बैतूल ( ख़बरम डॉट कॉम) समाधान ऑन लाइन में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर एक बार फिर मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत बैतूल की पीठ थपथपाई है। आज देर शाम हुई समाधान आन लाइन की वीसी में जिला एक बार फिर अव्वल आया है। प्रदेश के टॉप टेन जिलो में बैतूल को इसके साथ ही एक बार फिर जगह मिली है। अबके समाधान ऑन लाइन के बेहतर क्रियान्वयन में प्रभात पट्टन जनपद के सीईओ श्री गिरिराज शर्मा और आमला सीईओ प्रवीण इवने को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहना मिली है। आज खुद इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीसी में मौजूद थे। उन्होने बैतूल में हुए समाधान के कार्यो की सराहना की।
गौरतलब है कि इससे पूर्व घोड़ाडोंगरी सीईओ दानिश खान को समाधान आन लाइन में बेहतर काम करने के लिए सराहा जा चुका है। जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि तीन बार समाधान आन लाइन की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पूरे प्रदेश में बैतूल जिलो के कार्यो को न केवल मान्यता मिली है बल्कि कार्यो में उत्कृष्टता होने की वजह से बेस्ट परफॉर्मर के रुप मे सराहा गया है। इसे जिला पंचायत सीईओ सुश्री शीला दाहिमा के बेहतर टीम वर्क के रूप में भी देखा जा रहा है।
आपको बता दे कि समाधान ऑन लाइन में आम जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याए दर्ज की जाती है जिनका समयावधि में निराकरण किया जाना होता है। कार्यक्रम के तहत
मध्यप्रदेश शासन सुशासन के लक्ष्य को पाने के लिए कृत संकल्पित हैं | इस हेतु शासन द्वारा कई नवाचार किये गए हैं | इसी कड़ी मैं लोकोन्मुखी एवं उत्तरदाई शासन हेतु जन शिकायत पोर्टल का निर्माण किया गया हैं | इसके माध्यम से आम नागरिक ऑनलाइन एवं डाक पत्र के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है | इस प्रणाली के माध्यम से विभिन्न शिकायतों का पारदर्शी तरीके से निराकरण होता है | इस हेतु सतत निगरानी की जाती है |