India- 46
Big TV- 390
Dish TV- 237
Hathway- 687
Airtel- 405
City Cable- 665
Videocon- 898
Tata Sky- 1197
& Jio TV

चिचोली मे धूमधाम से मनाई ग्ई 381वी जंयती,निकली भव्य यात्रा

$
0
0

*त्याग , बलिदान, स्वाभिमान की मिसाल थे दुर्गादास*
*हमे उनके जीवन से सीखने की आवश्यकता है ….राठौर

*चिचोली* _ आज से सदियो पूर्व वीर दुर्गादास राठौर ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणो की अहूति दी थी ! वे देश भक्ति, स्वामी भक्ति, त्याग स्वाभिमान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल दुर्गादास राठौर थे , हमें उनके इन गुणों का आत्मसात कर उनसे प्रेरणा लेना चाहिए । यह विचार वीर दुर्गादास की 381 जंयती के उपलक्ष्य मे चिचोली मे आयोजित समाजिक कार्यक्रम राठौर क्षत्रीय समाज के संतोष राठौर ने व्यक्त किये ! आयोजित कार्यक्रम मे बडी सख्या मे स्वाजातीय बन्धु शामिल हुए !
*राठौर समाज में हर्षोल्लास से मनाई दुर्गादास जयंती*
– नगर मे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 381 वी जयंती को राठौर क्षत्रिय समाज चिचोली ने हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया ! प्रातः 9:30 बजे राठौर समाज के सामुदायिक भवन से वीर दुर्गादास की झांकी , बैंड बाजे के साथ नगर में निकली । जूलूस मे राठौर समाज के ध्वज को लिए युवा आगे आगे चल रहे थे । वीर दुर्गादास राठौर अमर रहे ,राठौर समाज जिंदाबाद के नारे लगाते हुए झांकी जुलूस बाजार चौक बस स्टैंड एवं जयस्तंभ चौक पहुंचा ! इस अवसर युवकों बुजुर्गों एंव मातृ शक्ति ने लाठी एवं तलवार घुमाकर अपने युद्ध कौशल का परिचय दिया ।
*दुर्गादास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए:-* दुर्गादास चौक पर वीर दुर्गादास की घोड़े पर सवार प्रतिमा के सामने पूजा पाठ कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित राठौर समाज के लोगों ने किया । इसके पश्चात राठौर सामुदायिक भवन पर ध्वजारोहण राठौर समाज के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने किया । समाज के वरिष्ठ जनों ने दुर्गादास के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेकराम राठौर गया प्रसाद राठौर मन्नालाल राठौर मनोहरी लाल राठौर जिला उपाध्यक्ष अशोक राठौर , रमेश राठौर मुन्ना लाल राठौर श्याम राठौर दिलीप दशरथ राठौर विजय राठौर जयप्रकाश राठौर तरुण राठौर युवा अध्यक्ष कपिल राठौर जिला पदाधिकारी अखिलेश राठौर देवेंद्र राठौर राजेश राठौर नगर परिषद आनंद राठौर महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू राठौर पार्षद श्रीमती रेखा राठौर श्रीमती सरिता राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

शाहपुर में दुकान नीलामी में विवाद- सिंडिकेट बनने के आरोपो के बीच दोबारा नीलामी की मांग

$
0
0

मनोज मिश्रा रोहित राठाैर शाहपुर-जनपद पंचायत शाहपुर द्वारा मंगलवार को नीलाम की गई दुकानें विवादों में आ गई है । आरोप हैै की नीलामी में राजनीतिक दलों से तालुकात रखने वाले तथाकथित लोगों ने जनपद पंचायत को खुलेआम गुमराह करते हुए भारी राजस्व को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी राजनीतिक दल के लोगों ने सिंडीकेट बनाकर रोजगार का सपना देखने वाले बेरोजगार युवाओं को ठेंगा दिखा दिया । आरोप लगाए जा रहे है कि चंद लोगों ने पहली न्यूनतम बोली एवं दूसरी अधिकतम बोली लगवाकर दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी करा ली गई।  वंही अब सवाल यह उठ खड़ा है कि क्या दुकानों की लगी अधिकतम बोली की राशि को बोली दार जमा कर दुकान लेगा या फिर न्यूनतम राशि के बोली दार को दुकान सौंप दी जाएगी। दुकानों की पहली एवं छटबी दुकानाे की न्यूनतम से एकदम अधिकतम बोलियों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत 3लाख21 हजार से 17 लाख की बोली लगाना एवं वही छठ बी दुकान 3लाख45हजार से सीधे 10लाख की बोली लगाकर सभी को चुप करा दिया गया जिससे 17लाख एवं 10लाख की अधिकतम बोली लगाने के बाद कोई भी बेरोजगार बोली दार बोली नहीं लगा सके

अब क्या होगा लगा सकते हैं अंदाजा

बताया जा रहा है कि मंगलवार की गई दुकाने नीलामी में जनपद पंचायत के सामने की पहली दुकान में प्रतिस्पर्धा होने की बात कही जा रही थी जो कि पहली दुकान फ्रन्ट की पहली एवं अनारक्षित दुकान होने से कई बेरोजगार युवा उक्त दुकान लेना चाह रहे थे लेकिन सभी की उम्मीदों को पानी फेरते हुए सभी बोली दारो की बोली बंद करा दी गई पहली बोली 3लाख इसके बाद सीधे 17लाख की बोली एवं 10लाख लगाने के बाद अंतिम बोली दार अधिकतम बोली की राशि जमा न कर नीलामी छोड़ दी जाएगी जिससे न्यूनतम बोली दार को दुकान मिल सके उक्त संबंध में। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने सिंडीकेट बनाकर न्यूनतम राशि लगाई एवं इसके बाद हजारों में बोली ना बढ़ाते हुए लाखों में बोली लगाकर अमानत राशि 20हजार सरेंडर कराकर न्यूनतम बोली दार को दुकान सौंपने की तैयारी की जा रही है

आखिर स्टेप दर स्टेप क्यों नहीं लगी बोली

पहली ही नजर में दुकान नीलामी में चुनिंदा बोले दार की प्रक्रिया सोची समझी साजिश प्रतीत हो रही है सवाल यह उठता है कि बोली दार ने अधिकतम बोली लगाने की जगह 5 एवं 10हजार के अंतर में दुकानों की बोली क्यों नहीं लगाई गई यदि स्टेप दर स्टेप बोलियां लगाई जाती तो दुकानों का वास्तविक एवं अधिकतम राजस्व जनपद पंचायत को मिल सकता था वहीं सूत्रों का दावा है कि जनपद की फ्रंट की दुकानों में अंतिम बोली दाराे द्वारा सरेंडर कर दुकान नहीं ली जाएंगी जिससे न्यूनतम बोले दार को दुकान मिल सके

इनका कहना
नीलामी की प्रक्रिया एसडीएम सर की अध्यक्षता में की गई है नीलामी को लेकर आपत्तियां मुझे भी मिली है इस परिस्थिति में नीलामी दोबारा की जा सकती है इस संबंध में आप एसडीएम सर से संपर्क करें तो बेहतर होगा

केशव प्रसाद द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर

अर्जुन पांडेय बने सी ए,कड़ी मेहनत से पाया मुकाम

$
0
0

बैतुल । रामपुर भतोड़ि परियोजना मंडल में पदस्थ एस के पांडेय के सुपुत्र अर्जुन पांडेय ने सी ए की परीक्षा उत्कृष्ठ अंको के साथ उत्तीर्ण कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है उन्होंने नागपुर के निजी कालेज में अध्ययन के दौरान कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद कड़ी मेहनत कर पहली बार मे ही सी के की परीक्षा पास की , अर्जुन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है । उनकी इस उपलब्धि पर उनके सभी ईस्ट मित्रो ने उन्हें बधाई प्रेषित की है ।

LIVE VIDEO ये हिमाकत बनी जानलेवा,नाले की बाढ़ में बाइक सहित बह गया व्यापारी,अब तक दो बहे

$
0
0
लोगो ने रोका लेकिन नही माना
मौत खींच लाई नदी पर,
गरम मसाला बेचने जा रहा था बाजार
चिचोली आनंद राठौर__ बैतूल में आज एक व्यापारी युवक नाले में आई तेज बाढ़ के   में नाला पर करते हुए बाइक समेत बह गया। यह युवक गरम मसाले के दुकान लगाने साप्ताहिक बाजार जा रहा था। घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के रेस्क्यू अभियान के दौरान युवक का शव तलाश लिया गया है।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मंडई निवासी  अमरलाल उम्र 22 वर्ष आज करीब 11 बजे बाइक पर सवार होकर चिचोली जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में रोझडा गांव के पास नाले में बाढ़ आ गई थी जिससे नाले के पुल पर से भी पानी बह रहा था। अमरलाल ने पानी के बीच से बाइक निकालने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बह गया। नाले के दोनों ओर खड़े लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने उनकी बात अनसुनी कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद युवक का शव मौके से दो किलोमीटर दूर मिला।जबकि उसकी बाइक करीब से ही बरामद कर ली गयी है।
बैतूल में इस मौसम के दौरान बाढ़ में बहकर मरने वालों की तादाद दो हो गयी है।चार दिन पहले सारणी इलाके में भी एक व्यक्ति उफनती नदी पार करते बह गया था।

VDO बाढ़ के बावजूद रपटा पार कर रही बस पर कार्रवाई

$
0
0
माचना,सूखी और धार नदिया उफान पर 
बाढ़ के बावजूद जोखिम उठा रहे लोग
शाहपुर मनोज मिश्रा– बैतूल में कल से दोबारा शुरू हुए बारिश के सिलसिले ने नदी नालों को उफान पर ला दिया है। यहां बाढ़ वाला नाला पार कर रहे एक व्यापारी की मौत के बावजूद लोग जोखिम उठाने से नही चूक रहे है।आज नेशनल हाइवे 69 पर भोपाल से बैतूल आ रही एक यात्री बस के बाढ़ के बावजूद पुल पार करने का मामला सामने आया है।जिसके बाद पुलिस ने बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बीच इस हाइवे पर तीन नदियों पर बने बाढ़ के हालात से यातायात रोकना पड़ा है। कल रात से हो रही बारिश की वजह से माचना,सूखी और धार नदिया उफान पर है।इससे नेशनल हाइवे 69 पर भोपाल से बैतूल के बीच यातायात रोकना पड़ा है। यहां सूखी नदी में आई बाढ़ से नदी का रपटा डूब जाने से यातायात बाधित हुआ है। इस बीच भोपाल से बैतूल आ रही कटियार कम्पनी की निजी यात्री बस को बाढ़ के दौरान  रपटा पार करने पर शाहपुर पुलिस ने धारा 184 तहत कार्रवाई की है।

ईधर बैतूल जिले में अभी तक 590.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।

जिले में 14 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 20.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 590.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 444.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 548.8 मिमी, चिचोली में 723.0 मिमी, शाहपुर में 572.2 मिमी, मुलताई में 638.4 मिमी, प्रभातपट्टन में 369.5 मिमी, आमला में 485.0 मिमी, भैंसदेही में 934.8 मिमी, आठनेर में 492.5 मिमी एवं भीमपुर में 698.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।

मकान में लगी आग से सब कुछ जलकर हुआ राख

$
0
0

 

खेड़ीसावलीगढ़ मनोहर अग्रवाल

जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ के इन्द्रा कालोनी स्थित दुर्गा पवार के मकान में 14 अगस्त की मध्य रात्रि अचानक आग लग गयी जिससे मकान में रखा जीवनुपयोगी सभी सामान जलकर राख बन
गया दुर्गा पवार के पुत्र राहुल
ने बताया कि वे मकान जीर्ण शीर्ण होने से किराये के मकान
में रहते थे लेकिन घरेलू सामान पहनने और सोने के कपड़े और पलंग पेटी में रखा लगभग 8 किवटल अनाज
2 खाद्य तेल की केन लकड़ी
का पलंग बर्तन के अलावा 35
हजार नगद भी आग की भेंट
चढ़ गए आग लगने की सूचना
पर बेतुल नगर पालिका से दमकल वाहन 100 डायल
पहुचे जबतक मकान में रखा
सामान सभी धुंधुकर जलकर राख हो गया खेड़ी चौकी प्रभारी श्रीराम माडकर ने घटना स्थल पर पहुचकर मौका पंचनामा बनाकर
कार्यवाही शुरू कर दी है
मकान में आग कैसे लगी है
यह जांच का विषय है

VDO बहनो के हक पर डाका मार रहा था भाई,तो हुआ रजिस्ट्री दफ्तर में हंगामा

$
0
0
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम   बैतूल में रजिस्ट्री आफिस में  एक भाई और उसकी बहनों के बीच जम कर हंगामा हुआ । यहां तक कि बहनों के साथ आये लोगो ने एक दूसरे के साथ हाथापाई भी की।  यहाँ एक वृद्ध अपनी बहनों के हिस्से की जमीन बेच रहा था और बहने इसे बेचने देना नही चाहती थी।वे इसके लिए अड़ गई यहां तक कि विवाद बढ़ा की बहने भाई का रास्ता रोककर रजिस्ट्रार दगतर का दरवाजा रोककर खड़ी हो गयी।
 दरअसल बैतूल के डिप्टी रजिस्ट्रार के आफिस में श्याम यादव नाम का व्यक्ति अपने दो एकड़ खेत को बेचने के लिए रजिस्ट्री करने आया था । रजिस्ट्री की जानकारी उसकी बहिनो और परिजनों को मिली तो वो सब भी रजिस्ट्री आफिस पहुच गए । पहले तो दोनों पक्षो में मौखिक विवाद हुआ और जैसे ही श्याम का भतीजा सुनील उसे रजिस्ट्री के लिए अंदर ले जाने लगा वैसे ही श्याम की 3 बहिने दरवाजा रोक कर खड़ी हो गई । इसके बाद श्याम के भांजे श्याम को पकड़ कर बाहर खींचने लगे और हंगामा शुरू हो गया । दोनों पक्षो में हाथापाई शुरू हो गई और गाली गलौच होने लगी । श्याम की बहिनो का कहना है कि श्याम का भतीजा श्याम को गुमराह करके जमीन की रजिस्ट्री करवा रहा है । इसकी जानकारी श्याम की पत्नी और बेटी को भी नही थी उनसे पूछा भी नही गया । फिलहाल रजिस्ट्री नही हो पाई । श्याम ने कोतवाली में जाकर इसकी शिकायत भी की ।
ये कहते है अब
तुलसा यादव बहन 
उनका भाई परिवार की बिना सहमति के जमीन बेच रहा है जिसका विरोध कर रहे है।
कल्लू यादव( भांजा )
 फोरलेन पर उनके मामा की दो एकड़ जमीन है जिसे वो परिवार की बिना सहमति के बेच रहा है जिससे उनका भी रास्ता बंद हो जाएगा पहले बटवारा किया जाए फिर जमीन बेची जाए।
सतीश धुर्वे
(डिप्टी रजिस्ट्रार बैतूल)
 दोनों पक्षो में बाहर ही विवाद हुआ है अंदर नही आये इसलिए पूरा मामला मेरे नॉलेज में नही है ।

रात में भी फहरता रहा तिरंगा,शिक्षक निलंबित

$
0
0

” *ब्लाक के प्राथमिक शाला मे राष्ट्रीय ध्वज को निर्धारित समय मे नही उतारने के मामले में सहायक आयुक्त की कार्यवाही*

*चिचोली*:- ब्लॉक के नसीराबाद संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला मेघनाथ ढ़ाना मे 15 अगस्त को सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद निर्धारित समय में ध्वज को नीचे नहीं उतारने के मामले में सहायक आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए शाला में पदस्थ शिक्षक छोटेलाल वरकड़े को झंडा आचार संहिता का पालन नहीं करने के मामले मे दोषी पाते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर शिक्षक को बी ई ओ कार्यलय मे अटेच किया है !

नौ घंटे एफआईआर के लिए इंतेजार करती रही रेप पीड़िता,थाने में नही थी महिला एसआई

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम  दिल्ली रेप केस के बाद पूरे देश मे जहां दुष्कर्म की घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेने की प्रक्रिया में तेजी आई है।वही इसे लेकर नया कानून भी बन चुका है।लेकिन एक रेप पीड़िता सिर्फ एफआईआर कराने 9 घंटे तक पुलिस थाने में इंतेजार करती रहे यह शर्मनाक लगता है। मामला बैतूल के सारणी थाने का है जहां एक रेप पीड़िता घंटो एफआईआर का इंतेजार सिर्फ इसलिए करती रही क्योकि थाने में उस समय महिला उप निरीक्षक नही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद इस मामले को लेकर समाजिक संगठनों में रोष है।

एसपी कार्तिकेयन के की संवेदनशील कार्यप्रणाली के बावजूद जिले में दुष्कर्म पीड़िता को घंटो इंतेजार का मामला सारणी थाना इलाके का है। सूत्रों से प्राप्त  जानकारी के मुताबिक एक रेप पीड़िता अपने परिजनों के साथ दोपहर 12 बजे दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुची थी लेकिन 12 से दो से चार और फिर चार से पूरे नौ बजे रात को उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पूरे नौ घंटे के इंतेजार के बाद पीड़िता की रिपोर्ट एसपी श्री कार्तिकेयन के संज्ञान में आने के बाद लिख तो ली गयी लेकिन इस देरी की वजह से परेशान होती रही पीड़िता और उसके परिवार पर जो गुजरी उसे बयान नही किया जा सकता है।
इनका कहना है
रिपोर्ट समय पर लिख ली गयी थी।आज हमने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है।
टी आई सारणी
चूंकि थाना सारणी में।पदस्थ महिला एसआई इटारसी गयी हुई थी।।इसलिए fir में देरी हुई। जैसे ही संज्ञान में आया एसआई भेजकर एफआईआर करवा दी गयी थी।
श्री कार्तिकेयन के एसपी बैतूल

गृह मंत्रालय के मेडल से नवाजे जाएंगे प्रदेश के आठ पुलिस अफसर, शिवकुमार का नाम भी शामिल

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम आपराधिक मामलों में उत्कृष्ट विवेचना करने पर बैतूल में पदस्थ रहे पुलिस इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट विवेचना के लिए मेडल से सम्मानित किया जाएगा। श्री यादव के अलावा प्रदेश के एक एसपी समेत सात अन्य इंस्पेक्टर्स इस सम्मान से नवाजे जाएंगे।

गृह मंत्रालय के अंडर सेकेट्री ने इस आशय का पत्र डीजीपी पुलिस को प्रेषित किया है। पत्र के मुताबिक देश के 18 राज्य के 96 पुलिस अधिकारियों को यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फ़ॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित किया जायेगा। इसके।लिए अंडर सेकेट्री ने 18 राज्यो के डीजीपी,सीबीआई डाएरेक्टर,एनआईए,एन सी बी ,कमिश्नर दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा है।
इधर प्रदेश के आठ पुलिस अधिकारी इस सम्मान से नवाजे जाएंगे। इनमे
अमित सुरेश तोलानी एसपी
इंद्रेश कुमार त्रिपाठी निरीक्षक
शिवकुमार यादव
प्रकाश वास्कले
राकेश तिवारी
कुंवर सिंह मुकाती
कमलेंद्र सिंह कर्चुल
और विनोद सिंह कुशवाह के नाम शामिल है
शिवकुमार को इसलिए नवाजा जाएगा
फिलहाल मंदसौर में पदस्थ शिवकुमार यादव को आमला थाना में।पदस्थ रहते इलाके के।रायसेड़ा में नाबालिग के साथ हुए ग्रुप रेप के।मामले में उत्कृष्ट विवेचना और गिरफ्तारी को लेकर यह मेडल दिया जाएगा। इस मामले।में सेशन कोर्ट एक आरोपी।को फांसी की सजा सुना चुका है।जबकि एक आरोपी के नाबालिग होने के चलते प्रकरण अभी अदालत में है। इस मामले।में हाईकोर्ट फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल चुका है।

रेप पीड़िता से असंवेदनशीलता पर गिरी गाज,अब सुनील लाटा होंगे सारणी टीआई

$
0
0

बैतूल ख़बरम डॉट कॉम 

सारणी में रेप पीड़िता के इंतेजार मामले में एसपी बैतूल श्री कार्तिकेयन के ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही के मामले में सारणी टीआई दादूसिंह टेकाम को सारणी से हटाकर लाइन हाजिर कर है।उनके।स्थान पर कोतवाली से हाल ही में हटाये गए निरीक्षक सुनील लाटा को अब सारणी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसपी श्री कार्तिकेयन ने कल।देर शाम उक्ताशय के आदेश किये है।जिसके बाद निरीक्षक सुनील लाटा ने रात।में ही सारणी थाने में।ज्वाइनिंग दे।दी है। आपको।बता दे कि दादूसिंह टेकाम।ने भी कुछ दिन।पहले ही लाइन से सारणी में आमद।दी थी। दो।दिन।पहले रेप।पीड़िता की एफआईआर में।देरी।के चलते उन पर यह गाज गिरी है।
यह था मामला

 गौरतलब है कि दिल्ली रेप केस के बाद पूरे देश मे जहां दुष्कर्म की घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेने की प्रक्रिया में तेजी आई है।वही इसे लेकर नया कानून भी बन चुका है।लेकिन एक रेप पीड़िता सिर्फ एफआईआर कराने 9 घंटे तक पुलिस थाने में इंतेजार करती रहे यह शर्मनाक लगता है। मामला बैतूल के सारणी थाने का है जहां एक रेप पीड़िता घंटो एफआईआर का इंतेजार सिर्फ इसलिए करती रही क्योकि थाने में उस समय महिला उप निरीक्षक नही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद इस मामले को लेकर समाजिक संगठनों में रोष है।

एसपी कार्तिकेयन के की संवेदनशील कार्यप्रणाली के बावजूद जिले में दुष्कर्म पीड़िता को घंटो इंतेजार का मामला सारणी थाना इलाके का है। सूत्रों से प्राप्त  जानकारी के मुताबिक एक रेप पीड़िता अपने परिजनों के साथ दोपहर 12 बजे दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुची थी लेकिन 12 से दो से चार और फिर चार से पूरे नौ बजे रात को उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पूरे नौ घंटे के इंतेजार के बाद पीड़िता की रिपोर्ट एसपी श्री कार्तिकेयन के संज्ञान में आने के बाद लिख तो ली गयी लेकिन इस देरी की वजह से परेशान होती रही पीड़िता और उसके परिवार पर जो गुजरी उसे बयान नही किया जा सकता है।
इन्होंने कल कहा था
रिपोर्ट समय पर लिख ली गयी थी।आज हमने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है।
श्री दादूसिंह टेकाम
चूंकि थाना सारणी में।पदस्थ महिला एसआई इटारसी गयी हुई थी।।इसलिए fir में देरी हुई। जैसे ही संज्ञान में आया एसआई भेजकर एफआईआर करवा दी गयी थी। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है।
श्री कार्तिकेयन के एसपी बैतूल

ट्रेन से चोरी हुई 7 साल की बालिका, नींद में थी माँ, सहयात्री लेकर भागा

$
0
0
आमला दुर्गा जौंजारे— बच्चा चोरी की अफवाह के बीच पेंचव्हेली पैसेंजर ट्रेन से एक सात वर्षीय बालिका के चोरी हो जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन पर घटी।जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना आमला में एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़ित सनलाल यादव के मुताबिक वह अपनी पत्नी संवती के साथ बुधनी से मजदूरी कर जुन्नारदेव लौट रहा था।जहां से उसे थाना उम्मरेठ के गांव कलमुंडी जाना था। यात्रा के दौरान उसकी पहचान एक सहयात्री से हुई।जिसकी गोद मे उसने अपनी बेटी रविता को दे दिया था। प्यास लगने पर वह रात में आमला रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरा ।उस दौरान उसकी पत्नी सोई हुई थी।जब वह पानी लेकर वापस ट्रेन में पहुचा तो उसकी बेटी और सहयात्री गायब थे। पास बैठे लोगों से पूछने पर बताया गया कि सहयात्री जिसकी गोद मे बच्ची थी वह आमला रेलवे स्टेशन पर लेकर उतर गया।
 बालिका की माँ संवती के मुताबिक उसके चार बच्चे है। वह छोटी बेटी को लेकर घर लौट रहे थे।घटना जब हुई वह नींद में थी। 15 अगस्त को हुई इस वारदात के बाद आज पीड़ित परिवार ने आमला पहुचकर मामले के एफआईआर कराई है। बालिका लाल फ्रॉक,  पीला रंग का  सलेक्स पहने है।जबकी उसके बाल बेेबी कट कटे हुुुए है।

दिल्ली की ओर जाने वाला रेल यातायात बाधित,कई एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गयी,ये है वजह👇

$
0
0
बैतूल -ख़बरम डॉट कॉम– चेन्नई से नई दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है। नागपुर के पास ओएचई केबल टूटने से अप ट्रेक का रेल यातायात रोक दिया गया है। जिससे  कई एक्सप्रेस ट्रेन अलग अलग रेल स्टेशनों पर रोकी गयी है।
रेल सूत्रों के मुताबिक गोधनी से कलमेश्वर के बीच अप ट्रेक पर  ओएचई टूटने की घटना के बाद दिल्ली की तरफ जाने वाला रेल यातायात रोकना पड़ा है।करीब 6 बजे हुई इस घटना के बाद बीते ढाई घंटे से रेल यातायात बाधित है। बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के गुजरने के बाद यह हादसा हुआ। टूटे ओएचई केबल  की वजह नागपुर– इंदौर,पटना एक्सप्रेस,केरला एक्सप्रेस,राजधानी एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन अलग अलग स्टेशन पर रोकी गयी है।
इधर रेल प्रशासन ने ओएचई केबल के सुधार कार्य के लिए नागपुर और पांढुर्ना से टावर वैगन सुधार कार्य के लिए मौके पर भेजा है। बताया जा रहा है कि अगर इस सुधार में देरी होती है तो रेल प्रशासन डाउन ट्रेक से दिल्ली की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियों को निकाल सकता है।

VDO नंगे पैर बच्चों से लगवा दी दौड़, बोले विधायकजी–नंगे पैर दौड़ने से होते है पैर मजबूत

$
0
0
बैतूल ख़बरम डॉट कॉम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आज बैतूल में जिला प्रशासन के सरकारी आयोजन में स्कूली बच्चों से नंगे पैर दौड़ लगवा दी गयी। दो किलोमीटर की इस सद्भावना दौड़ के लिए नाकाफी इन्तेजामो के बीच बच्चे परेशान होते रहे और आयोजक बेपरवाह बने रहे। हद तो तब हो गयी जब कांग्रेस के विधायक इस लापरवाही पर सफाई देते रहे कि नंगे पैर दौड़ने से पैरों की ताकत बढ़ती है। जबकि कलेक्टर का कहना है कि बच्चे कैसे दौड़ना चाहते है।उन्ही से पूछना पड़ेगा।
दरअसल।15 साल बाद सत्ता में वापस हुई कांग्रेस सरकार जहां पूरे प्रदेश की जनता के सामने अपनी अच्छी छवि बनाने में जुटी हुई है ।
जिसका ताजा उदहारण बैतुल जिले में देखने को मिला यहाँ पूर्व प्रधान मंत्री स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस पर मप्र शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सद्भावना दौड़ में जिला प्रशासन ने बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के आधा सैकड़ा स्कुली बच्चो को कंकड़ भरे रास्ते पर तकरीबन दो किलोमीटर तक
नंगे पैर दौड़ लगवा दी।  इस दौड़ में आदिवासी विभाग,और शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चे शामिल हुए थे।सबसे बड़ी आश्चर्य की बात ये रही कि इस पूरे आयोजन के दौरान पूरा प्रशासनिक महकमा सूट बूट में नजर आया। दौड़ के आयोजन के चलते नंगे पैर दौड़ में शामिल हुए कुछ बच्चो के पैरों में मामूली चोट भी आई।जब इस मामले में जिला कलेक्टर से ओर स्थास्नीय विधायक से बात की गई तो वे बेतुके जवाब देते नजर आए। कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि बच्चे कैसे दौड़ना चाहते है।उनसे ही पूछना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेक का अलग से सेटअप की कमी पूरी करने का प्रयास करेंगे। जबकि विधायक निलय डागा इस पर अपनी अलग थ्योरी देते नजर आए। उनका कहना था कि दौड़ के लिए जूते जरूरी नही।ये तो बाद में आये है।नंगे पैर दौड़ने से पैर की ताकत बढ़ती है। जबकि बच्चों का कहना था कि उनके पैरों में नंगे पैर दौड़ने से गिट्टियां गड गयी।उन्हें सिर्फ रैली में पहुचने कहा गया था। दौड़ का बताते तो वे जूते पहनकर आते। इससे साफ है कि स्कूली बच्चों को या तो स्कुलो में।बताया नही गया कि उन्हें दौड़ में दौड़ना है।यही वजह है कि अधिकांश बच्चे चप्पल पहनकर पहुचे थे। यही वजह है कि दौड के समय उन्हें चप्पलें हाथों में उठाकर दौड़ना पड़ा।कई बच्चों के तो नंगे पैर दौड़ने की वजह से पैर छिल गए।

चिलम टेकरी ग्राम में बरपा बीमारी का कहर, स्वास्थय विभाग को नही है जानकारी

$
0
0

 

झोलाछाप डॉक्टर काट रहे चांदी

मनोज मिश्रा सचिन शुक्ला 

शाहपुर -ब्लॉक मुख्यालय से सटे पहावाडी ग्राम पंचायत के ग्राम चिलम टेकरी में इन दिनों मौसमी बीमारियों का कहर देखा जा रहा है आलम यह है कि 25 से 30 घरों की बस्ती मैं हर घर में एक न एक मरीज उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित है पिछले दो सप्ताहों से बीमारी की जद में आए आदिवासी ग्रामीणों की कोई भी सुध प्रबंधन ने अभी तक नहीं ली है ग्राम के शिव शंकर आदिवासी ने बताया कि वह पिछले 1 सप्ताह से दस्त से पीड़ित है वही ग्राम के बलवंत आदिवासी कन्हैया आदिवासी ,जानवी, सुनील कावरे, मोहित ,कुलदीप अरूणा धुर्वे ,कमल धुर्वे ,दीपक उईके, बलदेव , रूबी उईके ज्योति उईके सहित अन्य ग्रामीण उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित है ।

झोलाछाप डॉक्टर गांव में काट रहे चांदी

चिलम टेकरी गांव में मौसमी बीमारी के चलते हर घर में मरीजों की संख्या एक या दो बनी हुई है वहीं क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर प्रतिदिन ग्राम में पहुंचकर इलाज के नाम पर जमकर चांदी काट रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है जिसके चलते ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हो गए हैं ग्रामीण मरीजों ने बताया कि वे उपचार के लिए शाहपुर ,भौरा एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर है इसके बाद भी उन्हें बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण खटिया पकड़ कर बीमारी से लड़ते दिख रहे हैं ।

स्वास्थ्य विभाग को नहीं है खबर

चिलम टेकरी ग्राम में पिछले 15 दिनों से मौसमी बीमारी का कहर बरप रहा है वही ब्लॉक मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं है मुख्यालय से सटे पहावाड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिलम टेकरी मे पिछले 15 दिनों मौसमी बीमारियों की चपेट में ग्रामीण जकड़े हुए हैं। वहीं आश्चर्य की बात यह है कि वही मैदानी अमले एवं ब्लाक मुख्यालय के स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी है वही मीडिया द्वारा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर एनके चौधरी को सूचना दिए जाने के बाद उनके द्वारा देखे जाने की बात कही जा रही है चिलम टेकरी ग्राम में हर ग्रामीण आदिवासी परिवार बीमारी से जूझ रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग अब तक मूक दर्शक बना हुआ है ।

इनका क्या कहना

मैं अभी बैतूल मीटिंग में आया हुआ हूं चिलम टेकरी ग्राम में बीमारी की जानकारी आपके द्वारा बतलाई जा रही है जिसे दिखवाता हूं ।

डॉक्टर एनके चौधरी बीएमओ शाहपुर

असर–स्वास्थ्य विभाग ने भेजी चिरमा टेकड़ी टीम, 21 बीमारों का किया ईलाज

$
0
0

मनोज मिश्रा सचिन शुक्ला

शाहपुर। खबरम का असर एक बार फिर देखने में आया है शाहपुर के चिरमाटेकरी ग्राम में मौसमी बीमारी ने बरपाया कहर समाचार के जारी होते ही स्वास्थ्य प्रबंधन ने ग्राम में आनन-फानन में आशा कार्यकर्ता एनएएम को भेजकर ग्रामीणों की सुध ली एवं मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीसीएम यादव ने बताया कि ग्राम में 21 मरीजों को उपचार दिया गया गुरुवार बीएमओ के निर्देशन में एक टीम ग्राम में जाएगी।।  बीएमओ श्री एनके चौधरी ने ख़बरम को बताया कि मौसमी बीमारी केे कारण ऐसे हालात बने है जिस पर जल्द काबू कर लिया  जाएगा।।  चूंकि बीमारी बुुखार एक।  दूसरे से संक्रमण से फैलता है। इसलिए

विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। आपको बता दे कि शाहपुर से महज तीन किलोमीटर दूर इस गांव में फैले वायरल फीवर से 40 घर की इस बस्ती में हर घर मे मरीज पड़े है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से करीब होने के बावजूद यहाँ अब तक मदद नही पहुच सकी थी। ख़बरम डॉट कॉम की सूचना और समाचार के बाद बीएमओ ने तुरंत गांव के।लिए टीम रवाना की है।


 

Viewing all 3671 articles
Browse latest View live