घोड़ाडोंगरी (सचिन अग्रवाल) नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुँची जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं को देख कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस प्रयोगशाला को जिले की सबसे बेहतरीन प्रयोगशालाओं में से एक बताया | जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा जनपद सीईओ दानिश अहमद खान बीईओ आर जी गाजरे कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुँचें जहा पर संस्था के प्राचार्य विवेक तिवारी ने सीईओ मैडम को स्कूल की गतिविधि से रूबरू कराया |
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीला दाहिमा ने प्रयोगशाला एवं स्कूली छात्राओं से बातचीत की एवम् उन्होंने स्कूल परिसर का भ्रमण भी किया स्कूल परिसर की साफ सफाई व्यवस्थित संचालन तथा छात्राओं की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए मैनेजमेंट सिस्टम की प्रशंसा की | छात्राओं से चर्चा के दौरान छात्राओं द्वारा जिला पंचायत सीईओ को बताया गया कि यहां पर अध्ययन कक्षों का अभाव है जिसके कारण उन्हें बैठने में समस्या का सामना करना पड़ता है इस पर सीईओ ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनके स्तर पर कच्ची स्वीकृति आवश्यक कार्रवाई की जाएगी छात्राओं द्वारा सीईओ मैडम को रोकने का आग्रह भी किया गया जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने कहां अगली बार वह ज्यादा समय लेकर आएंगी और बच्चों से विस्तृत चर्चा करेंगे
*क्या खासियत है प्रयोगशाला की*
नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 6 महीने में तैयार हुई प्रयोगशाला का व्यवस्थिकरण इस तरह किया गया है जो बच्चों के लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है और बच्चे इसमें आसानी से अपना प्रयोग पूर्ण कर रहे हैं | स्कूल की रसायन प्रयोगशाला में छात्राओं के लिए दो प्रकार सेल्फ बनाई गई है एक व्यक्तिगत सेल्फ दूसरी सार्वजनिक सेल्फ जिसमें रखी बाटलों के उपर नंबरीग कर उनमें भरे हुए अभिकर्मक के नाम एवं उनके सूत्र लिखे हुए हैं इन सभी की जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित की गई है जिससे छात्राओं को अम्लो को पहचानने में किसी तरह की कोई परेशानी नां हो इसी तरह भौतिक प्रयोगशाला में भी उपकरणों के समक्ष ही उनके नामांकित चित्र बनाए गए हैं जिससे छात्राओं को उन्हें उपयोग करने में आसानी होती है प्रयोगशाला की खास बात यह है कि प्रयोगशाला मे हर एक सामग्री क्वालिटी से परिपूर्ण है |
क्या कहते हैं प्राचार्य
प्रयोगशाला के संदर्भ में संस्था के प्राचार्य विवेक तिवारी का कहना है कि यह शाला जनजाति विभाग द्वारा संचालित है एवं शासन द्वारा साला संचालन के लिए दिए गए निर्देश एवं उपलब्ध कराए गए बजट तथा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है
↧
इसे देखकर मैडम के मुंह से निकला–वाह!
↧